ONE Fight Night 8: Superlek vs. Rodtang से जुड़े 5 सबसे बड़े सवाल

Superlek Kiatmoo9 Daniel Puertas ONE Fight Night 6

शनिवार, 25 मार्च को ONE Fight Night 8 के रूप में ONE Championship एक बार फिर धमाकेदार इवेंट के आयोजन के लिए तैयार है।

2 वर्ल्ड टाइटल बाउट्स 10 मैचों के कार्ड को हेडलाइन करेंगी और इन मैचों का डिविजंस पर गहरा असर पड़ सकता है। वहीं ऐसी कई स्टोरीलाइंस हैं, जो बहुत दिलचस्प मोड़ ले सकती हैं।

इवेंट का दिन पास आ रहा है, उससे पहले यहां जानिए ONE Fight Night 8 से जुड़े 5 बड़े सवालों के बारे में।

#1 दुनिया का बेस्ट फ्लाइवेट स्ट्राइकर कौन है?

कई सालों से फैंस सुपरलैक कियातमू9 और रोडटंग जित्मुआंगनोन के मैच की मांग करते आए हैं और अब आखिरकार ONE Fight Night 8 के मेन इवेंट में उनकी भिड़ंत होने वाली है।

ये मैच इसलिए भी दिलचस्प होगा कि ये दोनों एथलीट्स ONE वर्ल्ड चैंपियंस हैं।

सुपरलैक पहली बार अपने ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करेंगे, जहां उनके सामने मौजूदा ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग होंगे और इस मैच का विजेता दुनिया का बेस्ट फ्लाइवेट स्ट्राइकर बनने की दावेदारी पेश कर देगा।

उनके स्टाइल ज्यादा अलग नहीं हैं, लेकिन दोनों के मूव्स बहुत प्रभावी रहे हैं और उनमें ताकत की कोई कमी नहीं है, जो क्षण भर में किसी फाइट को फिनिश कर सकते हैं।

इस फाइट में सुपरलैक की खतरनाक स्ट्राइकिंग की भिड़ंत रोडटंग की आक्रामकता से होगी, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या डिफेंडिंग चैंपियन “द आयरन मैन” की ताकत के सामने टिक पाएंगे?

इस सवाल का जवाब सर्कल में मिलेगा, जहां दोनों वर्ल्ड-क्लास एथलीट्स चैंपियनशिप बाउट में आमने-सामने आएंगे।

#2 क्या लंबे ब्रेक का रोड्रीगेज़ के प्रदर्शन पर असर पड़ेगा?

ONE एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल यूनिफिकेशन बाउट का भी फैंस इंतज़ार करते रहे हैं, जिसमें एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ और डिविजन की अंतरिम चैंपियन जेनेट टॉड आमने-सामने होंगी।

रोड्रीगेज़ 2020 में स्टैम्प फेयरटेक्स को हराकर चैंपियन बनी थीं, लेकिन उसके बाद प्रेग्नेंसी के कारण ब्रेक पर चली गईं और तभी से सर्कल में नहीं उतरी हैं।

ब्राजीलियाई स्टार का कहना है कि Phuket Fight Club में उनके द्वारा की गई कड़ी मेहनत ने उन्हें बेहतर फाइटर बनाया है, लेकिन जिम की ट्रेनिंग, सर्कल के अनुभव से बहुत अलग होती है।

दूसरी ओर, टॉड ने लगातार 3 मैच जीतकर डिविजन का अंतरिम टाइटल जीता है और इस समय 7 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर चल रही हैं। वो इस शनिवार अपनी प्रतिद्वंदी के लिए मुश्किल खड़ी करते हुए अपनी स्ट्रीक को कायम रखने का प्रयास करेंगी।

क्या रोड्रीगेज़ अपनी पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार हैं या वो “JT” के खिलाफ हार मानकर उन्हें अनडिस्प्यूटेड वर्ल्ड चैंपियन बनने देंगी?

#3 क्या एटमवेट MMA डिविजन की सुपरस्टार बनने के लिए तैयार हैं हिराटा?

इत्सुकी हिराटा के ONE में आने के बाद उन्हें विमेंस एटमवेट डिविजन की फ्यूचर सुपरस्टार माना जा रहा है और अब उन्हें एक बहुत बड़ा अवसर मिला है।

23 वर्षीय जापानी स्टार का सामना इस शनिवार #2 रैंक की कंटेंडर हैम सिओ ही से होगा, लेकिन आपको याद दिला दें कि पिछले साल उनका मैच रद्द हो गया था क्योंकि हिराटा अपने वजन को संतुलित रखने में नाकाम रही थीं।

हैम की उम्र चाहे 36 साल हो, लेकिन वो अपनी स्ट्राइकिंग और अनुभव के दम पर हिराटा की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं। वहीं जापानी स्टार अगर ग्रैपलिंग कर पाईं तो उनके लिए जीत की राह आसान हो जाएगी।

हैम के खिलाफ एक जीत हिराटा की रैंकिंग्स में जगह पक्की कर देगी और स्टॉपेज से आई जीत उन्हें वर्ल्ड टाइटल के भी करीब पहुंचा देगी।

#4 कौन से स्ट्रॉवेट स्ट्राइकर्स वर्ल्ड टाइटल कंटेंडर्स के रूप में उभरेंगे?

