5 कारणों से विक्टोरिया ली को उलटफेर का शिकार बना सकती हैं विक्टोरिया सूज़ा

Victoria Souza is ready for her debut at ONE: REVOLUTION

ग्लोबल स्टेज पर सबमिशन से 2 शानदार जीत दर्ज करने के बाद विक्टोरिया “द प्रोडिजी” ली अब ONE: REVOLUTION में विक्टोरिया “विक” सूज़ा का सामना करने को तैयार हैं।

शुक्रवार, 24 सितंबर को दोनों उभरती हुईं एटमवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स स्टार्स की भिड़ंत होगी और दोनों ही इस जीत के साथ अपनी शानदार लय को बरकरार रखना चाहती हैं।

ली को खुद के गेम पर भरोसा है, वहीं ब्राजीलियाई एथलीट भी 17 वर्षीय एथलीट के लिए आसान शिकार तो बिल्कुल नहीं होंगी।

यहां जानिए उन 5 कारणों के बारे में जिनसे सूज़ा, “द प्रोडिजी” को उलटफेर का शिकार बना सकती हैं।

#1 अभी तक अपराजित हैं

ली की तरह सूज़ा को भी अभी तक अपने प्रोफेशनल करियर में हार नहीं मिली है।

ब्राजीलियाई एथलीट के प्रोफेशनल करियर की शुरुआत मार्च 2020 में हुई थी, वो उसके बाद 5-0 का रिकॉर्ड कायम कर चुकी हैं। केवल 18 महीने में 5 जीत दर्ज करने के बाद उन्हें ONE रोस्टर में जगह मिली है और अपने प्रोमोशनल डेब्यू से पूर्व उन्हें शानदार मोमेंटम हासिल है।

“विक” का लक्ष्य केवल जीत हासिल करना होता है और ये जीत उन्हें केवल बढ़े हुए आत्मविश्वास से ही मिल सकती है।

#2 एक बेहतरीन फिनिशर हैं

सूज़ा ने अपनी प्रतिद्वंदियों को खूब क्षति पहुंचाते हुए हराया है।

उनकी 5 में से 4 जीत पहले राउंड में स्टॉपेज से आई हैं। उन्होंने 2 बार तकनीकी नॉकआउट और 2 बार सबमिशन से मैच जीता।

Double Attack टीम की स्टार का एक मैच आखिरी राउंड तक चला इसलिए ली के खिलाफ उनका वो अनुभव भी जरूर काम आएगा।



#3 ग्राउंड स्किल्स अच्छी हैं

“द प्रोडिजी” ब्राजीलियन जिउ-जित्सु ब्लैक बेल्ट होल्डर एथलीट्स के परिवार से आती हैं और इन्हीं स्किल्स की मदद से उन्होंने भी लगातार 2 मैच सबमिशन से जीते हैं।

लेकिन ली की पिछली प्रतिद्वंदी ग्रैपलिंग को झेल नहीं पाई थीं, मगर सूज़ा BJJ एथलीट्स के परिवार में ही जन्मी हैं और इस खेल से अच्छी तरह वाकिफ हैं।

इस खेल में “विक” ने कई मेडल भी जीते हैं, जो दिखाता है कि उन्हें ग्राउंड फाइटिंग करने में भी कोई दिक्कत नहीं है।

#4 रेसलिंग में भी हार नहीं मानतीं

ली अपनी प्रतिद्वंदियों पर दबाव बनाती हैं और रेसलिंग के जरिए मैच का कंट्रोल अपने हाथ में रखने की कोशिश करती हैं।

मगर “विक” के खिलाफ उनकी ये रणनीति उल्टी पड़ सकती है। सूज़ा को भी फ्रंट फुट पर रहकर अटैक करना और रेसलिंग करते हुए डबल-लेग टेकडाउन करना पसंद है। साथ ही वो सर्कल वॉल से सटे रहने के दौरान क्लिंच करने में भी हिचक नहीं दिखातीं।

इसलिए 24 सितंबर की इस फाइट में टॉप पोजिशन हासिल करने के लिए दोनों के बीच बेहद कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

#5 एक अनुभवी स्ट्राइकर हैं

सूज़ा स्टैंड-अप गेम में भी बेहतर साबित हो सकती हैं। अगर “विक” वाकई में बेहतर हैं तो वो ग्राउंड गेम में जाने के बजाय स्टैंड-अप गेम में रहने की कोशिश कर सकती हैं।

24 वर्षीय एथलीट किकबॉक्सिंग में फाइट कर चुकी हैं और स्ट्राइकिंग आर्ट में नेशनल लेवल के टाइटल्स भी जीत चुकी हैं।

उन्होंने अपने प्रोफेशनल किकबॉक्सिंग डेब्यू मैच में नॉकआउट से जीत हासिल की थी, जो दिखाता है कि उनके पास फिनिशिंग पावर भी है।

ये भी पढ़ें: विक्टोरिया ली ने अगली फाइट, स्कूल की पढ़ाई और अपनी काबिलियत पर बात की

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Ben Tynan Duke Didier ONE Fight Night 21 29
Blake Cooper Maurice Abevi ONE Fight Night 14 41 scaled
Eko Roni Saputra Hu Yong ONE Fight Night 15 28 scaled
Suriyanlek Por Yenying Tomyamkoong Bhumjaithai ONE Friday Fights 41 23 scaled
Yamin PK Saenchai Joachim Ouraghi ONE Friday Fights 59 8
Yamin JoachimOuraghi 1920X1280
Adrian Lee
Kairat Akhmetov Reece McLaren ONE Fight Night 10 12
Superlek Kiatmoo9 Rodtang Jitmuangnon ONE Friday Fights 34 55
Victoria Souza Noelle Grandjean ONE Fight Night 20 9
Hu Yong Woo Sung Hoon ONE Fight Night 11 50
Yamin PK Saenchai Zhang Jinhu ONE Friday Fights 33 29