बैंकॉक के 5 सबसे प्रसिद्ध मॉय थाई जिम

Petchmorakot

बैंकॉक दुनिया के कई सारे बड़े मॉय थाई जिमों का घर है और इस वजह अगर कोई थाईलैंड में ट्रेनिंग करने के लिए कदम रखता है तो उसके पास बहुत सारे विकल्प रहते हैं।

इस शहर में लिव-इन कैंप्स के अलावा आधुनिक फिटनेस सेंटर्स भी हैं।

आपको बैंकॉक के 5 सबसे प्रसिद्ध मॉय थाई जिमों के बारे में यहां जानने को मिलेगा।

बैंकॉक फाइट लैब

Rika Ishige

Bangkok Fight Lab में ONE Championship के रिका “टाइनी डॉल” इशिगे और शेनन “वनशिन” विराचाई ट्रेनिंग कर चुके हैं।

जब ये दोनों मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट्स फुकेत के Tiger Muay Thai में अपनी बाउट्स की तैयारी नहीं कर रहे होते है तो वे राजधानी के ट्रेनिंग कैंप्स में अभ्यास करते है।

साथ ही Bangkok Fight Lab जिम बैंकॉक की सबसे प्रसिद्ध जगह सुखुमवित रोड से थोड़ी दूरी पर स्थित है।

इस जिम में हर स्तर के मार्शल आर्टिस्ट्स आ सकते हैं और यहां ब्राजीलियन जिउ-जित्सु, मॉय थाई, बॉक्सिंग, जूडो और नो-गी ग्रैपलिंग सिखाई जाती है।

जित्मुआंगनोन जिम

Rodtang "The Iron Man" Jitmuangnon

जब आप Jitmuangnon Gym का नाम सुनेंगे तो आपके दिमाग में ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन का नाम आएगा।

थाई-स्टाइल का ये जिम बैंकॉक और नॉनथाबुरी के बॉर्डर पर थाई की राजधानी के पश्चिम में चाओ फ्राया नदी के पास स्थित है।

Jitmuangnon Gym कोई फालतू थाई जिम नहीं है। यहां हर स्तर के थाई और विदेशी लोगों को ट्रेनिंग दी जाती है।



पेटयिंडी एकेडमी

Petchmorakot Petchyindee Academy

ONE Super Series में Petchyindee Academy के 6 मौजूदा एथलीट हैं और इससे पता चलता है कि उन्हें विश्वस्तरीय एथलीट्स बनाना अच्छे से आता है।

ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन पेटमोराकोट पेटयिंडी एकेडमी और पूर्व ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन पेचडम “द बेबी शार्क” पेटयिंडी एकेडमी दोनों ही इस जिम का अहम हिस्सा हैं।

इस जिम में हर स्तर के विद्यार्थियों को मॉय थाई और फिटनेस क्लासेस प्रदान की जाती है। उनके पास छुट्टियों में थाईलैंड ट्रेनिंग करने आए लोगों के लिए छात्रावास भी है।

Petchyindee Academy असल में थाईलैंड की राजधानी के पश्चिम की ओर बैंकॉक नोई या “लिटल बैंकॉक” में स्थित है।

पीके. साइन्चेमॉयथाईजिम

Muangthai PK.Saenchaimuaythaigym

ONE Super Series के रोडलैक पी.के. साइन्चेमॉयथाईजिम और मुआंगथाई “एल्बो ज़ोम्बी” पी.के. साइन्चेमॉयथाईजिम के साथ कई सारे अन्य एथलीट्स इस बड़े कैंप में ट्रेनिंग करते हैं।

ये जिम प्रसिद्घ एशियाटिक और बैंकॉक की “ग्रीन लंग” के बीच बसा हुआ है। PK.Saenchaimuaythaigym में ट्रेनिंग करने वाले हर एक विद्यार्थी को ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत पड़ेगी।

इस कैंप में सिर्फ मॉय थाई की क्लासेस लगती हैं और ट्रेनिंग धीरे-धीरे मुश्किल होते जाती है।

इस जिम में कई अलग-अलग प्रकार के एथलीट्स ट्रेनिंग करते हैं इसलिए स्टाइल में परिवर्तन आता है और इस वजह से ये एक अच्छी जगह बन जाती है, भले ही आप किसी भी प्रकार की स्ट्राइकिंग स्किल्स को अपने अंदर लाना चाहते हैं।

साथियान मॉयथाई

Sangmanee Sathian MuayThai

Sathian Muaythai Gym में इस खेल के सबसे सफल एथलीट्स में से एक, 7 बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन और ONE Super Series के प्रतियोगी सांगमनी साथियान मॉयथाई भी ट्रेनिंग करते हैं।

ये प्रसिद्ध जिम रामखामहैंग रोड के सबसे ज्यादा आबादी वाले यूनिवर्सिटी एरिया के पास स्थित है।

सांगमनी खुद मॉय थाई का अभ्यास करते हैं और उनके पास मॉय थाई की शानदार स्टाइल है। इस वजह से विद्यार्थी उनके स्टाइल को अपनाने की ट्रेनिंग करते हैं।

Sathian Muaythai Gym में हर स्तर के विद्यार्थी आ सकते हैं और यहां मॉय थाई और बॉक्सिंग की ट्रेनिंग कराई जाती है।

ये भी पढ़ें: प्रशिक्षण-अवकाश के दौरान एशिया में देखने के लायक 3 जिम

मॉय थाई में और

Thongpoon PK Saenchai Timur Chuikov ONE Fight Night 19 41 scaled
Sean Climaco
Sean Climaco
Suriyanlek Por Yenying Tomyamkoong Bhumjaithai ONE Friday Fights 41 23 scaled
Zakaria El Jamari 1200X800
Regian Eersel Alexis Nicolas ONE Fight Night 21 12
Yamin PK Saenchai Joachim Ouraghi ONE Friday Fights 59 8
Yamin JoachimOuraghi 1920X1280
Smilla Sundell Allycia Hellen Rodrigues ONE Fight Night 14 20 scaled
Natalia Diachkova Chellina Chirino ONE Friday Fights 55 14
Smilla Sundell Allycia Hellen Rodrigues ONE Fight Night 14 25 scaled
Yamin PK Saenchai Zhang Jinhu ONE Friday Fights 33 29