ONE: NO SURRENDER की टॉप हाइलाइट्स

ONE Flyweight Muay Thai World Champion Rodtang Jitmuangnon

5 महीने के लंबे इंतज़ार के बाद फैंस को शुक्रवार, 31 जुलाई को ONE: NO SURRENDER के रूप में ONE Championship की वापसी देखने को मिली, जिसमें कई बड़े सुपरस्टार्स ने भाग लिया।

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में हुए शो में 6 बेहतरीन मॉय थाई, किकबॉक्सिंग और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के मैच देखने को मिले, जो संभवत ही फैंस के लिए यादगार साबित हुए।

यहां हम ONE: NO SURRENDER की टॉप हाइलाइट्स से आपको अवगत कराने वाले हैं।

रोडटंग ने पेचडम को हराकर डिफेंड किया वर्ल्ड टाइटल

Rodtang's RAMPAGE in slow-mo! 🎥

Rodtang Jitmuangnon's RAMPAGE in slow-mo! 🎥

Posted by ONE Championship on Friday, July 31, 2020

15 मिनट तक चले एक्शन से भरपूर मेन इवेंट मैच में रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन ने पेचडम “द बेबी शार्क” पेटयिंडी एकेडमी को हराकर सफलतापूर्वक अपना ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल डिफेंड किया है।

मुकाबले के दौरान रोडटंग मैच को अपने तरीके से आगे ले जाने में सफल हो रहे थे। “द आयरन मैन” ने लगातार आक्रामक रुख अपनाया हुआ था। वो बेहद तेजी के साथ मूव्स का इस्तेमाल कर रहे थे और दमदार कॉम्बिनेशंस की मदद से पेचडम पर दबाव बना पा रहे थे।

एक तरफ Petchyindee Academy के स्टार कुछ हद तक वासपी करने में सफल रहे लेकिन वर्ल्ड चैंपियन निरंतर पेचडम को क्षति पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे।

जैसे-जैसे समय बीता जित्मुआंगनोन ने एक बार फिर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। “द बेबी शार्क” अंतिम क्षणों तक अटैक करने का हर संभव प्रयास कर रहे थे लेकिन अंत में “द आयरन मैन” को जीत मिली और उन्होंने अपना टाइटल सफलतापूर्वक डिफेंड किया

इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत रोडटंग ONE में अपने अपराजित रिकॉर्ड को जारी रखने में भी सफल रहे।

पेटमोराकोट ने लैजेंड के खिलाफ खुद को एक बेहतर चैंपियन साबित किया

Petchmorakot's got RANGE! 🤜

Petchmorakot's got RANGE! 🤜How to watch ONE: NO SURRENDER 👉 bit.ly/nshowtowatch

Posted by ONE Championship on Friday, July 31, 2020

पेटमोराकोट पेटयिंडी एकेडमी ने “द बॉक्सिंग कंप्यूटर” योडसंकलाई IWE फेयरटेक्स की ताकत को कमजोर साबित करते हुए ‘बहुमत निर्णय’ से जीत हासिल की और ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल को भी डिफेंड करने में सफलता पाई।

योडसंकलाई शुरुआत में अच्छी मूवमेंट के कारण बढ़त हासिल करने में सफल साबित हो रहे थे और निरंतर अपरकट्स लगा रहे थे लेकिन चैंपियन के शानदार डिफेंस ने उनके अटैक को काफी हद तक कमजोर कर दिया था।

Petchyindee Academy के सुपरस्टार दमदार तरीके से काउंटर स्ट्राइक्स लगा रहे थे। उन्होंने जैब लगाते हुए योडसंकलाई को अपनी मूवमेंट में बदलाव करने पर मजबूर किया था और अपने प्रतिद्वंदी की लेग किक्स को पकड़कर वो शानदार तरीके से काउंटर अटैक भी कर रहे थे। जैसे-जैसे समय बीता पेटमोराकोट की स्ट्राइक्स सही जगह पर लैंड होने लगीं थी।

एक तरफ “द बॉक्सिंग कंप्यूटर” भी पूरी तैयारी के साथ मैच में उतरे थे, दूसरी ओर पेटमोराकोट भी अपनी रणनीति को सही तरीके से अमल में ला पा रहे थे। इसी का नतीजा रहा कि उन्हें योडसंकलाई जैसे लैजेंड एथलीट पर जीत मिल पाई है।

इस जीत के साथ उन्होंने खुद को ना केवल एक बेहतर चैंपियन साबित किया है बल्कि दुनिया के सबसे बेस्ट स्ट्राइकर्स में भी स्थान प्राप्त किया है।



स्टैम्प ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में कायम रखा अपराजित रिकॉर्ड

Stamp Fairtex 🇹🇭 pounds out Sunisa Srisen to win via TKO!

