Uali_Kurzhev hero 1200x1165 2 600x583

ऊअली कुरझेव

भार सीमा
173.94 LBS / 78.9 KG
हाइट
5'8" FT / 175 CM
देश
आयु
39 Y
टीम
Kurzhev School

ऊअली कुरझेव के बारे में

रूसी ग्रैपलिंग स्टार ऊअली कुरझेव के पास दो मार्शल आर्ट्स की वर्ल्ड क्लास प्रतिस्पर्धाओं का बेहतरीन अनुभव है, जिसमें वो अपनी एक खास जगह रखते हैं।

इंटरनेशनल जूडो और सैम्बो की बड़ी प्रतियोगिताओं में करीब एक दशक तक सफलता पाने के बाद वो ONE Championship के लगातार बढ़ रहे सबमिशन ग्रैपलिंग डिविजन में शामिल होकर बहुत उत्साहित हैं।

कुरझेव ने पहली बार 2014 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता पाई थी, जब उन्होंने टायमन में हुए इंटरनेशनल जूडो फेडरेशन (IJF) ग्रैंड स्लैम में पदक हासिल किया था। अगले कुछ साल तक उस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को जीतने वाले वो एकमात्र एथलीट रहे थे। यही नहीं, रूसी जूडोका ने खेल के उच्चतम स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखा। उन्होंने 2018 तक हर साल IJF ग्रां प्री टूर्नामेंट में पदक जीते थे।

वो जितने जूडो में पारंगत हैं, शायद उतने ही बेहतर सैम्बो एथलीट भी हैं। उनके पास अपनी बेल्ट के तहत रूसी मार्शल आर्ट में 27 साल से भी अधिक की ट्रेनिंग का अनुभव है। वो चार बार के सैम्बो वर्ल्ड चैंपियन हैं। सीधे शब्दों में कहा जाए तो उनकी गिनती अपनी पीढ़ी के टॉप फाइटर्स में से एक के रूप में होती है।

ONE Fight Night 3 में अपने प्रोमोशनल डेब्यू के दौरान रूसी स्टार ने शुरुआती ONE लाइटवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड टाइटल के लिए चुनौती पेश की थी। जूडो व सैम्बो की व्यापक पृष्ठभूमि वाले और मार्शल आर्ट में टेकडाउंस में माहिर एथलीट की भिड़ंत ब्राजीलियाई जिउ-जित्सु दिग्गज केड रुओटोलो से हुई, जिसमें पहले राउंड में ही उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था।

हालांकि, सैम्बो सनसनी ग्लोबल स्टेज पर रूसी मार्शल आर्ट की शक्ति का ज्यादा से ज्यादा प्रदर्शन करना चाहते हैं। उनका लक्ष्य दुनिया भर के दर्शकों के सामने प्रतिस्पर्धा करने वाले सैम्बो एथलीट्स की संख्या में वृद्धि और अपनी कला का प्रतिनिधित्व करना है।

ONE Championship रिकॉर्ड्स

इवेंट के रिजल्ट्स

रिजल्ट तरीका राउंड तरीका और राउंड प्रतिद्वंद्वी प्रतिद्वंद्वी और इवेंट देश तारीख इवेंट
हार
सबमिशन SUB
राउंड 1 (2:58)
सबमिशन
राउंड 1 (2:58)
राउंड 1 (2:58) Tommy_Langaker Avatar 500x345 2
टॉमी लेंगाकर
नॉर्वे
नॉर्वे Feb 25, 2023
ONE FIGHT NIGHT 7: LINEKER VS. ANDRADE II
Feb 25, 2023
हार
सबमिशन SUB
राउंड 1 (4:26)
सबमिशन
राउंड 1 (4:26)
राउंड 1 (4:26) Kade_Ruotolo avatar 500x345 2
केड रुओटोलो
संयुक्त राज्य अमेरिका
संयुक्त राज्य अमेरिका Oct 22, 2022
ONE FIGHT NIGHT 3: LINEKER VS. ANDRADE
Oct 22, 2022

संबंधित आर्टिकल्स

Tommy Langaker posing in the Circle
Shinya Aoki Kade Ruotolo ONE157 1920X1280 68
UaliKurzhev 1200X800