इन 5 कारणों से आपको ONE: BATTLEGROUND III को जरूर देखना चाहिए

Tawanchai PK Saenchai Muaythaigym Sean Clancy ONE DANGAL 1920X1278 12

ONE: BATTLEGROUND III के जरिए ONE Championship एक और सीरीज का अंत धमाकेदार अंदाज में करने को तैयार है, जिसमें जबरदस्त मॉय थाई और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स एक्शन देखने को मिलेगा।

शुक्रवार, 27 अगस्त के इवेंट के कार्ड में शामिल 6 बाउट्स में ONE के लैजेंड्स, स्ट्राइकिंग सुपरस्टार्स और उभरते हुए स्टार्स फाइट करेंगे।

यहां जानिए उन 5 कारणों के बारे में कि आपको क्यों ONE: BATTLEGROUND III को जरूर देखना चाहिए।

#1 टॉप रैंक के स्ट्राइकर्स के बीच मॉय थाई ड्रीम मैच

टायफुन “टरबाइन” ओज़्कान और सैमापेच फेयरटेक्स का अपने मैचों से बाहर होना दुर्भाग्यपूर्ण रहा, लेकिन फैंस सिटीचाई “किलर किड” सिटसोंगपीनोंग और तवनचाई पीके.साइन्चे मॉयथाईजिम के मैच को लेकर भी बहुत उत्साहित हैं।

दोनों फाइटर्स को स्थिति से सामंजस्य बैठाना पड़ा, लेकिन ग्लोबल स्टेज पर मैच मिलने से दोनों खुश हैं।

सिटीचाई को कई साल तक किकबॉक्सिंग करने के बाद मॉय थाई में वापसी करनी पड़ रही है, वहीं तवनचाई फेदरवेट डिविजन में आकर परफॉर्म करेंगे।

दोनों के स्टाइल्स की भिड़ंत इस मैच को दिलचस्प बना रही है। “किलर किड” ने 2015 के बाद मॉय थाई में फाइट नहीं की है, लेकिन पूर्व Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन इस खेल में वापसी को लेकर उत्साहित हैं।

तवनचाई का वजन अपने विरोधी की तुलना में कम होगा, लेकिन ONE Super Series में अभी तक उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। 22 वर्षीय स्ट्राइकर एक लैजेंड एथलीट के खिलाफ मैच में जीत दर्ज कर अपनी अलग पहचान कायम कर सकते हैं।

खेल कोई भी हो, लेकिन सिटीचाई के पास दमदार पंच, किक्स और नी स्ट्राइक्स हैं। PK.Saenchai Muaythaigym के स्टार के मूव्स भी कुछ इसी तरह के हैं, जो खतरनाक एल्बोज़ भी लगाते हैं और यही बात उनके इस मैच को धमाकेदार बना रही होगी।

#2 “द प्रिंस” एक लैजेंड एथलीट के खिलाफ करेंगे अपना डेब्यू

“द प्रिंस” बनमा डुओजी को अपने प्रोमोशनल डेब्यू मैच में डेडामरोंग सोर अम्नोयसिरीचोक की कठिन चुनौती से पार पाना होगा।

डेडामरोंग पूर्व ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं और साबित करना चाहते हैं कि वो अभी भी टॉप पर पहुंचने की काबिलियत रखते हैं।

दूसरी ओर, बनमा उभरते हुए स्टार्स में से एक हैं और चीन में उनका रिकॉर्ड 13-1 का रहा। एक लैजेंड के खिलाफ जीत उनके करियर को नए मुकाम पर पहुंचा सकती है।

दोनों का करियर अभी अलग-अलग मोड़ पर है और दोनों की क्षण भर में मैच को फिनिश करने की काबिलियत इस बाउट को दिलचस्प बना रही होगी।

“द प्रिंस” ने अभी तक अपनी सभी 13 जीत मैच में आखिरी बैल बजने से पहले दर्ज की हैं, जिनमें से अधिकतर नॉकआउट से आई हैं। वहीं डेडामरोंग ने अपनी 11 मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स जीतों में से 9 में अपने विरोधी को फिनिश किया है।

ये मैच दोनों के करियर पर बहुत बड़ा प्रभाव डाल सकता है और दोनों किसी भी हालत में जीत हासिल करने की कोशिश करेंगे। इसलिए फैंस को इस मुकाबले के धमाकेदार अंदाज में फिनिश होने की उम्मीद रखनी चाहिए।



#3 चीन के टॉप फ्लाइवेट स्टार अपनी शानदार लय को कायम रखना चाहेंगे

“द हंटर” शी वेई आगामी फ्लाइवेट बाउट में “होली बीस्ट” डे ह्वान किम को हराकर एक और बड़ी जीत अपने नाम करना चाहेंगे।