Stamp Fairtex 🇹🇭 pounds out Sunisa Srisen to win via TKO! Could Angela Lee be next? How to watch ONE: NO SURRENDER 👉 bit.ly/nshowtowatch

Posted by ONE Championship on Friday, July 31, 2020

ONE एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन स्टैम्प फेयरटेक्स ने सुनीसा “थंडरस्टॉर्म” श्रीसेन को हराकर मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में अपने अनडिफेटेड रिकॉर्ड को कायम रखा है। मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में उनका रिकॉर्ड अब 5-0 का हो गया है।

स्टैम्प ने शुरुआत से ही मैच में बढ़त बनानी शुरू कर दी थी और उन्होंने डेब्यू कर रहीं सुनीसा की बॉडी को नी-स्ट्राइक्स लगाकर खूब क्षति पहुंचाई। कुछ समय बाद ही Fairtex टीम की स्टार ने ग्राउंड गेम का रुख किया और अपनी प्रतिद्वंदी के लिए वापसी के दरवाजे बंद कर दिए।

स्टैम्प ने श्रीसेन की बैक को निशाना बनाया और माउंट पोजिशन में रहकर लगातार बाएं हाथ से पंच लगाती रहीं। श्रीसेन की ओर से कोई जवाब ना मिलने के कारण रेफरी ने पहले राउंड में 3:59 मिनट बीत जाने के साथ ही मैच समाप्ति की घोषणा कर दी।

हालांकि, उनका इस स्पोर्ट में रिकॉर्ड अभी तक परफेक्ट ही रहा है और उन्होंने एक और बड़ी जीत दर्ज करने में सफलता पाई है। लेकिन स्टैम्प को इससे एथलीट रैंकिंग्स में ज्यादा फायदा पहुंचने के आसार कम हैं।

मैच के बाद ONEFC.com को उन्होंने बताया, “मुझे लगता है कि टॉप 5 में शामिल होने के लिए मुझे अधिक से अधिक अनुभव की जरूरत है। एटमवेट डिविजन में काफी संख्या में टैलेंटेड एथलीट्स शामिल हैं। इससे पहले टॉप 5 कंटेंडर्स से मेरा सामना हो, उससे पहले मुझे अपने ग्राउंड गेम में सुधार करना होगा।”

सुपरबोन ने सिटीचाई पर बढ़त हासिल की

Superbon 🇹🇭 wins the trilogy against Sitthichai!

Superbon 🇹🇭 wins the trilogy, outdueling Sitthichai in a razor-close kickboxing showdown! Is Giorgio Petrosyan next up?How to watch ONE: NO SURRENDER 👉 bit.ly/nshowtowatch

Posted by ONE Championship on Friday, July 31, 2020

सुपरबोन और सिटीचाई “द किलर किड” सिटसोंगपीनोंग की भिड़ंत का सभी को बेसब्री से इंतज़ार था और डेब्यू कर रहे दोनों सुपरस्टार्स फैंस की उम्मीदों पर खरे भी उतरे हैं। 3 राउंड तक चले इस मुकाबले में दोनों एथलीट्स ने अपनी टॉप लेवल स्किल्स का प्रदर्शन किया।

एक तरफ सिटीचाई दमदार किक्स और अपनी ट्रेडमार्क स्टेप-थ्रू नी का प्रयोग कर रहे थे, वहीं सुपरबोन ने अपनी स्ट्राइक्स को बेहतर तरीके से लैंड कराया और जजों को अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया।

सिटीचाई आगे आकर कॉम्बिनेशन लगा रहे थे लेकिन सुपरबोन के सटीक काउंटर पंच हर बार उनके प्रतिद्वंदी को क्षति पहुंचा रहे थे। सुपरबोन दमदार किक्स से अपने प्रतिद्वंदी की बॉडी पर प्रहार कर रहे थे। असल में मैच का परिणाम इस बात से नहीं निकला कि कौन ज्यादा टैलेंटेड है बल्कि इस बात से निकला कि कौन अपनी स्ट्राइक्स को सही जगह पर और सटीकता से लैंड करवा पा रहा था।

डेब्यू मैच में आई शानदार जीत से सुपरबोन ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप के एक कदम करीब पहुंच गए हैं और आने वाले समय में संभव ही उन्हें टाइटल शॉट मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: ONE: NO SURRENDER की सबसे शानदार तस्वीरें

विशेष कहानियाँ में और

Diogo Reis Belt 1200X800
Enkh Orgil Baatarkhuu Fabricio Andrade ONE Fight Night 38 28 1 scaled
Avazbek Kholmirzaev Robson de Oliveira ONE Friday Fights 107 29 scaled
fabatar
Marcelo Garcia Masakazu Imanari ONE 170 24 scaled
Yuki Yoza Superlek ONE 173 18 scaled
Nadaka Numsurin Chor Ketwina ONE 173 33 scaled
ONE173 0328 scaled
Rodtang Jitmuangnon Takeru Segawa ONE 172 127 scaled
Rodtang Jitmuangnon Takeru Segawa ONE 172 32 scaled
ONE173 0451 scaled
Numsurin Chor Ketwina Paeyim Sor Boonmeerit ONE Friday Fights 113 33 scaled