ONE: REVOLUTION के स्टार्स द्वारा किए गए 5 सबसे शानदार सबमिशन

Joshua Pacio locks in a heel hook on Rene Catalan

ONE: REVOLUTION में ऐसे कई मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट्स हैं जो अनेक तरीकों से मैच को फिनिश कर सकते हैं।

शुक्रवार, 24 सितंबर को ये सभी एथलीट्स जीत के इरादे से सर्कल में उतरेंगे और इन्हीं में से कुछ को सबमिशन लगाने में महारत हासिल है।

तैयार हो जाइए जबरदस्त ग्रैपलिंग एक्शन को देखने के लिए और उससे पहले यहां देखिए ONE: REVOLUTION के स्टार्स द्वारा किए गए 5 सबसे शानदार सबमिशंस को।

#1 ली ने गिलोटीन चोक लगाकर योकोटा को फिनिश किया

पिछले कुछ मैचों में क्रिश्चियन “द वॉरियर” ली ने अपने विरोधियों को नॉकआउट किया है, लेकिन उनकी BJJ स्किल्स उन्हें एक बेहतरीन ग्रैपलर भी बनाती हैं।

मौजूदा ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन ने मार्च 2018 में हुए ONE: VISIONS OF VICTORY में काज़ूनोरी योकोटा को अपने “टर्मिनेटर गिलोटीन” से फिनिश किया था।

दूसरे राउंड में ली ने बैक कंट्रोल हासिल किया और चोक लगाने की कोशिश की। योकोटा बच निकले, लेकिन कुछ समय बाद उनकी मुश्किलें दोबारा बढ़ने वाली थीं।

योकोटा ने टॉप पोजिशन हासिल करने की कोशिश की, लेकिन “द वॉरियर” उनसे एक कदम आगे चल रहे थे। ली ने अपने विरोधी को अपने बाएं हाथ से जकड़ा और अगले ही पल दोनों हाथों को मिला दिया।

उनकी पकड़ मजबूत हो चुकी थी, ली ने अपने पैरों से जापानी एथलीट की बॉडी को जकड़कर बॉडी ट्रायंगल लगा दिया। अत्यधिक दबाव के सामने योकोटा को टैप आउट करना पड़ा।

24 सितंबर को ली अपनी स्ट्राइकिंग और ग्रैपलिंग के दम पर ओक रे यूं के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना चाहेंगे।

#2 पैचीओ ने आर्म-ट्रायंगल चोक से मैच को फिनिश किया

जोशुआ “द पैशन” पैचीओ भी उन एथलीट्स में से एक हैं, जो अपने प्रतिद्वंदियों को नॉकआउट और सबमिशन से भी हराने की काबिलियत रखते हैं।

ONE: MASTERS OF FATE के स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल मुकाबले में रेने “द चैलेंजर” कैटलन को पैचीओ की वर्ल्ड-क्लास स्किल्स का अंदाजा अच्छे से हो गया था।

“द पैशन” ने दूसरे राउंड में कैटलन के टेकडाउन से बचते हुए उन्हें नीचे गिराया। टॉप पोजिशन से हाफ गार्ड पोजिशन में आए और उसके बाद साइड कंट्रोल प्राप्त किया।

कुछ समय बाद Team Lakay के स्टार को “द चैलेंजर” पर आर्म-ट्रायंगल चोक लगाने का मौका नजर आया। वो पहले माउंट पोजिशन में आए और उसके बाद साइड कंट्रोल हासिल करने बाद चोक लगाकर जीत दर्ज की थी।

ONE: REVOLUTION में पैचीओ का सामना वर्ल्ड टाइटल ट्रायलॉजी (तीसरी) बाउट में योसूके “द निंजा” सारूटा से होगा। दोनों अभी तक एक-दूसरे पर 1-1 जीत दर्ज कर चुके हैं।



#3 गुयेन ने ली पर चोक लगाया

गुयेन को अपने दमदार ओवरहैंड राइट के लिए जाना जाता है, लेकिन #1 रैंक के फेदरवेट कंटेंडर मार्टिन “द सीटू-एशियन” गुयेन सबमिशन मूव्स का भी इस्तेमाल कर अपने प्रतिद्वंदियों को चकित करते आए हैं।

पूर्व 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन ने ONE: HEROES OF THE WORLD में क्रिश्चियन ली के खिलाफ अपने पहले मैच में सबमिशन से जीत हासिल की थी।

