ONE: COLLISION COURSE में स्टार्स के लिए क्या-क्या चीजें दांव पर लगी होंगी

Roman Kryklia defeats Tarik Khbabez at ONE AGE OF DRAGONS YK 7839

ONE Championship साल 2020 के आखिरी लाइव इवेंट के आयोजन के लिए तैयार है।

शुक्रवार, 18 दिसंबर को ONE: COLLISION COURSE का आयोजन सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में होगा, कार्ड में 2 वर्ल्ड टाइटल मुकाबले और 4 धमाकेदार मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मैच भी शामिल हैं।

यहां आप जान सकते हैं कि ONE: COLLISION COURSE में एथलीट्स के लिए क्या-क्या चीजें दांव पर लगी होंगी।

रोमन क्रीकलिआ और आंद्रेई स्टोइका

लंबे इंतज़ार के बाद अब ONE लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन रोमन क्रीकलिआ, रोमानियाई स्टार आंद्रेई “मिस्टर KO” स्टोइका के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करने के लिए तैयार हैं।

क्रीकलिआ डिविजन के सबसे पहले चैंपियन हैं और चैंपियन बने रहने का पूरा प्रयास करेंगे। ये यूक्रेनियाई सुपरस्टार का पहला ONE लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल डिफेंस होगा और एक जीत उन्हें महान एथलीट बनने के सफर पर ले जा सकती है।

स्टोइका के लिहाज से ये मैच उनके करियर के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा।

“मिस्टर KO” पिछले 2 दशकों से मार्शल आर्ट्स से जुड़े रहे हैं और नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियन भी बने। लेकिन अब उनके पास वर्ल्ड चैंपियन बनने का सुनहरा अवसर है।

स्थिति केवल एक पंच के प्रभाव के साथ बदल सकती है। दोनों कुल मिलाकर 49 नॉकआउट फिनिश कर चुके हैं इसलिए इस मैच में तगड़े मार्शल आर्ट्स एक्शन का देखा जाना तय है।

नोंग-ओ गैयानघादाओ और रोडलैक पीके.साइन्चे मॉयथाईजिम

इस शुक्रवार ये भी पता चलेगा कि सबसे महान बेंटमवेट मॉय थाई एथलीट कौन है।

नोंग-ओ गैयानघादाओ सबसे पहले ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन हैं और बेंटमवेट मॉय थाई डिविजन में सबसे ज्यादा जीत (5) के मामले में हान ज़ी हाओ के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर मौजूद हैं। वहीं वो डिविजन के सबसे ज्यादा वर्ल्ड चैंपियनशिप मैचों (4) का हिस्सा बनने के रिकॉर्ड को और भी बेहतर करने वाले हैं।

ये थाई लैजेंड का पांचवां ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच होगा, अगर उन्हें जीत मिली तो इस डिविजन में 6 जीत हासिल करने वाले पहले एथलीट बन जाएंगे।

लेकिन #2 रैंक के कंटेंडर रोडलैक पीके.साइन्चे मॉयथाईजिम भी चैंपियन के शानदार सफर को अंतिम रूप देना चाहेंगे।

ONE बेंटमवेट मॉय थाई टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हार झेलने के बाद उन्हें दोबारा मौका मिला और “लेफ्ट मीटियोराइट” कुलबडम सोर. जोर. पिएक उथाई के खिलाफ फाइनल मैच में जीत दर्ज कर चैंपियनशिप मैच हासिल किया।

जीत प्राप्त करते ही रोडलैक डिविजन के इतिहास के केवल दूसरे वर्ल्ड चैंपियन बन जाएंगे। वहीं Evolve टीम के स्टार को ONE Super Series में हराने वाले पहले एथलीट बनेंगे और सबसे ज्यादा जीत के मामले में नोंग-ओ की बराबरी भी कर लेंगे।

मरात गफूरोव और लोवेन टायनानेस

वापसी कर रहे अमेरिकी स्टार लोवेन टायनानेस ONE: COLLISION COURSE में जीत हासिल कर लाइटवेट चैंपियन क्रिश्चियन “द वॉरियर” ली के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच हासिल करने के एक कदम करीब पहुंचना चाहेंगे।

#5 रैंक के कंटेंडर ना केवल अपने परफेक्ट रिकॉर्ड को कायम रखने का प्रयास करेंगे बल्कि ONE एथलीट रैंकिंग्स में भी अपनी जगह को मजबूत करना चाहेंगे।

एक जीत टायनानेस को ONE लाइटवेट डिविजन के इतिहास में सबसे ज्यादा जीत के मामले में चौथा स्थान दिला सकती है, वहीं एक फिनिश उन्हें सबसे ज्यादा फिनिश के मामले में पांचवें स्थान पर। बीमारी के कारण काफी समय तक एक्शन से दूर रहे टायनानेस अपने वापसी मैच में अच्छा प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित करना चाहेंगे।

दूसरी ओर, अगर मरात “कोबरा” गफूरोव अपने प्रतिद्वंदी को 14 सेकंड में नॉकआउट या 26 सेकंड में सबमिशन से हरा पाए, तो उनके नाम लाइटवेट डिविजन का एक और रिकॉर्ड जुड़ जाएगा।

साथ ही पूर्व ONE फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियन, टायनानेस को उनकी पहली हार का स्वाद भी चखा सकते हैं, इससे संभव ही उन्हें रैंकिंग्स में भी फायदा होगा।



युसुप सादुलेव और ट्रॉय वर्थेन

201218 SG Matchup 1920x1080px SaadulaevVsWorthen.jpg

#4 रैंक के बेंटमवेट कंटेंडर युसुप सादुलेव और ट्रॉय “प्रीटी बॉय” वर्थेन के मुकाबले में काफी चीजें दांव पर लगी होंगी।