#2 रैंक के कंटेंडर डैनी “द किंग” किंगड के खिलाफ हार के बाद चीनी स्टार लगातार 2 मैचों को फिनिश कर चुके हैं और किम के खिलाफ जीत उन्हें बहुत फायदा पहुंचा सकती है।

पूर्व ONE बेंटमवेट वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर अभी तक ONE के कई एलीट लेवल के एथलीट्स का सामना कर चुके हैं और उनकी स्किल्स बेहतरीन हैं जिनकी मदद से वो “द हंटर” का जीतना मुश्किल कर सकते हैं।

“होली बीस्ट” ने भी उम्मीद नहीं छोड़ी है और वो जानते हैं कि शी के मोमेंटम को बिगाड़कर वो खुद फ्लाइवेट डिविजन के टॉप कंटेंडर्स में से एक बन सकते हैं।

शी अपनी स्टॉपेज से आई जीत की स्ट्रीक को कायम रखना चाहेंगे और ये भी देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो दक्षिण कोरियाई एथलीट को अपने अनुभव का फायदा उठाने से रोक पाते हैं या नहीं।

#4 आंग ला के शिष्य अपने शानदार रिकॉर्ड को कायम रखना चाहेंगे

म्यांमार के अपराजित स्टार “द ड्रैगन लेग” टियाल थैंग अगले मैच में “डबल हार्ट्स” सोंग मिन जोंग को हराकर अपने परफेक्ट रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेंगे।

वो पूर्व 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन आंग ला “द बर्मीज़ पाइथन” न संग के शिष्य हैं और उनका ONE रिकॉर्ड अभी 3-0 का है। अब वो एक और शानदार जीत दर्ज कर रैंकिंग्स में प्रवेश करना चाहेंगे।

सोंग इससे पहले ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन जेहे “ग्रैविटी” युस्ताकियो को कड़ी चुनौती दे चुके हैं और आसानी से हार ना मानने वाले फाइटर्स में से एक हैं।

अगर “द ड्रैगन लेग” पॉल “द ग्रेट किंग” लुमिहि की तरह “डबल हार्ट्स” को भी फिनिश कर पाए तो वो अपने गुरु आंग ला न संग की राह पर आगे बढ़ सकते हैं।

#5 ग्रां प्री की अल्टरनेट बाउट में कौन बनाएगा जगह?

बी “किलर बी” गुयेन और जेनेलिन ओलसिम इस शुक्रवार एक जीत दर्ज कर ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री की अल्टरनेट बाउट में प्रवेश कर सकती हैं।

ONE: DANGAL में गुयेन ने ऋतु “द इंडियन टाइग्रेस” फोगाट को हराकर अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल की थी और लगातार दूसरी जीत उन्हें ग्रां प्री का रिज़र्व स्पॉट दिला सकती है।

ONE Warrior Series की स्टार ओलसिम ने ONE: FISTS OF FURY III में अपने प्रोमोशनल डेब्यू में माइरा मज़ार को सबमिशन से हराया था। टूर्नामेंट में जगह मिलना भी फिलीपीना एथलीट के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है।

दोनों एथलीट्स ग्रैपलिंग और स्ट्राइकिंग भी कर सकती हैं और दोनों आक्रामक तरीके से अटैक करती हैं इसलिए मैच में शुरू से लेकर अंत तक तगड़े एक्शन का देखा जाना निश्चित है।

ये भी पढ़ें: सिटीचाई vs तवनचाई: जीत के 4 तरीके

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Superlek Kiatmoo9 Rodtang Jitmuangnon ONE Friday Fights 34 55
Victoria Souza Noelle Grandjean ONE Fight Night 20 9
Hu Yong Woo Sung Hoon ONE Fight Night 11 50
Yamin PK Saenchai Zhang Jinhu ONE Friday Fights 33 29
Smilla Sundell Allycia Hellen Rodrigues ONE Fight Night 14 20 scaled
Halil Amir Ahmed Mujtaba ONE Fight Night 16 38 scaled
Hiroki Akimoto Petchtanong Petchfergus ONE163 1920X1280 4
Ben Tynan Duke Didier ONE Fight Night 21 7
Kade Ruotolo Francisco Lo ONE Fight Night 21 57
Reinier de Ridder Anatoly Malykhin ONE 166 9 scaled
Regian Eersel Alexis Nicolas ONE Fight Night 21 22
Kade Ruotolo Tommy Langaker ONE 165 29 scaled