अमेरिका में होने वाले ONE Fight Night 10 के लिए रॉबर्टो सोल्डिच और ज़ेबज़्टियन कडेस्टम की फाइट की घोषणा

Roberto Soldic makes his way to the Circle at ONE on Prime Video 5

दुनिया के 2 सबसे ताकतवर वेल्टरवेट MMA एथलीट्स ज़ेबज़्टियन कडेस्टम और रॉबर्टो सोल्डिच आधिकारिक तौर पर एक-दूसरे से मुकाबले के लिए तैयार हैं।

दोनों तेज़-तर्रार स्ट्राइकर ONE Fight Night 10: Johnson vs. Moraes III में भिड़ेंगे, जो शनिवार, 6 मई को अमेरिका के कोलोराडो के फर्स्टबैंक सेंटर में आयोजित किया जाएगा।

डिमिट्रियस जॉनसन और एड्रियानो मोरेस के बीच होने वाली ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड टाइटल ट्राइलॉजी बाउट इस इवेंट को हेडलाइन करेगी, जिसके जरिए पहली बार ONE उत्तरी अमेरिका में अपने कदम रखने जा रहा है। इसमें सोल्डिच बनाम कडेस्टम का मुकाबला अन्य निर्धारित किए गए मैचों की तरह ही बेहद महत्वपूर्ण होगा।

“द बैंडिट” के नाम से मशहूर कडेस्टम एक पूर्व ONE वेल्टरवेट वर्ल्ड चैंपियन हैं, जिनमें बाउट को हर तरह से फिनिश करने की काबिलियत है।

स्वीडिश फाइटर ने करियर की 14 जीत में से 12 में नॉकआउट स्कोर किया है। खिताब गंवाने के बाद अपनी पिछली 2 बाउट में एक के बाद एक नॉकआउट करके वो फिर से फॉर्म में लौट आए हैं।

कडेस्टम किसी से भी मुकाबला करने को तैयार रहते हैं, लेकिन उन्हें “रोबोकॉप” के खिलाफ ज्यादा तत्परता के साथ अपना काम पूरा करना होगा।

MMA में सोल्डिच सबसे लोकप्रिय फ्री एजेंट थे। उन्होंने पिछले साल ही ONE में बाउट करने के लिए करार किया था। 28 साल के फाइटर खतरनाक स्ट्राइकिंग के दम पर यूरोप में अपना दबदबा बनाने में कायम रहे और 2-डिविजन KSW चैंपियन के रूप में टॉप पर पहुंच गए।

करियर की 20 जीत में से 17 नॉकआउट के जरिए दर्ज करने वाले क्रोएशियाई फाइटर कडेस्टम की बराबरी कर सकते हैं क्योंकि जब विरोधियों को धूल चटाने की बात आती है तो वो पीछे नहीं हटते। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि दोनों के बीच बाउट धमाकेदार ही होगी।

सोल्डिच ने पिछले साल दिसंबर में मुराद रामज़ानोव के खिलाफ अपना ONE डेब्यू किया था, लेकिन बाउट दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से नो-कॉन्टेस्ट के रूप में खत्म हुई थी। ऐसे में ग्लोबल स्टेज पर अपनी स्किल्स दिखाने के लिए वो और भी अधिक उत्साहित होंगे।

एक पूर्व वेल्टरवेट MMA किंग के रूप में कडेस्टम और डिविजन के सबसे उभरते स्टार के रूप में सोल्डिच की स्थिति देखने के बाद ये बात तो तय है कि दोनों फाइटर्स कुछ बड़ा हासिल करना चाहते हैं। ऐसे में वो वर्ल्ड टाइटल के लिए मौका भी हासिल कर सकते हैं।

हालांकि, जब दोनों बेहतरीन फिनिशर्स 6 मई को सर्कल के अंदर भिड़ेंगे तो फैंस इस फाइट का अवश्य ही भरपूर आनंद उठाएंगे।

न्यूज़ में और

Ilya Freymanov is declared winner against Martin Nguyen at ONE on Prime Video 2
Mikey Musumeci Osamah Almarwai ONE Fight Night 10 54
Sangmanee PK Saenchai Kulabdam Sor Jor Piek Uthai ONE Friday Fights 2 1920X1280 37
Regian Eersel Sinsamut Klinmee ONE Friday Fights 9 98
Tommy Langaker posing in the Circle
John Lineker Fabricio Andrade ONE Fight Night 7 1920X1280 74
Superlek Kiatmoo9 Danial Williams ONE Fight Night 8 2
Smilla Sundell Milana Bjelogrlic ONE Friday Fights 18 23
TysonHarrison Pongsiri 1920X1280
Smilla Sundell Jackie Buntan ONE156 1920X1280 115
DmitryMenshikov 1200X800
SamA Prajanchai 1200X800