सादुलेव के नाम डिविजन में सबसे लंबी विनिंग स्ट्रीक (5) का रिकॉर्ड है और जरूर इस संख्या को 6 में बदलना चाहेंगे। वो वर्थेन को उनके प्रोफेशनल करियर में हराने वाले पहले एथलीट बनना चाहेंगे और ONE बेंटमवेट वर्ल्ड टाइटल शॉट के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे।

एक जीत उन्हें ONE बेंटमवेट डिविजन में सबसे ज्यादा जीत के मामले में “द टर्मिनेटर” सुनौटो के साथ तीसरे स्थान पर पहुंचा सकती है। एक नॉकआउट या सबमिशन जीत उन्हें डिविजन के इतिहास में सबसे ज्यादा फिनिश के मामले में शी बिन और “ओट्टोगी” डे ह्वान किम के साथ तीसरे स्थान पर पहुंचा सकती है।

वर्थेन केवल दागेस्तानी स्टार को 6 सेकंड में नॉकआउट या 86 सेकंड में सबमिशन से हराकर ही रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं। ऐसा होने की संभावनाएं ना के बराबर हैं क्योंकि सादुलेव को उनके करियर में केवल 5 हार मिली हैं।

अगर “प्रीटी बॉय” किसी तरह सादुलेव को हरा पाए तो उन्हें जरूर रैंकिंग्स में प्रवेश मिल सकता है।

तत्सुमित्सु वाडा और योडकाइकेउ फेयरटेक्स

201218 SG Matchup 1920x1080px WadaVsYodkaikaew.jpg

जापानी मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स चैंपियन तत्सुमित्सु “द स्वीपर” वाडा और MAX मॉय थाई चैंपियन योडकाइकेउ “Y2K” फेयरटेक्स के मैच में जिसे भी जीत मिलेगी, उसे रैंकिंग्स में प्रवेश मिल सकता है।

वाडा के नाम इस डिविजन में सबसे तेज सबमिशन फिनिश (52 सेकंड) का रिकॉर्ड है और अभी तक डिविजन के टॉप 5 में से 3 एथलीट्स को कड़ी टक्कर दे चुके हैं।

Tokyo निवासी एथलीट साबित कर चुके हैं कि थोड़े और सुधार के साथ वो टॉप रैंक के एथलीट को हरा सकते हैं और शायद खुद भी टॉप लेवल के एथलीट्स में से एक बनें। इस सफर की शुरुआत इस शुक्रवार एक बड़ी जीत के साथ हो सकती है।

दूसरी ओर, योडकाइकेउ थोड़े ही समय में फ्लाइवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स डिविजन के सबसे उभरते हुए स्टार्स में से एक बन चुके हैं।

थाई स्टार ने अगस्त में ग्लोबल स्टेज पर अपना डेब्यू किया और यादगार नॉकआउट जीत प्राप्त कर फैंस को प्रभावित करने में भी सफलता पाई। उनका टेकडाउन डिफेंस शानदार है और अपने बेहतरीन स्टैंड-अप गेम से बड़े-बड़े एथलीट्स को हराने में सक्षम हैं।

अगर “Y2K” को वाडा के खिलाफ जीत के बाद उन्हें ONE एथलीट रैंकिंग्स में जगह बनाने के लिए केवल 1 या 2 जीत की जरूरत होगी।

चान रोथाना और शी वेई

201218 SG MU 1920x1080px ChanVsXie.jpg

शुक्रवार को एक और धमाकेदार फ्लाइवेट कॉन्टेस्ट का सभी को इंतज़ार होगा।

शो की शुरुआत कंबोडियाई स्टार चान रोथाना और चीनी सुपरस्टार “द हंटर” शी वेई के मैच से होगी।

रोथाना कुन खमेर में 215 मैचों और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में लगातार 3 जीत दर्ज कर चुके हैं। एक नॉकआउट जीत के साथ वो ONE फ्लाइवेट डिविजन में सबसे ज्यादा नॉकआउट्स के मामले में जियानी सूबा की बराबरी कर लेंगे।

अगर शी, रोथाना को 21 सेकंड में सबमिशन या 19 सेकंड में नॉकआउट से हरा पाए तो भी उनका नाम रिकॉर्ड बुक में शामिल नहीं होगा लेकिन अपने प्रतिद्वंदियों को सावधान जरूर कर देंगे।

“द हंटर” का ONE Hero Series और ONE Warrior Series का सफर शानदार रहा, जहां उन्हें लगातार 5 नॉकआउट जीत प्राप्त हुईं। अब मेन रोस्टर में अपने दूसरे मैच में शी अपनी पहली जीत हासिल करना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें: रोमानियाई किकबॉक्सर आंद्रेई स्टोइका से जुड़ी 5 रोचक बातें

विशेष कहानियाँ में और

Smilla Sundell Allycia Hellen Rodrigues ONE Fight Night 14 21 scaled
Sean Climaco
Blake Cooper Maurice Abevi ONE Fight Night 14 41 scaled
Regian Eersel Alexis Nicolas ONE Fight Night 21 12
Constantin Rusu Bogdan Shumarov ONE Fight Night 12 68
Kairat Akhmetov Reece McLaren ONE Fight Night 10 12
WeiRui 1200X800
Natalia Diachkova Chellina Chirino ONE Friday Fights 55 14
Nanami Ichikawa
Hu Yong Woo Sung Hoon ONE Fight Night 11 50
WeiRui 1200X800
Smilla Sundell Allycia Hellen Rodrigues ONE Fight Night 14 20 scaled