About
बीजिंग की China Top Team, जिसे देश के सबसे बेहतरीन मार्शल आर्ट्स कैंप्स में से एक माना जाता है, में CMPC फाइटर ऑफ द ईयर हशीगुट ट्रेनिंग करते हैं। वो कई सारे उभरते हुए चीनी स्टार्स के साथ खुद की स्किल्स में लगातार सुधार कर रहे हैं ताकि दुनिया भर में नाम कमाया जा सके।
इनर मंगोलिया के होर्किन निवासी छोटी उम्र से ही मंगोलियाई रेसलिंग करते आ रहे हैं और फिर 2010 में सांडा भी सीखने लगे। उन्होंने 2014 में अपना प्रोफेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स डेब्यू किया था। लेकिन वो तीन राउंड के मुकाबले को सर्वसम्मत निर्णय से हार गए। हार के बावजूद हशीगटु को सीख मिली, जिसकी वजह से उन्होंने बाद में सफलता हासिल की।
पहली बाउट हार जाने के बाद उन्होंने समय लेकर अपनी गलतियों में सुधार किया। उन्होंने चीनी प्रोमोशन में लगातार चार बाउट जीतीं और खुद के प्रोफेशनल रिकॉर्ड को अच्छा किया। इनमें से तीन जीत सबमिशन के जरिए आई और साथ ही उन्होंने लाजवाब ग्रैपलिंग स्किल्स का भी प्रदर्शन किया।