About
KOTC लाइट वेल्टरवेट चैंपियन लोवेन टायनानेस अमेरिका के हवाई राज्य से आते हैं और उन्हें मार्शल आर्टिस्ट बनने की प्रेरणा अपने पिता से मिली, जो खुद प्रोफेशनल हेवीवेट एथलीट हुआ करते थे। पिता के कहने पर उन्होंने हाई स्कूल की पढ़ाई के दौरान बॉक्सिंग और रेसलिंग भी सीखनी शुरू की, जहां उन्हें काफी सफलता मिली और स्टेट चैंपियन भी बने। साल 2011 में टायनानेस ने अपना प्रोफेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स डेब्यू किया।
अगले ही मैच के लिए टायनानेस फिलीपींस आए और देश के टॉप लाइटवेट कंटेंडर एडुअर्ड फोलायंग को चुनौती दी। उन्हें पहले राउंड में TKO से जीत मिली और कई बार उन्हें नॉकडाउन भी किया, इस लम्हें को देख क्राउड शांत पड़ चुका था। उस जीत से उन्होंने ONE Championship के अधिकारियों को प्रभावित किया और अब लाइटवेट डिविजन के टॉप स्टार्स में से एक बन चुके हैं।
King of the Cage चैंपियनशिप जीतने के अलावा टायनानेस को युसिले कोलोसा, फिलिपे एनोमोटो और Legend FC लाइटवेट चैंपियन कोजी एंडो के खिलाफ जीत भी मिल चुकी है। उन्हें अक्सर सर्फिंग करते और चैरिटी संस्थाओं के साथ बच्चों की मदद करते भी देखा जाता है।