ONE इतिहास में थाई Vs. थाई एथलीट्स के 7 सबसे धमाकेदार मुकाबले

nong o rodlek one collision course 1920X1280 18

ONE Championship में दुनिया के बेस्ट थाई स्ट्राइकर्स मौजूद हैं, जो मॉय थाई और किकबॉक्सिंग के इतिहास के कुछ सबसे धमाकेदार मुकाबलों का हिस्सा रहे हैं।

26 अगस्त को ONE 160: Ok vs. Lee II में #1 रैंक के बेंटमवेट मॉय थाई कंटेंडर सैमापेच फेयरटेक्स और #2 रैंक के कंटेंडर रिट्टेवाडा पेटयिंडी के रूप में एक बार फिर 2 टॉप थाई स्टार्स आमने-सामने होंगे, जो उनका रीमैच होगा।

उनकी पहली भिड़ंत धमाकेदार रही थी और ग्लोबल फैन बेस को इस बार भी जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। मगर उनकी भिड़ंत से पहले यहां देखिए ONE के इतिहास में हुए 7 ऐसे मुकाबले जब थाईलैंड के फाइटर्स ने एक-दूसरे के खिलाफ आकर धमाल मचाया था।

कैपिटन ने हासिल की ‘वन पंच मैन’ की उपाधि

पूर्व ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन कैपिटन पेटयिंडी का सामना सितंबर 2020 में ONE: A NEW BREED III में पेटटानोंग पेटफर्गस से हुआ। ये मुकबला बहुत छोटा, लेकिन धमाकेदार रहा, जिसमें कैपिटन ने “वन पंच मैन” की उपाधि हासिल की थी।

फाइट के शुरू होते ही कैपिटन ने जैब के बाद खतरनाक स्ट्रेट राइट लगाया। इसी एक पंच की मदद से उन्होंने पेटटानोंग को केवल 6 सेकंड में नॉकआउट कर दिया था।

इस परिणाम ने मार्शल आर्ट्स जगत को चौंका दिया था क्योंकि पेटटानोंग को 350 से ज्यादा फाइट्स का अनुभव था और वो 6 बार मॉय थाई और किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन रहे। वहीं कैपिटन की जीत और वर्ल्ड टाइटल्स उनके मुकाबले आधे भी नहीं थे।

कुलबडम ने लैजेंड को फिनिश किया 

कुलबडम सोर.जोर. पिएक उथाई ने अगस्त 2020 में हुए ONE: NO SURRENDER III में सांगमनी साथियान को पहले राउंड में नॉकआउट कर ONE बेंटमवेट मॉय थाई टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी।

“लेफ्ट मीटियोराइट” ने ना केवल सांगमनी के गेम को परखा बल्कि खुद की स्थिति पर भी कंट्रोल बनाए हुए थे। जैसे-जैसे समय बीता, वैसे-वैसे कुलबडम ने आक्रामक रवैया अपनाना शुरू किया और 2 मिनट 45 सेकंड के समय पर लेफ्ट क्रॉस लगाकर सांगमनी को नॉकआउट कर दिया।

ये 2 बार के Lumpinee Stadium वर्ल्ड चैंपियन की लगातार दूसरी और करियर की 63वीं जीत रही और इस फाइट के कारण कुलबडम ONE के सबसे दिलचस्प एथलीट्स में से एक बन गए हैं।

सैमापेच ने पहले राउंड में जीत दर्ज की

मई 2021 में ONE: FULL BLAST में हुए बेंटमवेट मॉय थाई मैच में सैमापेच और कुलबडम की भिड़ंत हुई, जिसमें “लेफ्ट मीटियोराइट” नॉकआउट हुए थे।

सैमापेच ने समय लेते हुए कुलबडम को अपने गेम में फंसाना शुरू किया। हालांकि पहले 2 मिनट में ज्यादा एक्शन नहीं देखने को मिला, लेकिन उसके बाद फैंस के सब्र का बांध टूटने लगा था। सैमापेच ने अपने हमवतन एथलीट को किक लगाने के बाद उनके लिवर के हिस्से पर लेफ्ट क्रॉस लगाया और मैच वहीं खत्म हो गया।

सैमापेच इस जीत के साथ #1 रैंक के बेंटमवेट मॉय थाई कंटेंडर बन गए थे।

रिट्टेवाडा ने अनुभवी फाइटर की विनिंग स्ट्रीक का अंत किया

ONE: NEXTGEN II में अपना डेब्यू करने वाले रिट्टेवाडा ने बेंटमवेट मॉय थाई बाउट के दूसरे राउंड में सैमापेच की 2 मैचों की विनिंग स्ट्रीक को ध्वस्त कर दिया था।

सैमापेच के चतुराई भरे अटैक्स पहले राउंड में रिट्टेवाडा पर भारी पड़ रहे थे, लेकिन रिट्टेवाडा की एक लेफ्ट एल्बो लैंड होने के बाद काफी कुछ बदला हुआ नजर आया। इस एल्बो के प्रभाव से Fairtex टीम के स्टार की जांच के बाद फाइट को वहीं समाप्त कर दिया गया।

