‘ये भिड़ंत फाइट ऑफ द ईयर बन सकती है’, मोरेस बनाम जॉनसन II देखने को आंग ला न संग बेताब

Adriano Moraes Demetrious Johnson ONE on TNT I 29

पूर्व 2 डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन आंग ला न संग को भली-भांति पता है कि यादगार मार्शल आर्ट्स एक्शन देने के लिए क्या करना पड़ता है। उनको पूरा भरोसा है कि ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड टाइटल के लिए होने वाला आगामी रीमैच शानदार और यादगार होने की पूरी संभावना लेकर आ रहा है।

वर्तमान डिविजनल किंग एड्रियानो मोरेस पिछले साल ऐतिहासिक नॉकआउट जीत के बाद शुक्रवार, 26 अगस्त को ONE 161 में MMA दिग्गज डिमिट्रियस जॉनसन के खिलाफ दूसरी बार अपने खिताब को डिफेंड करने वाले हैं।

उनका मेन इवेंट शोडाउन उत्तरी अमेरिकन प्राइमटाइम के दौरान होगा और आंग ला न संग बहुत बड़े अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के सामने एक और धमाकेदार मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं।

उन्होंने ONE Championship को बताया:

“मुझे लगता है कि ये फाइट ऑफ द ईयर हो सकती है। वो दोनों ही बहुत महान फाइटर्स हैं इसलिए ऐसा बिल्कुल हो सकता है।”

फ्लोरिडा के रहने वाले साथी एथलीट के रूप में आंग ला न संग मोरेस को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं और उन्हें ये देखकर बिल्कुल भी अचंभा नहीं होगा कि ब्राजीलियन एथलीट डीजे पर एक और दमदार जीत हासिल कर लेते हैं।

“द बर्मीज़ पाइथन” का मानना है कि एथलीट का साइज इसमें एक प्रमुख भूमिका निभाएगा और American Top Team के प्रतिनिधि को एक ऐसे एथलीट के खिलाफ 2-0 से आगे बढ़ने की अनुमति देगा, जिनका कई लोग अब तक के सबसे महान मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट के रूप में बखान कर चुके हैं।

उन्होंने कहाः

“शारीरिक रूप से एक फ्लाइवेट एथलीट के तौर पर एड्रियानो बहुत बड़े हैं। वो अमूमन बेंटमवेट एथलीटों से भी बड़े हैं और उनका इतनी आसानी से फ्लाइवेट एथलीट को धूल चटा देना सच में अचंभित कर देने वाला है। मुझे लगता है कि एड्रियानो के पास फिर से डीजे को पटखनी देते हुए पराजित करने का एक अच्छा मौका है।”

जब एड्रियानो मोरेस ने MMA GOAT को फिनिश किया तो आंग ला न संग हैरान नहीं हुए थे

अप्रैल 2021 में जब एड्रियानो मोरेस ने “ONE on TNT I” में डिमिट्रियस जॉनसन को हराकर ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड टाइटल को अपने पास बरकरार रखा था तो ज्यादातर फैंस और मार्शल आर्ट्स के पंडित हैरान रह गए थे।

आखिरकार, ये जॉनसन के पूरे करियर की पहली नॉकआउट हार थी और वो ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप फाइनल में जीत के साथ आए थे।

हालांकि, उत्तरी अमेरिका में जब 12 वर्ल्ड टाइटल जीतने के बाद “माइटी माउस” को व्यापक रूप से ‘MMA GOAT’ माना जाने लगा तो भी आंग ला न संग परिणाम से आश्चर्यचकित नहीं हुए थे।

दरअसल, उन्होंने कई साल तक एशिया में मोरेस को एथलीटों पर हावी होते हुए देखा था और वो ये जानते थे कि लंबे समय तक डिविजनल किंग के पास टॉप पर बने रहने के लिए क्या खासियतें हैं।

“द बर्मीज़ पाइथन” ने कहा:

“मेरे लिए यह बिल्कुल भी किसी झटके की तरह नहीं था। हम मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के स्पोर्ट का अभ्यास करते रहते हैं। आप ये कैसे कह सकते हैं कि दूसरे लीग का एक बाहरी एथलीट बेहतर है, जबकि हम एक ही काम कर रहे हैं और एक ही तरह की कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं?”

“मोरेस बहुत कम उम्र में ही ब्राजीलियन जिउ-जित्सु ब्लैक बेल्ट थे। उन्हें अच्छी बॉक्सिंग तकनीक मिली हुई है। वो फ्लाइवेट के लिए उतने ही बड़े हैं, जितना बड़ा उन्हें होना चाहिए। उनका बेहतर बनना, उनका आकार, उनकी स्किल सेट, उनकी शारीरिक विशेषताएँ ये सभी चीजें उन्हें असली फाइटर के तौर पर स्थापित करती हैं।”

बेशक, आंग ला न संग जानते हैं कि रीमैच में जॉनसन जैसे ऑल-टाइम दिग्गज एथलीट को कम आकना मूर्खतापूर्ण बात होगी।

वो 26 अगस्त को होने वाली बाउट में “माइटी माउस” से एक मजबूत कोशिश की उम्मीद रखे हुए हैं, लेकिन वो अब भी एक बार फिर से इस स्पोर्ट में नाम कमाने और इसमें आगे बढ़ाने के लिए “मिकीन्यो” को ही चुन रहे हैं।

म्यांमार स्टार ने कहा:

“वो पहली बाउट थी इसलिए कोई हैरत नहीं हुई। यह कोई तुक्का नहीं है। आप इसे अगली बाउट में भी देखेंगे। मैं ये नहीं कह रहा हूं कि एड्रियानों ही पक्के तौर पर जीतने वाले हैं, लेकिन उनके पास फिर से डीजे को हराने का एक बेहतरीन मौका है।”

न्यूज़ में और

RodtangJitmuangnon SuperlekKiatmoo9 ONEFridayFights34
Rodtang Superlek 1280X800
Adrian Mattheis celebrates after his win against Zelang Zhaxi at ONE Fight Night 7
Superlek Kiatmoo9 Tagir Khalilov ONE Fight Night 12 55
Xiong Jing Nan Angela Lee ONE on Prime Video 2 1920X1280 53
Rodtang Jitmuangnon Edgar Tabares ONE Fight Night 10 19
Stamp Fairtex Alyse Anderson ONE Fight Night 10 59
Nat Jaroonsak Zeba Bano ONE157 1920X1280 22
Rodtang Jitmuangnon Joseph Lasiri ONE on Prime Video 4 1920X1280 76
BB 1541
YodIQPKSaenchai AlexeyBalyko 1920X1280
Mikey Musumeci Jarred Brooks ONE Fight Night 13 50