ONE में तवनचाई पीके.साइन्चाई के अब तक के शानदार प्रदर्शन पर एक नजर

Tawanchai PK.Saenchai in the Circle

साल 2021 में ONE Championship में कदम रखने के बाद से टॉप पर पहुंचने तक के लिए तवनचाई पीके.साइन्चाई ने कड़ी मेहनत की है।

वर्तमान में लगातार 3 जीत के विजय रथ पर सवार मौजूदा ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन शनिवार, 25 फरवरी को ONE Fight Night 7: Lineker vs. Andrade में पहली बार जमाल “खेरौ” युसुपोव के खिलाफ अपने खिताब का बचाव करेंगे।

हालांकि, टर्किश चैलेंजर को देखें तो वो खतरनाक पंच लगाने वाले फाइटर हैं। वहीं, तवनचाई ने भी सर्कल के अंदर 4 जीत में से 3 में नॉकआउट करके खुद को साबित किया है। ऐसे में दोनों ही एथलीट्स इस जोरदार मुकाबले के लिए तैयार हैं।

बैंकॉक में होने वाली इस रोमांचक वर्ल्ड टाइटल बाउट को देखने के लिए सब उत्साहित हैं। ऐसे में आइए थाई एथलीट की सभी ONE Championship जीतों पर फिर से एक नज़र फेर लेते हैं, जिसमें उन्होंने खिताब जीतने के अब तक सफर में ताकत और तकनीक का बेजोड़ मिश्रण पेश किया है।

#1 शानदार नॉकआउट डेब्यू

तवनचाई पहली बार सर्कल के अंदर मई 2021 में हुए ONE: DANGAL में WBC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन शॉन “क्लबर” क्लेंसी के खिलाफ बेंटमवेट बाउट में नज़र आए थे।

थाई एथलीट ने पहले राउंड में क्लेंसी के शरीर पर किक्स से प्रहार किए और उन्हें अपरकट-क्रॉस कॉम्बिनेशन के साथ कैनवास पर गिरा दिया। आयरलैंड के मजबूत फाइटर इन हमलों के बावजूद डटे रहे, लेकिन आगे भी उनके लिए चीजें बेहतर नहीं होने वाली थीं।

तवनचाई अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए दूसरे राउंड में विरोधी पर पूरी तरह से हावी दिखाई दिए और तीसरे राउंड में फिर से उन्होंने वही रफ्तार हासिल कर ली।

“क्लबर” ने जब पंच लगाने की कोशिश की तो P.K. Saenchai Muay Thai Gym के प्रतिनिधि ने उन्हें एक जोरदार लेफ्ट हाई किक जड़ दी, जिससे प्रतिद्वंदी नीचे गिरे और मुकाबला वहीं खत्म हो गया

तवनचाई का पहला मुकाबला देखकर दर्शक रोमांचित थे और उन्होंने उनसे ढेर सारी उम्मीदें लगा ली थीं।

#2 पहले राउंड में सैमापेच को दिया झटका

अब तक के सबसे बेहतरीन स्ट्राइकर्स में से एक सिटीचाई “किलर किड” सिटसोंगपीनोंग के खिलाफ विभाजित निर्णय के जरिए करीबी हार झेलने के बाद तनवचाई ने जनवरी 2022 में हुए ONE: HEAVY HITTERS में सैमापेच फेयरटेक्स के खिलाफ कैचवेट मुकाबले में वापसी की।

सैमापेच #1 रैंक के बेंटमवेट मॉय थाई कंटेंडर थे और उस वक्त हाल ही में उन्होंने कुलबडम “लेफ्ट मीटियोराइट” सोर. जोर. पिएक उथाई और रोडलैक पीके.साइन्चे मॉयथाईजिम के खिलाफ जीत हासिल की थीं।

हालांकि, तवनचाई हमेशा से अपने हमवतन एथलीट से एक कदम आगे थे। 23 साल के फाइटर ने अपने जैब और पुश किक्स की बदौलत जोरदार मुक्के जड़ने वाले फाइटर से खुद को दूर रखा और फिर उन पर दबाव बनाना शुरू किया।

सैमापेच को सर्कल वॉल की ओर ले जाते वक्त उम्र में अपने विरोधी से छोटे एथलीट ने उन्हें एक हाई किक के साथ गिरा दिया और उनका पीछा करते हुए एक राइट हैंड लगा दिया। फिर जब Fairtex टीम के एथलीट अपने पैरों पर खड़े हुए तो तवनचाई ने उन्हें कई सारे पंच लगा दिए। उन्होंने नॉकआउट स्कोर करने के लिए जाने-माने लेफ्ट क्रॉस से मैच अपने पक्ष में कर लिया।

