हेवीवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन रग रग ऐतिहासिक जीत के बाद स्टारडम का आनंद ले रहे हैं – ‘हर कोई मुझे जानता है’

“रग रग” ओमार केन को अपनी उपलब्धि का तब तक अंदाजा नहीं हुआ था, जब तक वो अपने देश सेनेगल नहीं आ गए।
पिछले साल नवंबर में हजारों की तादाद में देशवासियों ने अपने नए ONE हेवीवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन का स्वागत किया और उनकी जीत का जश्न मनाया।
इससे कुछ दिन पहले ही केन ने ONE 169 में इतिहास रचा, जब उन्होंने कई डिविजन के चैंपियन एनातोली “स्लेदकी” मालिकिन को हराकर खिताब जीता। सेनेगली रेसलिंग से शुरु हुआ सफर MMA वर्ल्ड चैंपियन बनकर पूरा हुआ।
उस ऐतिहासिक प्रदर्शन के महीनों बाद भी “रग रग” को अपने कारनामे को पूरी तरह समझने में समय लग रहा है।
उन्होंने इस बारे में onefc.com को बताया:
“मुझे अफ्रीका में हर कोई जानता है। हर कोई मेरा समर्थन करता है। ये पहली बार है कि जब कोई अफ्रीका से ONE में चैंपियन बना है तो सब खुश हैं।
“राष्ट्रपति से लेकर आम लोग सब खुश हैं। मैं ऐसा करने वाला पहला इंसान हूं। लेकिन मैं भगवान का धन्यवाद करता हूं।”
केन का तरक्की का सफर बहुत ही शानदार रहा है।
उन्होंने अपने देश की पारंपरिक रेसलिंग में सफलता हासिल करने के बाद MMA में वर्ल्ड टाइटल जीतकर खुद का नाम बहुत ऊंचा कर लिया है।
वर्ल्ड टाइटल जीत के बाद “रग रग” के जीवन में बड़े बदलाव आए हैं। उन्हें अफ्रीका के अलावा दुबई में भी लोग पहचानने लगे हैं, जहां वो पिछले चार सालों से रह रहे हैं।
उन्होंने कहा:
“मैं दुबई से ज्यादा अफ्रीका में अधिक लोकप्रिय हूं। लेकिन अब हर कोई मुझे जानता है। मैं एक वर्ल्ड चैंपियन हूं। जब भी मैं बाहर जाता हूं तो लोग पूछते हैं कि ‘क्या आपके साथ एक फोटो ले सकते हैं?’
“मुझे अब बहुत लोगों से अटेंशन मिलती है। मैं एक ONE वर्ल्ड चैंपियन हूं तो हर कोई मुझे जानता है।”
खुद के नाम और रुतबे के अलावा “रग रग” चैंपियन बनने को दूसरों के लिए उम्मीद और बड़े सपनों को हासिल करने की प्रेरणा के रूप में देखते हैं।
उनकी और पूर्व ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन की कहानी लगभग एक जैसी है। दोनों ही फाइटर्स ने गरीबी से निकलकर वर्ल्ड चैंपियन बनने का सफर तय किया है।
केन को उम्मीद है कि लोगों को उनकी कहानी से प्रेरणा मिलेगी:
“सब कुछ संभव है। मेरी और रोडटंग की कहानी एक जैसी है। हमारे पास बचपन में कुछ नहीं था और अब हम अपने परिवार, दोस्तों और बिजनेस पार्टनरों का ध्यान रख सकते हैं। हर कोई मेहनत के दम पर अपना सपना हासिल कर सकता है।
“ये सिर्फ कॉम्बैट स्पोर्ट्स तक सीमित नहीं है। ये हर चीज में लागू होता है।”
सेनेगली स्कूलों में ओमार केन के बारे में पढ़ाया जाता है
“रग रग” ओमार केन के लिए सबसे बड़ी खुशी की बात है कि उनके बारे में बच्चों को स्कूलों में पढ़ाया जाता है।
हेवीवेट MMA चैंपियन ने कुछ ऐसा हासिल किया है जो कम ही लोग कर पाते हैं।
उन्होंने समझाया:
“मैं सैकेंडरी स्कूलों में पाठ्यक्रम का हिस्सा हूं, जिसमें मुझसे जुड़े हुए सवाल हैं। ये शानदार है। ये किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ा सम्मान है। मैं सबसे महान एथलीट बनने का प्रयास करता हूं, लेकिन स्कूल के पाठ्यक्रम का हिस्सा होने की बात कभी नहीं सोची थी।”
ये सम्मान “रग रग” को सेनेगली इतिहास के सबसे खास लोगों में से एक बनाता है।
देश में खेल के जिन हीरोज़ को देखकर वो बड़े हुए थे, आज उनका दर्जा उनके बराबर या उनसे भी बढ़कर हो गया है। उन्होंने सेनेगली रेसलिंग की कामयाबी को मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में दोहराया और देश की जानी-मानी हस्ती बन गए:
“हमारे देश में बहुत सारे फुटबॉल स्टार्स रहे जिन्हें लोग हीरो मानते हैं। सेनेगली रेसलिंग हमारी संस्कृति का बहुत बड़ा हिस्सा है।
“मैं खाते, उठते, बैठते इन्हीं स्टार्स और इनके जैसा बनने का सपना देखता था। अब मुझे कहने में शर्म नहीं है कि मैं सबसे महान हूं।”