ONE Friday Fights 1 – सभी फाइट्स के रिजल्ट्स और हाइलाइट्स

NongO Alaverdi Staredown 1920X1080

ONE Championship का आखिरकार थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के आइकॉनिक लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में डेब्यू हुआ।

आज दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा ONE Friday Fights 1 का आयोजन मशहूर एरीना में किया गया, जिसके कार्ड में मॉय थाई और MMA फाइट्स शामिल रहीं।

मेन इवेंट में लंबे समय से ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन नोंग-ओ गैयानघादाओ अपनी बेल्ट को रूसी नॉकआउट आर्टिस्ट और #2 रैंक के कंटेंडर अलावेर्दी रामज़ानोव के खिलाफ डिफेंड करते हुए नजर आए।

इसके अलावा पूर्व ONE स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन प्राजनचाई पीके.साइन्चाई ने सर्कल में वापसी कर 2-डिविजन Lumpinee Stadium वर्ल्ड चैंपियन कोमपेट सिटसारावटसुएर का सामना किया।

आप मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।

मेन कार्ड


बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप
नोंग-ओ हामा ने अलावेर्दी “बेबीफ़ेस किलर” रामज़ानोव को नॉकआउट (ko) से हराया - तीसरे राउंड के 2:14 मिनट में
स्ट्रॉवेट मॉय थाई
प्राजनचाई पीके.साइन्चाई ने कोमपेट सिटसारावटसुएर को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
एटमवेट मॉय थाई
खुनसुएकलैक बूमदेक्सेन ने पेटबनराई सिंघा माविन को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैच वेट (151 LBS) मॉय थाई
कोमावट एफए.ग्रुप ने सैनसिरी पेट पोर.टोर.ओर को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
फ्लाइवेट मॉय थाई
सोनराक फेयरटेक्स ने टाई सोर.जोर.पिएकउथाई को बहुमत निर्णय से हराया
कैच वेट (112 LBS) मॉय थाई
सागेंगार्म जित्मुआंगनोन ने सुआयाई चोर.हापयाक को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 2:47 मिनट में
कैच वेट (140 LBS) मॉय थाई
सेकसन “द मैन हू यील्ड्स टू नो वन” ओर क्वानमुआंग ने टायसन “जॉन वेन नोई” हैरिसन को विभाजित निर्णय से हराया
लाइटवेट
रिचर्ड “द वुल्फ” गॉडोय ने एलेक्सी ल्यापुनोव को विभाजित निर्णय से हराया
कैच वेट (147 LBS) मॉय थाई
मुआंगथाई “एल्बो ज़ोम्बी” पीके साइन्चाई ने मावलद टुपिएव को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैच वेट (177 LBS) मॉय थाई
जोश हिल ने कीवन सोलेमानी को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
फ्लाइवेट
कोल्टन “द मॉन्स्टर” किएलबासा ने अकिहिरो “सुपरजैप” फुजिसावा को सबमिशन (रीयर-नेकेड चोक) से हराया - पहले राउंड के 0:57 मिनट में
फ्लाइवेट मॉय थाई
मोहम्मद सादेघी ने एंजेलॉस “द बुलेट” गियाकूमिस को सर्वसम्मत निर्णय से हराया

न्यूज़ में और

Superlek DanialWilliams Faceoff 1920X1280
Yodkritsada Theptaksin Faceoff ONEFightNight10 1920 1280
Superlek Kiatmoo9 Daniel Puertas ONE Fight Night 6
Danial Williams
Itsuki Hirata Makes Weight
Jackie Buntan Ekaterina Vandaryeva
ONE Fight Night 8: Superlek vs. Williams
Rodtang Jitmuangnon Danial Williams ONE on TNT I
Ryogo Takahashi Oh Ho Taek ONE on Prime Video 2
Zhang Peimian Jonathan Di Bella ONE162 1920X1280 14
Jimmy Vienot Niclas Larsen ONE 162
Zebaztian Kadestam Iuri Lapicus ONE on Prime Video 1 1920X1280 1