क्वोन, लोमन और इज़ागखमेव की ONE एथलीट रैंकिंग्स में एंट्री

StephenLoman YusupSaadulaev 1920X1280 WINTERWARRIORSII 36

ONE एथलीट रैंकिंग्स में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिला है।

ONE Championship के आखिरी 2 इवेंट्स में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद 3 मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स डिविजंस में कई बड़े बदलाव हुए हैं।

Pictures from the main event tilt between Kairat Akhmetov and Danny Kingad from ONE: WINTER WARRIORS II

इनमें से एक बदलाव फ्लाइवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स डिविजन में आया है।

पूर्व ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन और #4 रैंक के कंटेंडर काइरत “द कज़ाख” अख्मेतोव ने तीसरे स्थान पर मौजूद डैनी “द किंग” किंगड को रिप्लेस किया है।

ONE: WINTER WARRIORS II के मेन इवेंट में अख्मेतोव ने किंगड को डोमिनेट किया था। उसी जीत ने उन्हें एक स्थान ऊपर और फिलीपीनो एथलीट को एक स्थान नीचे पहुंचा दिया है।

बदलाव के बाद फ्लाइवेट रैंकिंग्स कुछ ऐसी दिख रही है:

  • #1: डिमिट्रियस जॉनसन
  • #2: युया वाकामत्सु
  • #3: काइरत अख्मेतोव (+1)
  • #4: डैनी किंगड (-1)
  • #5: रीस मैकलेरन

फ्लाइवेट डिविजन में चाहे 2 बदलाव हुए हों, लेकिन बेंटमवेट डिविजन को जैसे एक नया रूप मिल गया है।

Filipino MMA fighter Stephen Loman knocks out Yusup Saadulaev

इस डिविजन में जॉन “हैंड्स ऑफ स्टोन” लिनेकर पहले स्थान पर बने हुए हैं।

मगर अन्य बेंटमवेट एथलीट्स की रैंकिंग्स में बहुत उथल-पुथल देखने को मिली है।

ONE: WINTER WARRIORS II में नॉकआउट जीत दर्ज करने के बाद “प्रीटी बॉय” क्वोन वोन इल और स्टीफन “द स्नाइपर” लोमन क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

क्वोन ने डिविजन के पूर्व किंग और #2 रैंक के कंटेंडर केविन “द सायलेन्सर” बेलिंगोन को बॉडी शॉट लगाकर फिनिश किया। दूसरी ओर, लोमन ने पूर्व #3 रैंक के कंटेंडर युसुप सादुलेव को पहले राउंड में तकनीकी नॉकआउट से हराया था।

फैब्रिसियो “वंडर बॉय” एंड्राडे ने ONE: WINTER WARRIORS II के लीड कार्ड में “द अंडरडॉग” ली काई वेन ने अपने चौथे स्थान को बरकरार रखा है।

बेलिंगोन नीचे खिसक कर पांचवें स्थान पर आ गए हैं। वहीं उनके नीचे आने से सादुलेव और पहले पांचवें स्थान पर मौजूद शोको साटो बेंटमवेट रैंकिंग्स की लिस्ट से बाहर हो गए हैं।

बेंटमवेट रैंकिंग्स अब कुछ ऐसी दिख रही है:

  • #1: जॉन लिनेकर
  • #2: क्वोन वोन इल (NR)
  • #3: स्टीफन लोमन (NR)
  • #4: फैब्रिसियो एंड्राडे
  • #5: केविन बेलिंगोन (-3)
Dagestani MMA fighter Saygid Izagakhmaev chokes out James Nakashima at ONE: HEAVY HITTERS

वहीं लाइटवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स डिविजन में एक नई एंट्री देखने को मिली है।

पिछले हफ्ते खबीब नर्मागोमेदोव के साथी सायिद इज़ागखमेव ने पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर जेम्स नाकाशीमा को हेड और आर्म ट्रायंगल चोक लगाकर दूसरे राउंड में फिनिश किया था।

इस शानदार प्रदर्शन ने उन्हें रैंकिंग्स में पांचवां स्थान दिलाया है, जिसकी वजह से टिमोफी नास्तुकिन रैंकिंग्स से बाहर हो गए हैं।

बदलाव के बाद लाइटवेट रैंकिंग्स कुछ ऐसी दिख रही है:

  • 1: क्रिश्चियन ली
  • 2: दागी अर्सलानअलीएव
  • 3: शिन्या एओकी
  • 4: यूरी लापिकुस
  • 5: सायिद इज़ागखमेव (NR)

ये भी पढ़ें: 3 बड़ी बातें जो हमें ONE: HEAVY HITTERS से पता चलीं

न्यूज़ में और

Panrit and Alexey Balyko face off at ONE Friday Fights 57 weighins
John Ghazali X Nguyen Tran Duy Nhat
Alexis Nicolas Magomed Magomedov ONE Friday Fights 47 39
Duke Didier Jasur Mirzamukhamedov ONE158 1920X1280 25
Xiong Stamp JH Superlek
Izaak Michell ONE Championship
Jin Tae Ho Valmir Da Silva ONE159 1920X1280 54
Tawanchai PK Saenchai Superbon Singha Mawynn ONE Friday Fights 46 61 scaled
Seksan Or Kwanmuang River Daz ONE Friday Fights 46 98 scaled
Alexis Nicolas Magomed Magomedov ONE Friday Fights 47 6
Jacob Smith Walter Goncalves ONE Fight Night 17 22 scaled
Panrit Lukjaomaesaiwaree Kongklai Annymuaythai ONE Friday Fights 24 scaled