सबमिशन ग्रैपलिंग
ONE 156: Eersel vs. Sadikovic – सभी फाइट्स के रिजल्ट्स और हाइलाइट्स
आज दिग्गज वर्ल्ड चैंपियन की किस्मत का फैसला हुआ, नई चैंपियन ने इतिहास रचा और एक नए ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर का नाम सामने आया।
दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा सिंगापुर इंडोर स्टेडियम से ONE 156: Eersel vs. Sadikovic का लाइव प्रसारण किया गया, जिसके 15 बाउट वाले कार्ड में धमाकेदार एक्शन देखने को मिला।
मेन इवेंट मुकाबले में ONE लाइटवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन रेगिअन इरसल अपने खिताब को जर्मन चैलेंजर आरियन सादिकोविच के खिलाफ बचाने उतरे।
फिलीपीना-अमेरिकी स्टार जैकी बुंटान की टक्कर 17 वर्षीय स्वीडिश एथलीट स्मिला संडेल से हुई, जो कि एक धमाकेदार फाइट साबित हुई।
इसके अलावा #1 रैंक के कंटेंडर बोकांग मासूनयाने का सामना #2 रैंक के जैरेड ब्रूक्स से ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल एलिमिनेटर मुकाबले में हुआ।
आप मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।
मेन कार्ड
लाइटवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप
रेगिअन “द इम्मोर्टल” इरसल ने आरियन “गेम ओवर” सादिकोविच को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप
स्मिला “द हरिकेन” संडेल ने जैकी बुंटान को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
कैच वेट (58.1KG)
जैरेड “द मंकी गॉड” ब्रूक्स ने बोकांग “लिटल जायंट” मासूनयाने को सबमिशन (रीयर-नेकेड चोक) से हराया - पहले राउंड के 4:39 मिनट में
बेंटमवेट मॉय थाई
लियाम “हिटमैन” हैरिसन ने मुआंगथाई “एल्बो ज़ोम्बी” पीके.साइन्चाई को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - पहले राउंड के 2:19 मिनट में
बेंटमवेट
“डबल हार्ट्स” सोंग मिन जोंग ने “द घोस्ट” चेन रुई को सबमिशन (रीयर-नेकेड चोक) से हराया - दूसरे राउंड के 4:26 मिनट में
स्ट्रॉवेट
“मिनी टी ” डेनियल विलियम्स ने नामिकी कावाहारा को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
लीड कार्ड
स्ट्रॉवेट
गुस्तावो “एल ग्लैडीएडर” बलार्ट ने योसूके “द निंजा” सारूटा को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग
आंद्रेई “मिस्टर KO” स्टोइका ने जियानिस “हरक्यूलिस” स्टोफोरीडिस को बहुमत निर्णय से हराया
एटमवेट मॉय थाई
अनीसा “C18” मेक्सेन ने मैरी “स्नो लैपर्ड” रूमेट को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
फ्लाइवेट
विंडसन रामोस ने “डायनामिक” वू सुंग हूं को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
स्ट्रॉवेट
डयाने “डे मॉन्स्टर” कार्डोसो ने अयाका “ज़ोम्बी” मियूरा को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 0:56 मिनट में
लाइटवेट
अब्राओ “बैम्बाओ” अमोरिम ने “क्रेज़ी डॉग” डे सुंग पार्क को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 1:20 मिनट में
वेल्टरवेट
“कैमेलिया” जिन टे हो ने अगिलान “एलीगेटर” थानी को सबमिशन (किमुरा) से हराया - पहले राउंड के 2:23 मिनट में
कैच वेट (65KG) सबमिशन ग्रैपलिंग
माइकी “डार्थ रिगाटोनी” मुसुमेची ने मासाकाजू “अशिकन-जुडन” इमानारी को सबमिशन (रीयर-नेकेड चोक) से हराया - पहले राउंड के 4:09 मिनट में
फेदरवेट
किआनू सूबा ने जेम्स यांग को सर्वसम्मत निर्णय से हराया