आंग ला न संग को नॉकआउट कर वर्ल्ड टाइटल शॉट हासिल करना अटाईडिस का लक्ष्य

Brazilian MMA fighter Leandro Ataides throws a superman punch

लिएंड्रो “वुल्फ़” अटाईडिस काफी समय से पूर्व 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन आंग ला “द बर्मीज़ पाइथन” न संग के खिलाफ मैच की मांग करते आ रहे थे।

ब्राजीलियाई स्टार की ये इच्छा अब शुक्रवार, 30 जुलाई को क्लोज़्ड़ डोर इवेंट ONE: BATTLEGROUND में पूरी होने वाली है, जहां दोनों का मिडलवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स बाउट में आमना-सामना होगा।

म्यांमार के हीरो अब डिविजन के चैंपियन नहीं हैं, इसका मतलब ये नहीं कि वो कमजोर पड़ चुके हैं। वहीं एक जीत “वुल्फ़” को #1 रैंक का कंटेंडर बना सकती है।

अटाईडिस ने कहा, “ये मैच मेरे लिए दिलचस्प होगा। मेरा सामना उनसे 3 साल पहले होने वाला था, अब जाकर मुझे ये फाइट मिली है।”

“चाहे मैच में कोई टाइटल दांव पर नहीं लगा है, लेकिन उनके खिलाफ मैच को लेकर उत्साहित हूं। वो अपने देश के लिए एक महान मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट हैं और मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं।”

इस समय पिछले साल आंग ला न संग लाइट हेवीवेट और मिडलवेट चैंपियन हुआ करते थे।

मगर रीनियर “द डच नाइट” डी रिडर के खिलाफ लगातार 2 हार के बाद अब Sanford MMA टीम के स्टार बिना बेल्ट के सर्कल में एंट्री लेंगे।

पिछले मैचों में अपने प्रतिद्वंदी के खराब प्रदर्शन के बाद भी “वुल्फ़” मानते हैं कि आंग ला न संग कमजोर नहीं पड़े हैं और अब जीत के लिए पहले से भी ज्यादा प्रतिबद्ध होंगे।

अटाईडिस ने कहा, “चैंपियनशिप हारने के बाद वो जरूर खुद से गुस्सा होंगे।”

“वो एक अच्छे फाइटर हैं और अच्छे बैकग्राउंड से आते हैं। मुझे नहीं लगता कि ये उनके लिए ‘करो या मरो’ का मुकाबला है।”

Brazilian MMA fighter Leandro Ataides leaps with a flying knee

स्टाइल्स के आधार पर देखा जाए तो आंग ला न संग एक बेहतरीन स्ट्राइकर हैं। दूसरी ओर, अटाईडिस ब्राजीलियन जिउ-जित्सु वर्ल्ड चैंपियन हैं, लेकिन उन्हें म्यांमार के आइकन के खिलाफ स्टैंड-अप गेम में रहने में भी कोई दिक्कत नहीं है।

“वुल्फ़” पहले भी ग्लोबल स्टेज पर अपनी स्टैंड-अप स्किल्स से लोगों को प्रभावित कर चुके हैं इसलिए उन्हें नॉकआउट आर्टिस्ट भी कहा जाने लगा है।

अटाईडिस ने कहा, “आंग ला न संग एक जबरदस्त स्ट्राइकर हैं। मिडलवेट और लाइट हेवीवेट डिविजन में वो लीडर हैं।”

“मैं उनके खिलाफ स्ट्राइकिंग को लेकर उत्साहित हूं। मैं जानता हूं कि उन्होंने मेरे खिलाफ जरूर प्लान तैयार किया होगा। उनके हाथों में ताकत है, पंच दमदार होते हैं और मेरे हिसाब से ये अच्छा मौका है, जहां मैं जान पाऊंगा कि स्ट्राइकिंग में कितना अच्छा हूं।”

अगर ज्यादा दिक्कत हुई तो “वुल्फ़” के पास ग्रैपलिंग का विकल्प भी खुला होगा। डी रिडर ने आंग ला न संग को पहले मैच में सबमिशन से हराया था और रीमैच में भी काफी समय तक टॉप पोजिशन में बने रहे थे।



