5 बड़ी बातें जो हमें ONE 158: Tawanchai Vs. Larsen से पता चलीं

Kwon Won Il Fabricio Andrade ONE158 1920X1280 3

शुक्रवार, 3 जून को ONE Championship ने धमाकेदार इवेंट के जरिए दुनिया भर में धूम मचाई।

ONE 158: Tawanchai vs. Larsen में शुरू से लेकर अंत तक बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता रहा, जिसे फैंस ने बहुत इंजॉय किया।

इवेंट में कुल 7 मुकाबलों को फिनिश होते देखा गया और यहां आप जान सकते हैं उन 5 चीज़ों के बारे में जो हमें ONE 158 से पता चली हैं।

#1 पेटमोराकोट के लिए सबसे बड़ा खतरा बने तवनचाई

ONE 157 में पेटमोराकोट पेटयिंडी ने जीत दर्ज कर अपने ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल रन को जारी रखा था। वहीं ONE 158 में #5 रैंक के फेदरवेट कंटेंडर तवनचाई पीके.साइनचाई ने निकलस “ड्रीमचेज़र” लारसेन को दूसरे राउंड में नॉकआउट किया।

अब दोनों थाई स्टार्स के इसी साल भिड़ने की उम्मीद है, जो एक क्लासिक मुकाबला साबित हो सकता है।

अपनी अब तक की फाइट्स में तवनचाई ने अपनी पावर से सभी को प्रभावित किया है और पेटमोराकोट के लिए भी संभव ही बड़ा खतरा बनने वाले हैं। खास बात ये है कि ONE में तवनचाई की 3 जीत नॉकआउट से आई हैं।

शॉन “क्लबर” क्लेंसी के खिलाफ डेब्यू जीत से लेकर लारसेन तक, 23 वर्षीय स्टार का सफर शानदार रहा है। उनकी स्किल्स किसी लैजेंड एथलीट की तरह हैं और एक ONE वर्ल्ड टाइटल जीत उनके करियर की सबसे बड़ी जीत साबित होगी।

दूसरी ओर, पेटमोराकोट ONE में अभी 5 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर चल रहे हैं। चूंकि वो मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन हैं इसलिए उन्हें हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देने की जरूरत होगी और अभी तक ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन उन उम्मीदों पर खरे उतरे हैं।

मगर जब उनकी तवनचाई से भिड़ंत होगी, तब उनके लिए सबकुछ बदला हुआ नजर आ सकता है।

#2 एंड्राडे ने वर्ल्ड टाइटल की ओर बढ़ाए कदम

#4 रैंक के बेंटमवेट कंटेंडर फैब्रिसियो “वंडर बॉय” एंड्राडे ने रैंकिंग्स में दूसरे स्थान पर मौजूद “प्रीटी बॉय” क्वोन वोन इल को पहले राउंड में नॉकआउट कर ONE में अपने शानदार सफर को जारी रखा है।

काफी लोग उन्हें बेंटमवेट डिविजन का अगला सुपरस्टार मानने लगे हैं और वो मानते हैं कि ये उनके छाने का समय है।

24 वर्षीय एथलीट सर्कल में शानदार प्रदर्शन करते आए हैं और अभी तक उनकी ONE में 5 में से 4 जीत नॉकआउट या सबमिशन से आई हैं।

उनके पास वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए हर चीज़ मौजूद है, इसी कारण उन्हें अगले वर्ल्ड चैंपियन के रूप में देखा जाने लगा है।

अब बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ एंड्राडे वर्ल्ड टाइटल शॉट चाहते हैं और ONE बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन जॉन “हैंड्स ऑफ स्टोन” लिनेकर ने भी उनकी चुनौती पर नजर बनाई हुई है।

#3 अख्मेतोव वर्ल्ड चैंपियन को चैलेंज करने के लिए तैयार

काइरत “द कज़ाख” अख्मेतोव ने तत्सुमित्सु “द स्वीपर” वाडा को सर्वसम्मत निर्णय से हराकर फ्लाइवेट रैंकिंग्स में अपने दूसरे स्थान को बरकरार रखा है।

इस शानदार प्रदर्शन ने दिखाया कि वो एक बार फिर ONE वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें अभी थोड़ा इंतज़ार करना होगा।

