About
हायरबिन मे पढ़ाई के लिए आने के बाद WMMAA चैंपियन फैन रोंग को साल 2009 में पहली बार मार्शल आर्ट्स के बारे में पता चला था। एक दोस्त ने उन्हें Longyun MMA में साथ चलने को कहा और अपने हेड कोच जिआंग लोंग युन से मिलवाया।
बड़े, तगड़े और अच्छी एथलेटिक क्षमता वाले फैन रोंग को जब शानदार तकनीक से जिआंग ने आसानी से हराया तो वो मार्शल आर्ट्स से बहुत प्रभावित हो उठे। कुछ साल ट्रेनिंग करने और अपने दोस्तों को टूर्नामेंट्स में भाग लेने के लिए बाहर जाते देखने से रोंग के मन में भी प्रोफेशनल एथलीट बनने की इच्छा जागृत हुई।
चाहे उन्हें प्रोफेशनल डेब्यू मैच में हार मिली हो, लेकिन चीन में फैन ने लगातार 11 मैचों में जीत दर्ज कर ONE Championship रोस्टर में जगह बनाई। अब ग्लोबल स्टेज के मिडलवेट डिविजन पर छाने को तैयार हैं और उनका लक्ष्य वर्ल्ड चैंपियन बनने का है और इस दौरान वो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं।