मॉय थाई
ONE: REVOLUTION – सभी फाइट्स के लाइव रिजल्ट्स और हाइलाइट्स
मार्शल आर्ट्स फैंस एक ब्लॉकबस्टर इवेंट के लिए तैयार हैं।
आज दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा सिंगापुर इंडोर स्टेडियम से ONE: REVOLUTION का लाइव प्रसारण किया जाएगा, जिसमें तीन वर्ल्ड टाइटल मैचों समेत कुल 11 फाइट्स देखने को मिलेंगी।
मेन इवेंट में ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन क्रिश्चियन “द वॉरियर” ली अपने खिताब को #3 रैंक के कंटेंडर ओक रे यूं के खिलाफ डिफेंड करेंगे। अगर वो ऐसा करने में कामयाब रहे तो डिविजन के सभी पांच टॉप कंटेंडर्स को ढेर कर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लेंगे।
ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन कैपिटन पेटयिंडी एकेडमी पहली बार अपनी चैंपियनशिप बेल्ट को मेहदी “डायमंड हार्ट” ज़टूट के खिलाफ डिफेंड करते हुए नजर आएंगे, जो कि अपने शिष्य और पूर्व चैंपियन अलावेर्दी “बेबीफेस किलर” रामज़ानोव की हार का बदला लेना चाहेंगे।
वहीं ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन जोशुआ “द पैशन” पैचीओ अपने टाइटल को पूर्व चैंपियन योसूके “द निंजा” सारूटा के खिलाफ ट्रायलॉजी (तीसरी) बाउट में डिफेंड करेंगे।
ONE: REVOLUTION में हेवीवेट और फेदरवेट डिविजंस के वर्ल्ड टाइटल एलिमिनेटर मैच, युवा सनसनी विक्टोरिया “द प्रोडिजी” ली की वापसी और काफी कुछ देखने को मिलेगा।
आप मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।
मेन कार्ड
लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप
ओक रे यूं ने क्रिश्चियन “द वॉरियर” ली को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप
कैपिटन “वन पंच मैन” पेटयिंडी ने मेहदी “डायमंड हार्ट” ज़टूट को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप
जोशुआ “द पैशन” पैचीओ ने योसूके “द निंजा” सारूटा को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - पहले राउंड के 3:38 मिनट में
फेदरवेट
“द फ़ाइटिंग गॉड” किम जे वूंग ने मार्टिन “द सीटू-एशियन ” गुयेन को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 3:15 मिनट में
हेवीवेट
एनातोली “स्लेदकी” मालिकिन ने अमीर अलीअकबरी को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 2:57 मिनट में
एटमवेट
विक्टोरिया “द प्रोडिजी” ली ने विक्टोरिया “विक” सूज़ा को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 3:58 मिनट में
लीड कार्ड
स्ट्रॉवेट
लिटो “थंडर किड” आदिवांग ने “वुल्फ ऑफ़ द ग्रासलैंड्स” हशीगटु को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
फ्लाइवेट मॉय थाई
टाईकी “साइलेंट स्नाइपर” नाइटो ने “द बेबी शार्क” पेचडम को विभाजित निर्णय से हराया
हेवीवेट
मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा ने एंडरसन “ब्रेडॉक” सिल्वा को सबमिशन (नॉर्थ-साउथ चोक) से हराया - पहले राउंड के 2:55 मिनट में
बेंटमवेट किकबॉक्सिंग
पेटटानोंग ने “मॉय थाई बॉय” झांग चेंगलोंग को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
फेदरवेट
जेम्स यांग ने रोल “अकियामा” रोसौरो को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 2:00 मिनट में