About
रिच फ्रैंकलिन की ONE Warrior Series के सबसे प्रतिभाशाली एथलीट्स में से एक रहे डे सुंग पार्क अब ONE Championship रोस्टर पर छाने को तैयार हैं। उन्हें फ्रीस्टाइल रेसलिंग में भी काफी अनुभव हासिल है।
कोरिया में मिलिट्री में कार्यरत रहे पार्क अपने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स करियर को बेहद गंभीरता से लेते हैं और सियोल में स्थित MOB Traning Center में पूर्व ONE एथलीट बे योंग क्वोन की निगरानी में ट्रेनिंग करते हैं। साल 2013 में अपने प्रोफेशनल डेब्यू के बाद पार्क कई यादगार जीत दर्ज करते हुए सबसे दिलचस्प एथलीट्स में से एक बन चुके हैं।
इसी प्रदर्शन के दमपर उन्हें रिच फ्रैंकलिन की ONE Warrior Series के पहले सीजन में परफॉर्म करने का मौका मिला। वहां एटो कीमिहिरो को पहले राउंड में तकनीकी नॉकआउट से हराने के बाद उन्हें ONE Championship रोस्टर में जगह मिली। मेन रोस्टर डेब्यू मैच में उनका प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार शानदार रहा और फिलीपीनो सुपरस्टार ट्रेस्टल टैन के खिलाफ सर्वसम्मत निर्णय से जीत दर्ज की।