इस जीत के साथ रिट्टेवाडा का रिकॉर्ड 91-25-5 का हो गया था और उन्हें रैंकिंग्स में भी प्रवेश मिला। अब फैंस जल्द होने वाले रीमैच में भी रिट्टेवाडा से उसी तरह के धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।

नोंग-ओ ने रोडलैक को पस्त किया 

ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन नोंग-ओ गैयानघादाओ ONE रोस्टर के सबसे बेस्ट स्ट्राइकर्स में से एक हैं। उन्हें दिसंबर 2020 में हुए ONE: COLLISION COURSE में #3 रैंक के कंटेंडर रोडलैक पीके.साइन्चाई को हराने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा था।

“द स्टील लोकोमोटिव” ने नोंग-ओ पर दबाव बनाने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन 4 बार के Lumpinee Stadium वर्ल्ड चैंपियन की पावर के आगे उनकी एक ना चली। नोंग-ओ ने तीसरे राउंड में राइट क्रॉस लगाकर रोडलैक को नॉकआउट कर दिया था और इस जीत के साथ नोंग-ओ ने दिखाया कि वो क्यों दुनिया के सबसे महान स्ट्राइकर्स में से एक हैं।

नोंग-ओ ने अपने करियर में 260 से अधिक जीत दर्ज की हैं और उन्होंने रोडलैक के खिलाफ प्रभावशाली अंदाज में जीत दर्ज कर दिखाया कि टॉप लेवल के फाइटर्स भी उन्हें दबाव में नहीं ला सकते।

मगर अब नोंग-ओ को अमेरिकी प्राइम टाइम पर शुक्रवार, 26 अगस्त (भारत में शनिवार 27 अगस्त) को ONE Fight Night 1: Moraes vs. Johnson II #5 रैंक के बेंटमवेट मॉय थाई कंटेंडर लियाम “हिटमैन” हैरिसन के रूप में अभी तक के अपने सबसे कठिन प्रतिद्वंदी का सामना करना पड़ेगा।

रोडलैक ने एक नॉकआउट आर्टिस्ट को प्रभावशाली अंदाज में हराया

अगस्त 2020 में ONE: A NEW BREED में रोडलैक और कुलबडम के बीच ONE बेंटमवेट मॉय थाई टूर्नामेंट फाइनल का अंत नॉकआउट से नहीं आया, लेकिन उनकी भिड़ंत फैंस के लिए मनोरंजक जरूर रही।

रोडलैक को टूर्नामेंट के पहले राउंड में सैमापेच से हार मिली थी, लेकिन उन्हें आखिरी समय पर फाइनल मैच में रिप्लेस किया गया था और फैंस को अंदाजा था कि PK.Saenchai टीम के स्टार को कुलबडम पर जीत मिलने वाली है।

3 राउंड्स तक चले मुकाबले में दोनों एथलीट्स ने एक-दूसरे पर खतरनाक तरीके से अटैक किया। मगर रोडलैक ने 2 नॉकडाउन स्कोर किए थे, जिससे उन्हें जीत मिली और नोंग-ओ के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल शॉट मिला।

प्राजनचाई ने एक दिग्गज को मात दी 

प्राजनचाई पीके.साइन्चाई ने जुलाई 2021 में हुए ONE: BATTLEGROUND में ONE मॉय थाई स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल के लिए सैम-ए गैयानघादाओ को चैलेंज किया था।

मैच से पूर्व सैम-ए को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था क्योंकि उस समय ONE स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग और मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल्स उन्हीं के पास थे, वहीं प्राजनचाई अपना प्रोमोशनल डेब्यू कर रहे थे। PK.Saenchai टीम के एथलीट ने सैम-ए के चतुराई भरे मूव्स को मात देते हुए जबरदस्त पंचिंग कॉम्बिनेशंस लगाए और अंत में सर्वसम्मत निर्णय से जीत प्राप्त की।

इस फाइट को जीतकर प्राजनचाई केवल नए ONE स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन नहीं बने थे बल्कि उन्होंने सबसे महान फाइटर्स में से एक को हराने की उपलब्धि भी प्राप्त की थी।

किकबॉक्सिंग में और

Hiroki Akimoto Petchtanong Petchfergus ONE163 1920X1280 4
MasaakiNoiri Champ 1200X800
Regian Eersel Alexis Nicolas ONE Fight Night 21 12
Constantin Rusu Bogdan Shumarov ONE Fight Night 12 68
Superlek Kiatmoo9 Rodtang Jitmuangnon ONE Friday Fights 34 55
WeiRui 1200X800
WeiRui 1200X800
Smilla Sundell Allycia Hellen Rodrigues ONE Fight Night 14 20 scaled
Hiroki Akimoto Petchtanong Petchfergus ONE163 1920X1280 4
Regian Eersel Alexis Nicolas ONE Fight Night 21 12
Superbon Marat Grigorian ONE Friday Fights 95
Regian Eersel Alexis Nicolas ONE Fight Night 21 22