ONE Championship ने अक्टूबर महीने का शानदार अंदाज में समापन किया।
दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा मलेशिया के अक्षीयता एरीना से ONE Fight Night 3: Lineker vs. Andrade का लाइव प्रसारण किया गया।
मेन इवेंट में फैब्रिसियो एंड्राडे का सामना पूर्व बेंटमवेट किंग जॉन लिनेकर से हुआ। इस मुकाबले का बहुत ही अप्रत्याशित अंत रहा और नो कॉन्टेस्ट घोषित होने की वजह से कोई विजेता नहीं बन पाया।
इसके अलावा मेन इवेंट्स में भी खिताब दांव पर लगे हुए थे।
लाइटवेट किकबॉक्सिंग चैंपियन रेगिअन इरसल पहले ONE लाइटवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में थाई सनसनी सिंसामट क्लिनमी का सामना करने उतरे। वहीं युवा ब्राजीलियन जिउ-जित्सु स्टार केड रुओटोलो की भिड़ंत ऊअली कुरझेव से पहले ONE लाइटवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हुई।
आप मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।
मेन कार्ड
बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप
जॉन “हैंड्स ऑफ स्टोन” लिनेकर और
फैब्रिसियो “वंडर बॉय” एंड्राडे के बीच मुकाबला नो कॉन्टेस्ट के रूप में खत्म हुआ
लाइटवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप
रेगिअन “द इम्मोर्टल” इरसल ने
सिंसामट “एक्वामैन” क्लिनमी को विभाजित निर्णय से हराया
लाइटवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप
केड रुओटोलो ने
ऊअली कुरझेव को सबमिशन (हील हुक) से हराया - पहले राउंड के 4:26 मिनट में
फेदरवेट किकबॉक्सिंग
सिटीचाई “किलर किड” सिटसोंगपीनोंग ने
मोहम्मद “टू शार्प” बुटासा को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
फेदरवेट
शामिल “द कोबरा” गासानोव ने
“द फाइटिंग गॉड” किम जे वूंग को सबमिशन (रीयर-नेकेड चोक) से हराया - पहले राउंड के 2:09 मिनट में
लीड कार्ड
कैच वेट (57.6KG)
जेरेमी “द जैगुआर” मिआडो ने
“मिनी टी” डेनियल विलियम्स को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - तीसरे राउंड के 0:31 मिनट में
फ्लाइवेट मॉय थाई
टाईकी “साइलेंट स्नाइपर” नाइटो ने
अमीर नासेरी को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
बेंटमवेट मॉय थाई
मेहदी “डायमंड हार्ट” ज़टूट ने
असा “द अमेरिकन निंजा” टेन पॉ को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - पहले राउंड के 3:00 मिनट में
कैच वेट (53KG)
नोएल “लिल मंकी” ग्रॉन्जोन ने
लेया “फर्स्ट मून” बिविंस को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - पहले राउंड के 4:01 मिनट में
मेन इवेंट के बाद इन-स्टेडियम फाइट्स
फेदरवेट
“द बिग हार्ट” यूं चांग मिन ने
किआनू सूबा को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
वेल्टरवेट
अगिलान “एलीगेटर” थानी ने
इल्या “हैंड्स ऑफ स्टोन” स्टोयानोव को सबमिशन (रीयर-नेकेड चोक) से हराया - दूसरे राउंड के 1:48 मिनट में