MMA फाइटर्स और उनके बच्चों की 9 तस्वीरें जो आपका दिल जीत लेंगी

ONE Women's Atomweight World Champion Angela Lee with her daughter

ONE Championship के मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स सुपरस्टार्स को वर्ल्ड-क्लास एथलीट्स के खिलाफ अपनी स्किल्स को परखना बहुत पसंद है।

लेकिन अपने बच्चों के साथ समय बिताना उन्हें फाइटिंग से भी अधिक पसंद है।

फाइटर्स चाहे सर्कल में कितना ही क्रूर रवैया क्यों ना अपनाएं, लेकिन बच्चों के साथ वो बच्चों जैसा व्यवहार करने लगते हैं। इन 9 तस्वीरों और वीडियोज़ को देख शायद आपका दिल भी पिघल जाएगा।

एंजेला ली और ब्रूनो पुची अपनी बेटी के साथ

ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड चैंपियन “अनस्टॉपेबल” एंजेला ली को शायद अपने 24वें जन्मदिन पर इससे अच्छा तोहफा नहीं मिल सकता था।

इस खास मौके को उन्होंने अपने पति, ONE बेंटमवेट स्टार ब्रूनो “पुचीबुल” पुची और अपनी बेटी, ऐवा मेरी के साथ सेलिब्रेट किया और हर बार की तरह एटमवेट क्वीन ने दिखाया कि खाना उन्हें कितना पसंद है।

क्रिश्चियन ली अपनी पत्नी और बेटी के साथ

“ONE on TNT II” में टिमोफी नास्तुकिन के खिलाफ ONE लाइटवेट वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करने के बाद क्रिश्चियन “द वॉरियर” ली ने अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए ब्रेक लिया है।

इस तस्वीर में लाइटवेट किंग समुद्र की लहरों के बीच अपनी पत्नी, केटी और बेटी, आलिया मे के साथ मस्ती कर रहे हैं। दूसरी तस्वीर को देख ऐसा लग रहा है जैसे उनकी बेटी अभी से सेल्फी लेना सीख रही हैं।

रीनियर डी रिडर अपने बेटे और बेटी के साथ

जब 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन रीनियर “द डच नाइट” डी रिडर फाइट नहीं कर रहे होते, तब वो अपनी बेटी, विक्टोरिया और बेटे, मैक्सिमस के साथ समय बिताना पसंद करते हैं।

मिडलवेट और लाइट हेवीवेट चैंपियन इन तस्वीरों में अपने बच्चों के साथ मस्ती कर रहे हैं, लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे मैक्सिमस अपने पिता की पकड़ से निकलकर अपनी बहन के खिलौने को छीनना चाहते हैं।

आंग ला न संग अपने बेटे और बेटी के साथ

पूर्व 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन आंग ला “द बर्मीज़ पाइथन” न संग मई में फ्लोरिडा में अपने बेटे, आंग डी और बेटी, सैन सेंग के साथ मेमोरियल डे को सेलिब्रेट करते हुए दिखाई दिए।

Sanford MMA में ट्रेनिंग के लिए फ्लोरिडा आने के बाद न संग नई जगह का भरपूर आनंद लेते आए हैं और उनके परिवार को बीच पर मस्ती करना बहुत पसंद है।

ब्रेंडन वेरा अपनी पत्नी और बेटे के साथ

आंग ला न संग अकेले ONE एथलीट नहीं हैं जो अमेरिका में छुट्टियां मना रहे हैं।

पूर्व हेवीवेट किंग ब्रेंडन “द ट्रुथ” वेरा ने अपनी पत्नी जेसिका और अपने बेटे एट्रेयु के साथ कई तस्वीर शेयर की हैं। इस बात में भी कोई संदेह नहीं कि उनका बेटा देशभक्ति से लीन नजर आ रहा है।

एको रोनी सपुत्रा अपने बेटे के साथ

एको रोनी सपुत्रा थोड़े ही समय में इंडोनेशिया के टॉप फ्लाइवेट मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट बन गए हैं और उनके बेटे, लियोन उन्हें फिट रहने में मदद करते हैं।

इस क्लिप में इंडोनेशियाई रेसलिंग चैंपियन सिंगापुर में मरीना बे सैंड्स पर पुश-अप्स कर रहे हैं और साथ ही शानदार दृश्य का भी मजा ले रहे हैं। भार बढ़ाने के लिए उन्होंने अपने बेटे को कमर पर बैठाया हुआ है।

केविन बेलिंगोन अपनी बेटी के साथ

पूर्व ONE बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन केविन “द सायलेन्सर” बेलिंगोन को बागियो शहर के जंगल बहुत पसंद हैं और इस तस्वीर को देख ऐसा लगता है कि उनकी बेटी, केल्सी भी इस प्राकृतिक दृश्य का आनंद ले रही हैं।

Team Lakay के एथलीट्स अक्सर जंगल में दौड़ या बाइक चलाने के लिए जाते रहते हैं, लेकिन इस बार बेलिंगोन अपनी बेटी के साथ सफर का आनंद ले रहे हैं।

एडुअर्ड फोलायंग अपनी पत्नी और 3 बेटियों के साथ

फिलीपीनो मार्शल आर्ट्स आइकॉन एडुअर्ड “लैंडस्लाइड” फोलायंग ने हाल ही में अपने परिवार के साथ एक बर्थडे पार्टी को अटेंड किया था।

इस तस्वीर में पूर्व लाइटवेट चैंपियन अपनी पत्नी, जेनेवीव और अपनी 3 बेटियों: येशुआरेंस, याहामज़ाइच और याह एल्योना के साथ हैं।

जीना इनियोंग और उनकी बेटी

https://www.instagram.com/p/CQCi7Rzh1vJ/

जीना “कंविक्शन” इनियोंग इस समय ब्रेक पर हैं।

कुछ समय पहले बेटी, जियाना को जन्म देने के बाद फिलीपीना स्टार एक बार फिर कड़ी ट्रेनिंग करते हुए एटमवेट वर्ल्ड टाइटल की ओर मजबूती से कदम आगे बढ़ाने के प्लान तैयार कर रही हैं।

इनियोंग की बेटी भी उन्हें स्क्वॉट्स करने में मदद कर रही हैं।

ये भी पढ़ें: बहन vs बहन मैच को लेकर वंडरगर्ल और सुपरगर्ल ने कही बड़ी बात

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

AndradeBaatarkhuu
Avazbek Kholmirzaev Robson de Oliveira ONE Friday Fights 107 29 scaled
fabatar
Enkh Orgil Baatarkhuu Aaron Canarte ONE Fight Night 27 3
Fabricio Andrade gets emotional after winning world title at ONE Fight Night 7
Marcelo Garcia Masakazu Imanari ONE 170 24 scaled
Yodlekpet AnarMammadov 1920X1280 scaled
Yuki Yoza Superlek ONE 173 18 scaled
LeeWaka
Nadaka Numsurin Chor Ketwina ONE 173 33 scaled
Christian Lee Alibeg Rasulov ONE 173 9 scaled
Superbon MasaakiNoiri Faceoff 1920X1280 scaled