अर्जन भुल्लर के खिलाफ हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल मैच मिलने से खुश हैं मालिकिन

Anatoly Malykhin Amir Aliakbari Revolution 1920X1280 17

एनातोली “स्लेदकी” मालिकिन अपने लक्ष्य को प्राप्त करने से केवल एक कदम दूर हैं।

बीते शुक्रवार ONE: REVOLUTION में अपराजित रूसी एथलीट ने हेवीवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मैच में ईरानी सुपरस्टार अमीर अलीअकबरी को पहले राउंड में नॉकआउट कर दिया था।

इस वजह से ONE Championship के चेयरमैन और CEO चाट्री सिटयोटोंग ने मालिकिन को अर्जन “सिंह” भुल्लर के खिलाफ ONE हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल मैच देने की बात कही।

मालिकिन ने मैच के बाद कहा, “मैं खुद को अर्जन भुल्लर से अधिक ताकतवर मानता हूं और मेरी स्पीड भी उनसे बेहतर है।”

“मुझे खुशी है कि ONE Championship मुझे लगातार फाइट्स देता रहा, जिनसे मैं अपने लक्ष्य के करीब पहुंचता गया।”

मालिकिन ने सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में बहुत जबरदस्त प्रदर्शन किया था।

उन्होंने शुरुआत से ही दमदार पंच लगाने शुरू किए और मुकाबले को शुरू हुए अभी एक ही मिनट बीता था, तभी उन्होंने अलीअकबरी को ओवरहैंड राइट लगाकर झकझोर दिया। ईरानी सुपरस्टार फिर भी मैच में बने रहे, लेकिन “स्लेदकी” के लेफ्ट हुक ने तुरंत मैच को फिनिश कर दिया था।

रूसी स्टार अपने प्रदर्शन से काफी खुश हैं और इस जीत का श्रेय Tiger Muay Thai में अपने बॉक्सिंग ट्रेनर को देना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, “मेरे बॉक्सिंग कोच, जॉनी हचिनसन ने मुझे बहुत प्रोत्साहित किया। वो हमेशा कहते हैं कि, ‘तुम सफेद रंग में माइक टायसन हो। तुम आसानी से अपने विरोधियों को नॉकआउट कर देते हो।’ उनकी ये बातें मुझे प्रोत्साहन देती हैं।”

Pictures of the MMA fight between Anatoly Malykhin and Amir Aliakbari from ONE: REVOLUTION

इस नॉकआउट जीत से मालिकिन का MMA रिकॉर्ड 10-0 का हो गया है और उन्होंने अपने 100 प्रतिशत फिनिशिंग रेट को भी कायम रखा है।

अलीअकबरी और पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर अलेक्सांद्रे “बेबेज़ाओ” मशाडो पर जीत दर्ज करने के बाद “स्लेदकी” अब हेवीवेट चैंपियन को चैलेंज करने के लिए तैयार हैं।

उनके भुल्लर के खिलाफ मैच की तारीख अभी सामने नहीं आई है, लेकिन मालिकिन को इससे फर्क नहीं पड़ता। वो जानते हैं कि इस फाइट को जल्द ही बुक किया जाएगा और उसके लिए पूरी तरह तैयार रहेंगे।

मालिकिन ने कहा, “मैं ONE Championship के एथलीट्स और शोज़ को लंबे समय से फॉलो कर रहा हूं।“

“मैं ONE से कॉन्ट्रैक्ट मिलने को लेकर बहुत खुश था। MMA का रूसी फैनबेस बहुत बड़ा है और हम इस खेल से बहुत प्यार करते हैं। रूस का प्रतिनिधित्व करने को मैं अपने लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी समझता हूं।

“मुझे उम्मीद है कि एक दिन मैं वर्ल्ड चैंपियन जरूर बनूंगा और लंबे समय तक टाइटल को अपने पास रखूंगा। ONE वर्ल्ड टाइटल मेरा सपना है और मैं मानता हूं कि सपने जरूर पूरे होते हैं।”

Pictures of the MMA fight between Anatoly Malykhin and Amir Aliakbari from ONE: REVOLUTION

ये भी पढ़ें: ONE: REVOLUTION की सबसे शानदार तस्वीरें

न्यूज़ में और

Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hama ONE Fight Night 28 63 scaled
Kongsuk Fairtex Lamnamoonlek Tded99 ONE Friday Fights 105 31 scaled
5234 scaled
Maurice Abevi Zhang Lipeng ONE Fight Night 22 41 scaled
Tye Ruotolo Jozef Chen ONE Fight Night 23 4
Liam Nolan Ali Aliev ONE Fight Night 18 39 scaled
Sean Climaco Diego Paez ONE Fight Night 28 30 scaled
Giancarlo Bodoni and Rafael Lovato Jr
Chartpayak Saksatoon Kompet Fairtex ONE Friday Fights 104 22 scaled
5023 scaled
Liam Nolan Nauzet Trujillo ONE Fight Night 19 39 scaled
Zebaztian Kadestam Roberto Soldic ONE Fight Night 10 72