करीबी मुकाबले में डे सुंग पार्क ने अमीर खान को हराया

Amir Khan Dae Sung Park ONE Collision Course 1920X1280 20

ONE: COLLISION COURSE II में “क्रेज़ी डॉग” डे सुंग पार्क का सामना सिंगापुर के नॉकआउट आर्टिस्ट अमीर खान से हुआ। बेहद करीबी मुकाबले के अंत में दक्षिण कोरियाई एथलीट जीत दर्ज करने में सफल रहे।

पार्क की ग्रैपलिंग स्किल्स जजों को प्रभावित करने में सफल रहीं और इसी कारण उन्हें लाइटवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मैच में विभाजित निर्णय से जीत मिली।

Amir Khan Dae Sung Park ONE Collision Course 1920X1280 27.jpg

शुरुआती राउंड में खान ने आक्रामक रुख अपनाया, दक्षिण कोरियाई स्टार के मूव्स को परखा और मौका मिलते ही जैब और राइट हैंड लगाया। Evolve टीम के स्टार ने पार्क को राइट किक से भी क्षति पहुंचाई, लेकिन इसी किक के कारण “क्रेज़ी डॉग” को टेकडाउन लगाने का मौका मिला। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी के दोनों पैरों को जकड़ा और उन्हें मैट पर गिराया।

खान स्टैंड-अप गेम में वापस आने में सफल रहे, लेकिन पार्क ने तुरंत दोबारा टेकडाउन लगाया और नॉर्थ-साउथ पोजिशन प्राप्त की। सियोल निवासी एथलीट ने सिर पर कुछ नी स्ट्राइक्स लगाने की कोशिश की, लेकिन उनका ये मूव ज्यादा कारगर साबित नहीं हुआ। खान एक बार फिर स्टैंड-अप गेम में आने में सफल रहे।

Amir Khan Dae Sung Park ONE Collision Course 1920X1280 24.jpg

दूसरे राउंड में खान ने एक बार फिर शुरुआती बढ़त हासिल की। उन्होंने “क्रेज़ी डॉग” को बैकफुट पर धकेलते हुए जैब और राइट किक लगाई और उसके बाद साउथपॉ स्टार की लीड लेग को निशाना बनाया। पार्क काउंटर अटैक करने पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे थे लेकिन जब उन्होंने राइट हैंड से बचते हुए टेकडाउन लगाया तो स्थिति बदली हुई नजर आई।

पार्क ने गार्ड पोजिशन में रहते हुए कुछ पंच लगाए, दूसरी ओर खान भी शानदार तरीके से खुद को डिफेंड कर रहे थे। डे सुंग खुद को मिले मौके का फायदा उठा पाते, इससे पहले ही Evolve के स्टार स्टैंड-अप गेम में वापस आए।

दूसरे राउंड के अंतिम क्षणों में 26 वर्षीय नॉकआउट आर्टिस्ट ने जैब लगाने की कोशिश की जो सही जगह पर लैंड नहीं हो पाया।

Amir Khan Dae Sung Park ONE Collision Course 1920X1280 25.jpg

तीसरे राउंड में भी खान की रणनीति पहले जैसी रही। उन्होंने पार्क के चेहरे पर जैब लगाया, बॉडी और सिर पर राइट किक लगाई। “क्रेज़ी डॉग” ने अटैक के बदले अटैक की रणनीति ना अपनाकर सिंगल-लेग टेकडाउन लगाने का प्रयास किया।

होमटाउन हीरो समय रहते स्टैंड-अप गेम में वापस आए, वहीं पार्क धैर्य से काम लेते हुए उन्हें एक बार फिर मैट पर गिराने की फिराक में थे।

खान एक बार फिर अपने पैरों पर खड़े हुए, लेकिन समय उनका साथ नहीं दे रहा था। अंतिम क्षणों में उन्होंने जैब-क्रॉस लगाया और मैच का परिणाम अब जजों के हाथ में था।

Amir Khan Dae Sung Park ONE Collision Course 1920X1280 28.jpg

3 में से 2 जजों ने पार्क के पक्ष में फैसला सुनाया, जिनका रिकॉर्ड अब 11-2 (1 नो कॉन्टेस्ट) और ONE रिकॉर्ड 4-0 का हो गया है।

ये भी पढ़ें: ONE: COLLISION COURSE II – रिजल्ट्स और हाइलाइट्स, युसुपोव vs सना

न्यूज़ में और

Arjan Bhullar and Bret Hart
Kwon Won Il Mark Abelardo ONE163 1920X1280 55
Superbon Singha Mawynn Chingiz Allazov ONE Fight Night 6 1920X1280 15
Milena Sakumoto Bianca Basilio ONE163 1920X1280 21
Liam Harrison entering the circle
Marat Grigorian Tayfun Ozcan ONE on Prime Video 2 1920X1280 86
Amber Kitchen Jackie Buntan ONE on Prime Video 5 1920X1280 21
Kulabdam Sor Jor Piek Uthai Ilyas Musaev ONE Friday Fights 19 50
Kulabdam IlyasMusaev 1920X1280
Superbon Singha Mawynn Marat Grigorian ONE X 1920X1280 22
Roman Kryklia Guto Inocente ONE161 1920X1280 7
Leandro Issa Artem Belakh ONE162 1920X1280 36