जोहान गज़ाली ONE Fight Night 32 के लिए सुपरबोन के साथ की गई ट्रेनिंग की झलक दिखाने के लिए उत्सुक – ‘बेहतर वर्जन देखेंगे’

मलेशियाई-अमेरिकी सनसनी जोहान “जोजो” गज़ाली अपने नए हथियारों का प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं, जब 7 जून को होने वाले ONE Fight Night 32: Nakrob vs. Jaosuayai में उनका सामना कोलंबियाई-अमेरिकी स्टार डिएगो पाएज़ से होगा।
ये फ्लाइवेट मॉय थाई मुकाबला थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के मशहूर लुम्पिनी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।
गज़ाली इन दिनों मौजूदा ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन सुपरबोन की देखरेख में उनके जिम में अपनी स्किल्स को धार दे रहे हैं।
पाएज़ के खिलाफ होने वाला ये मुकाबला Superbon Training Camp में उनका पहला पूरा ट्रेनिंग कैंंप और दूसरी फाइट होगी।
18 वर्षीय नॉकआउट आर्टिस्ट ने onefc.com को बताया कि ONE Fight Night 32 को लेकर उनकी तैयारी कैसी है:
“मैं बहुत अच्छा हूं। मुझे लगता है कि मैं कल भी फाइट कर सकता हूं। मैं फिट और फाइट के लिए तैयार हूं। सुपरबोन मेरी ट्रेनिंग को बहुत देख रहे हैं। वो मेरे लिए पैड्स पकड़ रहे हैं।
“मैं कहना चाहता हूं कि बहुत कुछ अलग है, लेकिन कुछ चीजें हैं जो पिछले फाइट कैंप के बाद से बदली हैं और मैं जानता हूं कि सुपरबोन वाकई चाहते हैं कि मैं जीतूं क्योंकि वो मुझे कड़ी ट्रेनिंग दे रहे हैं। तो मैं तैयार हूं।”
सुपरबोन, लंबे समय तक ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रहे नोंग-ओ हामा और पूर्व ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन पेटटानोंग पेटफर्गस की निगरानी में ट्रेनिंग कर रहे युवा स्टार को अपने खेल में काफी सुधार देखने को मिला है।
हालांकि, अपने पिछले मैच में गज़ाली को अपराजित कोलंबियाई स्टार जोहान एस्टुपिनन के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा, लेकिन उनके खेल में नई अप्रोच और आक्रामकता नजर आई थी।
उन्होंने बताया:
“(एस्टुपिनन के खिलाफ) वहां सुपरबोन, नोंग-ओ और पेटटानोंग के गेम की झलक थी। और वो सिर्फ दो महीने के कैंप में। ये छोटा था और मुझे जिम में चीजों को जल्दी-जल्दी सीखना पड़ा।
“उन्होंने मुझे बहुत सारी नई चीजें सिखाना शुरू किया, जो मैंने पहले कभी नहीं की थीं। तो मुझे लगा कि मैंने अपने स्टाइल में थोड़े बदलाव के साथ उस फाइट में बहुत अच्छा किया था, मैं जानता हूं कि मेरी कमियां कहां थीं। लेकिन, इस फाइट के लिए आप उसका एक बहुत बेहतर वर्जन देखेंगे।”
युवा स्टार अपनी स्ट्राइकिंग को धारदार और असरदार बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इसका ये मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि वो क्राउड का मन मोह लेने वाले स्टाइल को पीछे छोड़ देंगे, जिसने उन्हें एक ग्लोबल स्टार बनाया है।
“जोजो” ने आश्वासन देते हुए कहा कि वो फिनिश की तलाश में रहेंगे:
“मैं हमेशा नॉकआउट की तलाश में रहता हूं। मैं हमेशा एक दबाव बनाने वाला फाइटर रहूंगा, लेकिन इस फाइट में जरूर ज्यादा तकनीकी रहूंगा। आप जरूर ज्यादा स्किल्स, ज्यादा फेक मूव्स और मेरे सभी हथियारों का ज्यादा इस्तेमाल देखेंगे।
“लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मैं अपने तरीके बदल दूंगा। मैं हमेशा दबाव बनाने वाला फाइटर रहूंगा। जब मैं अपने प्रतिद्वंदियों पर दबाव डालता हूं तो आप जानते हैं कि नॉकआउट हमेशा आएगा – कम से कम मुझे उम्मीद है कि इस फाइट में भी वही मिलेगा।”
गज़ाली: ‘मेरी ताकत जीतेगी’
इस बात में कोई संदेह नहीं है कि थाईलैंड के सबसे अग्रणी जिमों में से एक में ट्रेनिंग से जोहान गज़ाली एक खतरनाक स्ट्राइकर बनेंगे।
ये फ्लाइवेट मॉय थाई डिविजन के अन्य एथलीट्स के लिए खतरे की घंटी है क्योंकि युवा स्टार के पास पहले से ही घातक नॉकआउट पावर है, जिसके दम पर उन्होंने ONE में पांच नॉकआउट जीत दर्ज की हैं।
इस बारे में उन्होंने बताया:
“मैं नॉकआउट के लिए आ रहा हूं। मैं दबाव डालने वाला हूं। मैंने बहुत कड़ी मेहनत से ट्रेनिंग की है और मेरे लिए ये शर्म की बात होगी, अगर मैं दबाव न डालूं तो मैं उन्हें महसूस कराने वाला हूं।
“मुझे पूरी उम्मीद है कि वो तैयार होकर आएंगे। बेहतर होगा कि वो तैयार होकर आएं क्योंकि मैं 100 प्रतिशत शानदार मैच पेश करने के लिए तैयार हूं। अगर नॉकआउट का मौका मिलता है तो हो जाएगा, लेकिन अगर नहीं तो मैं तीन कड़े राउंड्स के लिए तैयार हूं।”
डिएगो पाएज़ के खिलाफ होने वाले मैच चंद दिन दूर है और “जोजो” अपने से आत्मविश्वास से भरे हुए हैं क्योंकि वो जानते हैं कि वो अनुभवी स्टार को पटखनी दे देंगे।
लेकिन गज़ाली अब भी विनम्र बने हुए हैं। वो जानते हैं कि उनके प्रतिद्वंदी एक खास तरह का स्किल सेट लेकर आते हैं, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता:
“मैं जानता हूं कि मेरी ताकत जीतेगी, लेकिन साथ ही अपने आत्मविश्वास के बावजूद मैं उनकी ताकत को कम नहीं आंकूंगा। ये नहीं कि मैं उनका सम्मान कर रहा हूं, लेकिन मैं विनम्र रहना पसंद करूंगा और देखूंगा कि इस फाइट में मेरे रास्ते में क्या आता है।”