ये एक उच्च स्तर के विरोधी के खिलाफ उनकी बड़ी जीत थी। हालांकि, ये एक ऐसा पल भी था, जहां तवनचाई अपना रास्ता बदलकर खुद को बेहतर पोजिशन पर लाने के लिए फेदरवेट डिविजन की ओर बढ़ते देखे गए थे।

#3 लारसेन को हराकर वर्ल्ड टाइटल शॉट हासिल किया

जून 2022 में हुए ONE 158 में निकलस “ड्रीमचेज़र” लारसेन के खिलाफ ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल एलिमिनेटर मैच में तवनचाई ने फिर से सर्कल में वापसी की।

लारसेन को लगता था कि वो शुरुआत में आक्रामकता दिखाकर प्रतिद्वंदी को पछाड़ देंगे, लेकिन थाई तकनीकी फाइटर इन सब चीजों से ज़रा भी विचलित नहीं हुए। “ड्रीमचेज़र” मैच के दौरान दूरी कम करने के लिए बार-बार पंच और किक मारते रहे। वो राउंड खत्म होने के बाद बहुत सी चीजों पर विचार करने के लिए वापस कॉर्नर पर चले गए।

लारसेन ने दूसरे राउंड में भी यही रणनीति अपनाई, लेकिन फिर से तवनचाई ने किक्स से उनके शरीर के मध्य भाग पर हमले किए और कई सारे पंच लगाते हुए उन्हें खुद से दूर किया।

नुकसान पहुंचाने के बाद एक राइट हुक-लेफ्ट स्ट्रेट कॉम्बिनेशन ने डेनमार्क के स्ट्राइकर को गिरा दिया और यहीं से चीजें खत्म होने की कगार पर आ गईं। लारसेन इसका पलटकर जवाब नहीं दे पाए, जबकि तवनचाई ने नॉकआउट के साथ टाइटल शॉट का मौका हासिल कर लिया।

#4 खतरनाक पेटमोराकोट से हुआ करीबी मुकाबला

सितंबर 2022 में हुए ONE 161 में तवनचाई ने ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन पेटमोराकोट पेटयिंडी से खिताब के लिए मुकाबला करने का मौका पा लिया।

लगभग तीन साल तक पेटमोराकोट गोल्डन बेल्ट को अपनी कमर पर बांधे रहे थे, लेकिन तवनचाई ने एक रोमांचक बाउट में इसे छीन लिया।

चैलेंजर ने पुश किक्स और लेफ्ट हैंड से प्रतिद्वंदी पर अटैक किया, जबकि पेटमोराकोट ने लो किक्स और राइट हैंड से प्रहार करते हुए वापसी की।

मुकाबले के बीच में मौजूदा चैंपियन अपने गेम को अलग लेवल पर ले गए। उन्होंने मजबूत कॉम्बिनेशंस और क्लिंच के साथ चीजों को नियंत्रित करते हुए स्कोर किया। इससे तवनचाई के पास 5वें राउंड में कुछ अलग करने का रास्ता था और उन्होंने आश्चर्यजनक रूप से ऐसा ही किया।

P.K. Saenchai Muay Thai Gym के प्रतिनिधि ने आखिरी राउंड में अपने प्रतिद्वंदी के शरीर और सिर पर जबरदस्त लेफ्ट हैंड व लेफ्ट किक लगा दिए, जिसने जजों पर एक मजबूत प्रभाव छोड़ दिया।

ये एक बेहद करीबी बाउट थी, लेकिन आखिर में तवनचाई ने सर्वसम्मत निर्णय के जरिए जीत हासिल की और कंधे पर गोल्डन बेल्ट पहनकर सर्कल से निकले।

अब वो जमाल “खेरौ” युसुपोव के खिलाफ अपनी बेल्ट को डिफेंड करने के लिए तैयार हैं। ऐसे में ये डिविजन के नए किंग और अब तक पराजय का मुंह नहीं देखने वाले खतरनाक चैलेंजर के बीच एक और बेहतरीन मुकाबला होना चाहिए।

मॉय थाई में और

Superlek DanialWilliams Faceoff 1920X1280
Yodkritsada Theptaksin Faceoff ONEFightNight10 1920 1280
Danial Williams
Jackie Buntan Ekaterina Vandaryeva
Rodtang Jitmuangnon Danial Williams ONE on TNT I
Janet Todd Lara Fernandez ONE 159
Superlek Kiatmoo9 Daniel Puertas ONE Fight Night 6
Jimmy Vienot Niclas Larsen ONE 162
Martin Nguyen Ilya Freymanov ONE on Prime Video 2
Rodtang Jitmuangnon Jiduo Yibu ONE Fight Night 6
Superlek Kiatmoo9 Daniel Puertas ONE Fight Night 6
ONE Bantamweight Muay Thai World Champion Nong-O Hama