ONE 163 में क्रीकलिआ, इज़ागखमेव, वू और बैसिलियो ने परफॉर्मेंस बोनस जीते

Roman Kryklia Iraj Azizpour ONE163 1920X1280 55

ONE 163: Akimoto vs. Petchtanong के रोमांचक मार्शल आर्ट्स एक्शन के बाद ONE Championship के चेयरमैन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग ने चार एथलीट्स को 50,000 यूएस डॉलर्स का परफॉर्मेंस बोनस दिया, जिन्होंने अपनी जीत के अंदाज़ और कौशल से सबका दिल जीत लिया था।

वो एथलीट्स हैं हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियन रोमन क्रीकलिआ, दागेस्तानी स्टार सायिद इज़ागखमेव, दक्षिण कोरियाई नॉकआउट आर्टिस्ट “डायनामिक” वू सुंग हूं और ADCC व IBJJF वर्ल्ड चैंपियन बियांका बैसिलियो

मौजूदा लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग किंग क्रीकलिआ ने अपनी दृढ़ता का परिचय देते हुए एक कमबैक जीत हासिल की और ONE हेवीवेट किकबॉक्सिंग ग्रां प्री चैंपियनशिप फाइनल जीती।

पहले राउंड में अपने लम्बे समय के प्रतिद्वंदी इराज अज़ीज़पोर से नॉकडाउन होने के बाद दूसरे राउंड में यूक्रेनियाई महाबली ने शानदार वापसी कर ईरानी बीस्ट को फिनिश किया

इस जीत के बाद उन्होंने वर्ल्ड ग्रां प्री सिल्वर बेल्ट और परफॉर्मेंस बोनस अपने नाम किया।

इज़ागखमेव को अपने दबदबे के लिए परफॉर्मेंस बोनस दिया गया।

28 वर्षीय दागेस्तानी ने पूर्व ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन और #5 रैंक के लाइटवेट कंटेंडर शिन्या एओकी को अपने खतरनाक ग्राउंड-एंड-पाउंड से तबाह किया और केवल 86 सेकंड में TKO (तकनीकी नॉकऑउट) हासिल की।

वू को उनके अविस्मरणीय नॉकआउट के लिए 50,000 यूएस डॉलर्स का चैक प्रदान किया गया।

दक्षिण कोरियाई स्टार ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए युया वाकामत्सु को हराया, जहां उन्होंने पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर को अपने मुक्कों से ढेर कर पहले राउंड में ही एक TKO जीत अर्जित की।

बैसिलियो ने फुर्ती से इवेंट का पहला परफॉर्मेंस बोनस जीता।

ब्राजीलियाई स्टार ने अपनी ADCC और IBJJF वर्ल्ड चैंपियनशिप के कौशल का परिचय देते हुए मिलेना साकुमोटो को केवल 42 सेकंड में रीयर-नेकेड चोक से सबमिट करवाया और परफॉर्मेंस बोनस की रकम अपने घर ले गईं।

किकबॉक्सिंग में और

Kana ONE 1200X800
Superlek Kiatmoo9 Takeru Segawa ONE 165 15 scaled
Pakorn PK Saenchai Fabio Reis ONE Friday Fights 78 15
Pakorn and Fabio Reis faceoff before ONE Friday Fights 79
Superlek Kiatmoo9 Kongthoranee Sor Sommai ONE Friday Fights 68 49
Best Photos
Elias Mahmoudi Taiki Naito ONE Fight Night 24 43
Panrit Lukjaomaesaiwaree Worapon Sor Dechapan ONE Friday Fights 73 21
JarredBrooks GustavoBalart 1920X1280
Worapon Panrit 1920X1280
Takeru HirokiAkimoto PressCon
Hiroba Minowa Gustavo Balart ONE 165 69 scaled