कार्ड में 3 ऐसे मैच भी हैं, जिनमें स्ट्रॉवेट स्ट्राइकर्स आमने-सामने होंगे और ये सभी फाइटर्स टॉप पर पहुंचने का दम रखते हैं।

झांग पेइमियान ने पिछले मैच में ONE स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में जोनाथन डी बैला को कड़ी टक्कर दी थी। वो अब रूस के टोरेप्ची डोंगक को हराकर चैंपियन के खिलाफ रीमैच प्राप्त करना चाहेंगे।

डेनियल विलियम्स और रुई बोटेल्हो माय थाई बाउट में भिड़ेंगे। हालांकि विलियम्स ने पिछले कुछ समय में MMA पर फोकस किया है, लेकिन वो पूर्व WMC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन हैं और #5 रैंक के स्ट्रॉवेट मॉय थाई कंटेंडर भी हैं।

बोटेल्हो अभी तक सुपरलैक, पानपयाक जित्मुआंगनोन और टाईकी नाइटो जैसे बड़े स्टार्स को कड़ी टक्कर दे चुके हैं, इसलिए उनके खिलाफ जीत विलियम्स को बहुत फायदा दिला सकती है।

इस बीच एकातेरिना वंडरीएवा और इमान बारलौ विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई बाउट में आमने-सामने होंगी।

बारलौ का करियर रिकॉर्ड 96-6 का है और प्रोमोशनल डेब्यू में नॉकआउट से जीत दर्ज की थी। वो अब बेलारूसी एथलीट की चुनौती को पार करने के बाद स्मिला संडेल के खिलाफ टाइटल शॉट की उम्मीद कर रही हैं।

#5 क्या अपराजित MMA स्टार्स अपने डेब्यू में उम्मीदों पर खरा उतर पाएंगे?

2 अपराजित MMA फाइटर्स पहली बार सर्कल में कदम रख रहे होंगे और ऐसे काफी लोग हैं, जो मानते हैं कि ये 2 एथलीट्स ONE में बड़े सुपरस्टार्स बन सकते हैं।

अकबर अब्दुलेव की भिड़ंत फेदरवेट मैच में ओह हो टाएक से होगी, वहीं कीटो यामाकीटा का सामना स्ट्रॉवेट बाउट में एलेक्स सिल्वा से होगा।

किर्गिस्तान के अब्दुलेव का रिकॉर्ड 8-0 का है और हर बार अपने विरोधी को फिनिश किया है। उनकी अधिकांश जीत नॉकआउट से आई हैं और अब उन्हें अपने करियर के सबसे कठिन प्रतिद्वंदी का सामना करना होगा।

यामाकीटा का रिकॉर्ड 7-0 है और DEEP चैंपियन रह चुके हैं, लेकिन अब उनके सामने पूर्व ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन एलेक्स सिल्वा की कठिन चुनौती होगी।

सिल्वा लगातार खुद को डिविजन के बेस्ट फाइटर्स में से एक के रूप में साबित करते आए हैं इसलिए अगर जापानी एथलीट उन्हें हरा पाए तो वो जरूर लोगों को उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।

किकबॉक्सिंग में और

Regian Eersel Sinsamut Klinmee ONE Friday Fights 9 56
RegianEersel Win Team 1920X1280
Marat Grigorian Tayfun Ozcan ONE on Prime Video 2 1920X1280 86
Kulabdam Sor Jor Piek Uthai Ilyas Musaev ONE Friday Fights 19 50
Kulabdam IlyasMusaev 1920X1280
Superbon Singha Mawynn Marat Grigorian ONE X 1920X1280 22
Roman Kryklia Guto Inocente ONE161 1920X1280 7
KrykliaXhaja 1200X800
Sangmanee PK Saenchai Kulabdam Sor Jor Piek Uthai ONE Friday Fights 2 1920X1280 37
Marat Grigorian Tayfun Ozcan ONE on Prime Video 2 1920X1280 44
Smilla Sundell Milana Bjelogrlic ONE Friday Fights 18 23
TysonHarrison Pongsiri 1920X1280