उन्होंने आगे कहा, “मैं ये नहीं कह रहा कि मेरी स्ट्राइकिंग खराब है, लेकिन मेरे लिए और भी विकल्प खुले होंगे। क्योंकि अगर स्ट्राइकिंग काम ना आई तो मैं ग्राउंड गेम का रुख कर सकता हूं।”

“उनकी स्ट्राइक्स दमदार हैं लेकिन ग्राउंड गेम कमजोर है। इसलिए मुझे कुछ स्ट्राइक्स के बाद ग्राउंड गेम में जाना पड़ा तो मुझे उससे कोई दिक्कत नहीं होगी।

“किसी चीज में परफेक्ट होने के लिए कई सालों की कड़ी मेहनत लगती है। मुझे नहीं लगता कि वो मेरे खिलाफ ग्राउंड गेम में आना चाहेंगे, लेकिन ये फाइट है और यहां कुछ भी हो सकता है। मैं हर तरह की स्थिति के लिए तैयार रहूंगा।”

एक तरफ “वुल्फ़” मानते हैं कि वो कई तरीकों से जीत प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन पूर्व ONE वर्ल्ड चैंपियन के खिलाफ एक नॉकआउट जीत उन्हें बहुत बड़ा सुपरस्टार बना सकती है।

डी रिडर के खिलाफ करीबी मुकाबले में हार के बाद अटाईडिस नीदरलैंड्स में डच स्टार के साथ ट्रेनिंग कर चुके हैं और उनके खिलाफ रीमैच की उम्मीद भी कर रहे हैं।

Holland's Reinier De Ridder squares off with Brazil's Leandro Ataides in February 2020

“वुल्फ़” भी जानते हैं कि आंग ला न संग को फिनिश कर उन्हें डी रिडर के खिलाफ रीमैच मिलने की उम्मीद बढ़ जाएगी।

उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि डी रिडर के साथ ट्रेनिंग करना कोई समस्या पैदा करेगा क्योंकि जब फाइट की बारी आती है तो हम केवल फाइट पर ध्यान देते हैं। हम ONE Championship में काम करते हैं और उनके द्वारा दिए गए मैचों में ही परफॉर्म करते हैं।”

“आंग ला न संग चैंपियन रह चुके हैं, लेकिन अब चैंपियन बनने का समय मेरा है। इस जीत के साथ मैं #1 रैंक का कंटेंडर बन सकता हूं। ये मेरे लिए इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके बाद मैं भी ONE मिडलवेट वर्ल्ड चैंपियन बन पाऊंगा।

“दूसरे राउंड में उन्हें फिनिश करना मेरा लक्ष्य है। मैं जानता हूं कि उन्हें स्ट्राइकिंग में मात देना कठिन होगा और मैंने उन्हें नॉकआउट होते भी कभी नहीं देखा है। क्या पता उनकी नॉकआउट से पहली हार मेरे हाथों आए।”

ये भी पढ़ें: आंग ला न संग से मैच नहीं चाहते रीनियर डी रिडर, नए चैलेंजर्स की तलाश

न्यूज़ में और

Yamin PK Saenchai Joachim Ouraghi ONE Friday Fights 59 8
Milena Sakumoto Bianca Basilio ONE163 1920X1280 42
Yamin JoachimOuraghi 1920X1280
Adrian Lee
Smilla Sundell Allycia Hellen Rodrigues ONE Fight Night 14 20 scaled
Superlek Kiatmoo9 Rodtang Jitmuangnon ONE Friday Fights 34 55
Victoria Souza Noelle Grandjean ONE Fight Night 20 9
Smilla Sundell Allycia Hellen Rodrigues ONE Fight Night 14 25 scaled
Yamin PK Saenchai Zhang Jinhu ONE Friday Fights 33 29
Tye Ruotolo Izaak Michell ONE Fight Night 21 64
Hiroki Akimoto Petchtanong Petchfergus ONE163 1920X1280 4
Regian Eersel Alexis Nicolas ONE Fight Night 21 12