दोनों की गिनती उस समय उभरते हुए स्टार्स में की जाती थी, लेकिन इस मैच में “द सीटू-एशियन” विजयी रहे। उन्होंने ली की आक्रामकता का फायदा उठाते हुए बहुत शानदार टाइमिंग के साथ लेफ्ट हुक लगाया था। ली नीचे जा गिरे और अगले ही पल गिलोटीन चोक लगा दिया।

गुयेन ने अपने दायें हाथ को ली की गर्दन पर लपेटा और तब तक दबाव बनाए रखा, तब तक “द वॉरियर” ने हार नहीं मान ली।

ONE: REVOLUTION में अब उनका सामना “द फाइटिंग गॉड” किम जे वूंग से होगा।

#4 ‘द प्रोडिजी’ ने शानदार अंदाज में मैच को खत्म किया

ONE: BATTLEGROUND में “लिटल स्प्राउट्स” वांग लुपिंग को हराकर विक्टोरिया “द प्रोडिजी” ली अपने निकनेम पर खरी उतरी थीं।

वांग ने ली के आक्रामक अटैक को हिप थ्रो से काउंटर किया था, लेकिन United MMA की युवा स्टार तुरंत खड़ी हो गईं और कुछ समय बाद खुद को टॉप पोजिशन में पाया।

जब भी ली की विरोधी उनकी स्ट्राइक्स से बचने की कोशिश कर रही थीं, उस दौरान “द प्रोडिजी” को कई बार रीयर-नेकेड चोक लगाने के मौके मिले। लेकिन मैच का फिनिश तब आया, जब “लिटल स्प्राउट्स” ने अपनी बैक मैट की तरफ की।

ली ने लगातार पंच और एल्बो स्ट्राइक्स लगानी शुरू कर दीं और इस बीच माउंटेड ट्रायंगल भी लगाया। चोक का विकल्प अभी भी ली के लिए खुला हुआ था, उन्होंने अपनी विरोधी के हाथ को पकड़ा और अगले ही पल खतरनाक ट्रायंगल आर्मबार लगा दिया

ONE: REVOLUTION में अब उनका सामना विक्टोरिया सूज़ा से होगा, जिनका रिकॉर्ड 5-0 का है।

#5 आदिवांग ने मिटसाटिट को पहले राउंड में हराया

लिटो “थंडर किड” आदिवांग ने ONE: FIRE & FURY में अपने शानदार ग्राउंड गेम की मदद से पोंगसिरी “द स्माइलिंग असासिन” मिटसाटिट को मात दी थी।

Team Lakay के स्टार ने मिटसाटिट को मैट पर गिराया, स्कार्फ-होल्ड पोजिशन हासिल की, लेकिन थाई एथलीट उससे बच निकले। वहीं आदिवांग जब अमेरिकाना लगाने की कोशिश कर रहे थे, तब मिटसाटिट ने उनकी बैक को निशाना बनाया।

अब “द स्माइलिंग असासिन” के पास बढ़त बनाने का मौका था। मगर फिलीपीनो बहुत तेजी के साथ घूम गए, जिसके बाद उन्होंने अपने विरोधी की एल्बो को मोड़ते हुए किमूरा लॉक लगाया।

आदिवांग ने इस बीच मैट पर खुद को घुमाया, मिटसाटिट के हाथ को छोड़ा लेकिन अगले ही पल दोबारा किमूरा लॉक लगाकर अपनी जीत सुनिश्चित की।

24 सितंबर को “थंडर किड” का सामना “वुल्फ़ ऑफ द ग्रासलैंड्स” हशीगटु से होगा।

ये भी पढ़ें: क्रिश्चियन ली ने ओक रे यूं को पहले राउंड में फिनिश करने का दावा किया

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Mongkolkaew ET 1920X1280
Hiroba Minowa Gustavo Balart ONE 165 13 scaled
Akbar Abdullaev Halil Amir ONE Fight Night 22 30
Sinsamut Klinmee Dmitry Menshikov ONE Fight Night 22 43
Smilla Sundell Natalia Diachkova ONE Fight Night 22 78
Dmitry Menshikov Mouhcine Chafi ONE Fight Night 17 37 scaled
Duangsompong Jitmuangnon Petsukumvit Boi Bangna ONE Friday Fights 61 17
SmillaSundell NataliaDiachkova Faceoff 1920X1280
Petsukumvit Duangsompong
Oh Ho Taek Akbar Abdullaev ONE Fight Night 8 34
Kairat Akhmetov Reece McLaren ONE Fight Night 10 67
Halil Amir Ahmed Mujtaba ONE Fight Night 16 32 scaled