टॉप रैंक के फ्लाइवेट कंटेंडर डिमिट्रियस “माइटी माउस” जॉनसन ONE 161 में एड्रियानो “मिकीन्यो” मोरेस को दोबारा चैलेंज करने वाले हैं, जो 26 अगस्त को यूएस प्राइम-टाइम टेलीविजन पर आएगा।

मगर मोरेस-जॉनसन मैच के विजेता के खिलाफ अख्मेतोव को टाइटल शॉट दिया जा सकता है।

हालांकि अभी कुछ भी तय नहीं है, लेकिन “द कज़ाख” की हालिया जीत ने उन्हें फ्लाइवेट डिविजन के टॉप कंटेंडर्स में जगह दिला दी है।

#4 सिल्वा अभी रुकने को तैयार नहीं हैं

ONE: LIGHTS OUT में एड्रियन “पापुआ बैड बॉय” मैथिस के खिलाफ विवादित हार झेलने के बाद एलेक्स “लिटल रॉक” सिल्वा ने ONE 158 में धमाकेदार अंदाज में जीत प्राप्त की।

मैथिस ने शुरुआत अच्छी की, लेकिन एक बार बॉडी-लॉक टेकडाउन स्कोर करने के बाद सिल्वा ने मैच का रुख अपनी ओर मोड़ लिया था।

“लिटल रॉक” ने कई बार पोजिशन बदल कर सबमिशन मूव्स लगाने की कोशिश की और अंत में हील हुक लगाकर पहले राउंड में सबमिशन से जीत हासिल की।

पूर्व ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन की इस जीत ने साबित किया है कि वो अभी रिटायर होने के बारे में विचार भी नहीं कर रहे और अभी भी सबसे खतरनाक ग्राउंड स्पेशलिस्ट्स में से एक हैं।

ONE 158 में जीत के साथ उन्होंने एक बार फिर स्ट्रॉवेट डिविजन के टॉप कंटेंडर्स को सावधान कर दिया है।

#5 ‘बुशेशा’ हेवीवेट डिविजन में आगे बढ़े

मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा ने सर्कल में एक बार फिर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए साइमन कारसन पर बड़ी जीत हासिल की है।

मगर इस बार 17 बार के BJJ वर्ल्ड चैंपियन ने अलग तरह से अपने मुकाबले को जीता है। उनसे लोगों को MMA में लगातार तीसरे मैच में सबमिशन से जीत की उम्मीद थी, लेकिन “बुशेशा” ने खतरनाक ग्राउंड एंड पाउंड अटैक करते हुए पहले राउंड में तकनीकी नॉकआउट से जीत दर्ज की।

उन्होंने अपनी वर्ल्ड-क्लास सबमिशन ग्रैपलिंग स्किल्स की मदद से MMA में सफलता हासिल की है और अब वो अपने डिविजन के टॉप कंटेंडर्स में से एक बनने के लिए तैयार हैं।

अब देखना दिलचस्प होगा कि ब्राजीलियाई सुपरस्टार को किसी टॉप कंटेंडर के खिलाफ मैच मिल पाता है या नहीं और अगर वो इस चुनौती को पार करने में सफल रहे तो वर्ल्ड टाइटल के बहुत करीब पहुंच जाएंगे।

विशेष कहानियाँ में और

Avazbek Kholmirzaev Robson de Oliveira ONE Friday Fights 107 29 scaled
fabatar
Marcelo Garcia Masakazu Imanari ONE 170 24 scaled
Yuki Yoza Superlek ONE 173 18 scaled
Nadaka Numsurin Chor Ketwina ONE 173 33 scaled
ONE173 0328 scaled
Rodtang Jitmuangnon Takeru Segawa ONE 172 127 scaled
Rodtang Jitmuangnon Takeru Segawa ONE 172 32 scaled
ONE173 0451 scaled
Numsurin Chor Ketwina Paeyim Sor Boonmeerit ONE Friday Fights 113 33 scaled
Roman Kryklia Lyndon Knowles ONE Fight Night 30 52 scaled
Abdulla Dayakaev Nontachai Jitmuangnon ONE Fight Night 33 3 scaled