विक्टोरिया ली ने सूज़ा को तकनीकी नॉकआउट से हराकर अपना अपराजित रिकॉर्ड कायम रखा

Pictures from the fight between Victoria Lee and Victoria Souza at ONE: REVOLUTION

विक्टोरिया “द प्रोडिजी” ली ने जब सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में कदम रखा था, वो अपने युवा मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स करियर की सबसे कठिन चुनौती के सामने थीं, लेकिन उन्होंने आसानी से उस चुनौती को पार किया।

17 वर्षीय युवा स्टार ने शुक्रवार, 24 सितंबर को ONE: REVOLUTION में विक्टोरिया “विक” सूज़ा को दूसरे राउंड में तकनीकी नॉकआउट (TKO) से मात देकर विमेंस एटमवेट डिविजन में अपनी शानदार उड़ान को जारी रखा।

सूज़ा ने पहले राउंड की शुरुआत तेजी से की, सर्कल के बीच में अपना प्रभुत्व कायम किया और अपने प्रतिद्वंदी से बीच की दूरी को घटाने की हर संभव कोशिश की।

लेकिन ये रणनीति उन्हें भारी पड़ी। ली ने एक फ्रंट किक सीधे उनके चेहरे पर मारी और ब्राजीलियाई एथलीट की आक्रामकता को उनके खिलाफ ही इस्तेमाल कर राउंड के बीच में एक टेकडाउन अर्जित किया।

उसके बाद सिंगापुर-अमेरिकी एथलीट ने सूज़ा को सर्कल की दीवारों पर धकेला और गार्ड पोजिशन में खुद को ढालने की कोशिश की। “विक” कुछ क्षणों के लिए उठने में कामयाब हुईं, लेकिन उसी बीच क्लिंच के दौरान उन्हें एक ताकतवर नी का प्रहार झेलना पड़ा।

DA 0192

मैच को दोबारा ग्राउंड में जाने में ज्यादा समय नहीं लगा। ली ने ब्राजीलियाई एथलीट को जमीन पर पटका, लेकिन टीम Double Attack की प्रतिनिधि ने पोजिशन में सफलतापूर्वक उलटफेर कर खुद को ली के ऊपर पाया।

हालांकि, ये दांव “द प्रोडिजी” को अटैक करने से रोक नहीं पाया, उन्होंने ट्रायंगल चोक लगाकर नीचे से कई बार एल्बो से वार किया।

ली ने आखिरी 10 सेकंड में आर्मबार लगाया, लेकिन सूज़ा ने घंटी बजने तक खुद को बचा लिया।

DA 0317

दूसरे राउंड की शुरुआत में दोनों ही प्रतिद्वंदियों ने आपस में एक दूसरे पर वार किए, लेकिन ली ज्यादा समय ना जाया करते हुए जल्दी से मैच को ग्राउंड पर लेकर गईं और फुर्ती से चार एल्बो दे मारी।

उसके बाद उन्होंने सूज़ा पर माउंट पोजिशन में खुद को ढालने की कोशिश की, लेकिन उन्हें अपने विरोधी की पीठ पर कब्ज़ा कर संतोष करना पड़ा। उसके बाद “द प्रोडिजी” ने हाफ-गार्ड पोजिशन से एल्बो का आक्रमण जारी रखा, उन्होंने सूज़ा के दाएं हाथ को अपने पैर से दबाकर और भी कई स्ट्राइक्स से हमला किया।

“विक” किसी तरह उठ खड़े होने में सक्षम हुईं, लेकिन ली ने इसके बावजूद गिलोटिन चोक को पकड़ बनाए रखीं, जिसकी बदौलत वो अपने प्रतिद्वंदी को फिर से ग्राउंड पर लाने में सफल हुईं।

जैसे ही वो दोनों मैट पर गिरीं, युवा स्टार ने तेजी से फिनिश का सोचा और हाफ-गार्ड पोजिशन से एक के बाद एक कई एल्बो और पंच बरसाए, जिसके बाद दूसरे राउंड के 3:58 मिनट में रेफरी को मैच रोकना पड़ा।

DA 0675

इस शानदार जीत के बाद ली का प्रोफेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में रिकॉर्ड 3-0 का हो गया है, और उनकी ये सारी जीत उन्हें 2021 में हासिल हुई हैं।

ये भी पढ़ें: ONE: REVOLUTION – सभी फाइट्स के लाइव रिजल्ट्स और हाइलाइट्स

न्यूज़ में और

Adam Sor Dechapan Nahyan Mohammed ONE Friday Fights 107 19 scaled
photo output scaled
Allycia Hellen Rodrigues Johanna Persson ONE Fight Night 33 7 scaled
Allycia Hellen Rodrigues Cristina Morales ONE Fight Night 20 3
Giancarlo Bodoni and Rafael Lovato Jr
tyeadrian
Eddie Abasolo Mohamed Younes Rabah ONE 169 68
Shadow Singha Mawynn Hassan Vahdanirad ONE Friday Fights 100 14 scaled
Ibragim Dauev Magomed Akaev ONE Fight Night 32 24 scaled
Suriyanlek Por Yenying defeats Rambong Sor Therapat ONE Friday Fights 115 1 scaled
Rambong Suriyanlek Faceoff ONEFridayFights115 scaled
Shinechagtga Zoltsetseg Chen Rui ONE Friday Fights 34 55