दोस्त बनाम दुश्मन: युस्ताकियो ने किंगड vs अख्मेतोव मैच पर अपनी राय दी

Geje Eustaquio Song Min Jong inside the matrix 3 13

ऐसा शायद कोई व्यक्ति ना हो जो ONE: WINTER WARRIORS II के मेन इवेंट्स स्टार्स को पूर्व ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन जेहे “ग्रैविटी” युस्ताकियो से बेहतर तरीके से जानता हो।

युस्ताकियो शुक्रवार, 17 दिसंबर को Team Lakay के अपने टीम मेंबर और #2 रैंक के फ्लाइवेट कंटेंडर डैनी “द किंग” किंगड के #4 रैंक के कंटेंडर काइरत “द कज़ाख” अख्मेतोव के खिलाफ मुकाबले पर करीब से नजर बनाए रखेंगे।

Team Lakay after practice in Baguio City

युस्ताकियो Team Lakay के सबसे अनुभवी एथलीट्स में से एक हैं और कई सालों से किंगड के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं।

इस दौरान उन्होंने 26 वर्षीय स्टार को अपने स्किल सेट को बेहतर करने में काफी मदद की है।

इसलिए “ग्रैविटी” को अपने युवा टीम मेंबर के बारे में काफी कुछ पता है और मानते हैं कि कई क्षेत्रों में किंगड अपने विरोधी से बेहतर हैं।

युस्ताकियो ने कहा, “किंगड की एथलेटिक एबिलिटी उन्हें सबसे ज्यादा फायदा पहुंचाएगी। इसके अलावा वो अपने विरोधी से युवा हैं, ज्यादा ताकत है और एनर्जी लेवल भी ज्यादा होगा। ये चीज़ें उन्हें अख्मेतोव पर बढ़त दिला सकती हैं।”

“खासतौर पर डैनी की फ़िजिक और स्किल्स में बहुत सुधार हुआ है। उन्होंने कई नए मूव्स को अपने स्किल सेट से जोड़ा है, जिससे उन्हें अपने गेम प्लान को अमल में लाने में आसानी होगी।”

Geje Eustaquio kicks Kairat Akhmetov in their rematch

युस्ताकियो फिर भी “द कज़ाख” को कम आंकने की भूल नहीं करना चाहते।

उनकी पहली भिड़ंत सितंबर 2017 में हुई, लेकिन इससे पहले एड्रियानो “मिकीन्यो” मोरेस के हाथों अख्मेतोव ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड टाइटल हार गए थे। मगर “द कज़ाख” ने अगले मैच में अख्मेतोव को विभाजित निर्णय से हराकर जीत की लय वापस प्राप्त की।

उसके करीब 5 महीने बाद ही दोनों ONE अंतरिम फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में दोबारा आमने-सामने आए। युस्ताकियो ने अपनी वुशु स्ट्राइकिंग और सुधरे हुए टेकडाउन डिफेंस की मदद से सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल की।

कुल मिलाकर देखा जाए तो अख्मेतोव और युस्ताकियो के बीच अभी तक सर्कल में 40 मिनट का एक्शन देखा जा चुका है, इसलिए उन्हें 34 वर्षीय एथलीट के बारे में काफी कुछ मालूम होगा।



युस्ताकियो जानते हैं कि उनके पुराने प्रतिद्वंदी अख्मेतोव किस तरह से फाइट करते हैं और इसी अनुभव से वो किंगड को फायदा पहुंचा सकते हैं।

फिलीपीनो स्टार ने कहा, “अख्मेतोव के आत्मविश्वास को कमजोर कर पाना बहुत मुश्किल है। मेरा उनसे 2 बार सामना हुआ है और सर्कल में आने के बाद उनका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होता है, जो शायद उनकी सबसे बड़ी ताकत भी है।”

“उनके साथ पिछली फाइट्स को देखकर मुझे पता चला कि जब वो धैर्य से काम लेते हैं तब बहुत अच्छे से अपने गेम को अमल में ला पाते हैं।

“डैनी को सुनिश्चित करना होगा कि अख्मेतोव का इस मैच में आत्मविश्वास ज्यादा ना बढ़े। उन्हें मैच का कंट्रोल अपने हाथ में रखने की कोशिश करनी होगी।”

Danny Kingad meets Kairat Akhmetov at ONE: WINTER WARRIORS II

इसी बात को ध्यान में रखते हुए युस्ताकियो का कहना है कि ये फाइट आखिरी राउंड तक चल सकती है।

मगर अंत में उनका कहना है कि उनके टीम मेंबर सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में बड़ी जीत दर्ज करने वाले हैं।

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि दोनों के बीच कांटेदार टक्कर देखने को मिलेगी। जबरदस्त स्ट्राइकिंग और ग्राउंड गेम भी होगा, लेकिन अंत में डैनी को सर्वसम्मत निर्णय से जीत मिलेगी।”

ये भी पढ़ें: 7 युवा MMA स्टार्स जिनका ONE Championship डेब्यू यादगार रहा

न्यूज़ में और

photo output scaled
Allycia Hellen Rodrigues Johanna Persson ONE Fight Night 33 7 scaled
Allycia Hellen Rodrigues Cristina Morales ONE Fight Night 20 3
Giancarlo Bodoni and Rafael Lovato Jr
tyeadrian
Eddie Abasolo Mohamed Younes Rabah ONE 169 68
Shadow Singha Mawynn Hassan Vahdanirad ONE Friday Fights 100 14 scaled
Ibragim Dauev Magomed Akaev ONE Fight Night 32 24 scaled
Suriyanlek Por Yenying defeats Rambong Sor Therapat ONE Friday Fights 115 1 scaled
Rambong Suriyanlek Faceoff ONEFridayFights115 scaled
Shinechagtga Zoltsetseg Chen Rui ONE Friday Fights 34 55
Suablack Tor Pran49 Vladimir Kuzmin ONE Fight Night 21 7 scaled