About
पूर्व ONE मिडलवेट वर्ल्ड चैंपियन विटाली बिगडैश की हर बाउट रोमांचक रही है। ONE चैंपियनशिप में डेब्यू करते हुए उन्होंने इगोर स्विरिड को TKO के जरिए हराया। उस बाउट को ONE इतिहास की सबसे तगड़ी बाउट का दर्जा प्राप्त है। इस अपराजित रहे रूसी एथलीट ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इगोर को दूसरे राउंड में ढेर करते हुए बेल्ट अपने नाम की। उन्हें इसके लिए कई ‘बाउट ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड भी मिले।
विटाली बिगडैश को एक शहर से दूसरे शहर जाकर रहना पड़ा क्योंकि उनके पिता आर्मी ऑफिसर थे। क्योकुशिन कराटे की वजह से उनकी जिंदगी में स्थिरता आई। शुरुआत में फिटनेस से जुड़े कारणों से उन्होंने कराटे सीखा लेकिन बाद में विटाली कई सारे कम्पीटिशन जीते।
कुछ समय बाद उन्होंने मॉय थाई का रूख किया और अख्मत फाइट टीम को जॉइन कर लिया। कराटे की तरह ही केज में भी उन्होंने अपनी बादशाहत साबित की। बिगडैश ने अगस्त 2014 में प्रोफेशनल डेब्यू किया। स्ट्राइकिंग के लिए मशहूर विटाली ने उस फाइट को आर्मबार सबमिशन मूव के जरिए जीता। अपने अच्छे प्रदर्शन की वजह से वो ONE चैंपियनशिप के ग्लोबल स्टेज तक पहुंचे और एक इंटरनेशनल स्टार बने।