ONE: DANGAL से पहले ऋतु और महावीर फोगाट से खास बातचीत

Ritu phogat and his father

ऋतु “द इंडियन टाइग्रेस” फोगाट के लिए साल 2021 बहुत ही महत्वपूर्ण है।

शनिवार, 15 मई को ONE: DANGAL में भारतीय सुपरस्टार का सामना बी “किलर बी” गुयेन से होगा। ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री का हिस्सा बनने से पहले फोगाट के लिए ये मैच बहुत ही अहम है। इस फाइट को जीतकर वो साल की दमदार शुरुआत करना चाहेंगी।

“द इंडियन टाइग्रेस” और उनके पिता महावीर फोगाट ने भारतीय सितारों से सजे धमाकेदार इवेंट से पहले मीडिया से बातचीत की, जिसके अंश आप नीचे देख सकते हैं।

ONE Championship: ऋतु आपकी इस खास इवेंट को लेकर तैयारी कैसी है और आपको क्या उम्मीदें हैं?

ऋतु फोगाट: मैं इस साल की शुरुआत जीत के साथ करना चाहूंगी। मैं पूरी कोशिश करूंगी कि अपने फैंस की उम्मीदों पर खरी उतरूं।

ONE: महावीर जी, ONE: DANGAL के बारे में आपकी क्या राय है और ऋतु के मैच पर क्या कहना चाहेंगे?

महावीर फोगाट: मुझे ऋतु की मेहनत पर पूरा विश्वास है। उन्होंने रेसलिंग में इंटरनेशनल लेवल पर कई मेडल जीतें हैं, “दंगल” के इतिहास को बरकरार रखकर वो ये फाइट जरुर जीतेगी।

ONE: आप सिंगापुर में अकेली रहती हैं और भारत में कोरोना के हालात ठीक नहीं हैं तो मानसिक तौर पर तैयारी करना कितना मुश्किल होता है?

ऋतु: मैं पिछले साल फरवरी में भारत आई थी और उसके तुरंत बाद लॉकडाउन लग गया था। मैं मानसिक तौर पर काफी मजबूत हूं, लेकिन लॉकडाउन ने मुझे और भी ज़्यादा मजबूत कर दिया है। मैंने काफी चीजें मिस की हैं, जैसे मेरी बहन की शादी, मेरी बहन के बच्चे का जन्म आदि। ये चीजें मुझे और भी ज़्यादा मजबूत बनाती है।

जब भी मैं पापा से बात करती हूं तो वो मेरा उत्साह बढ़ाते हैं और ये कहते हैं कि एक चीज़ हमेशा याद रखना कि आप वहां क्यों गई हो, इस बात से मुझे बहुत प्रेरणा मिलती है।

महावीर: सिंगापुर जाते वक्त ऋतु ने ये वादा किया था कि वो बेल्ट लेकर ही वापस घर लौटेगी। हम सब (मां और बहनें) उससे दिन में 2-3 बार बात कर लेते हैं, हम सब को ये भरोसा है कि वो अपने मुकाम को हासिल करके जरुर आएगी।

Ritu-Phogat-1200x800

ONE: अपनी ट्रेनिंग के बारे में कुछ बताएं?

ऋतु: लॉकडाउन के चलते ट्रेनिंग करना थोड़ा कठिन था, एक दूसरे देश में अकेले रहना आसान नहीं था। जब जॉइन किया था तो मुझे पता नहीं था कि MMA की ट्रेनिंग में क्या करना होता है। लॉकडाउन के दौरान मैंने एक बॉक्सिंग बैग ऑनलाइन मंगवाया। रेसलिंग होती तो मैं अपने पापा और बहनों से पूछ लेती। उस टाइम मैंने यूट्यूब पर वीडियो देखकर अपनी स्ट्राइकिंग को सुधारा। अपने कोच को वीडियो भेजती थी, वो अपना फीडबैक देते थे। मेरे हिसाब से लॉकडाउन के दौरान मेरी स्ट्राइकिंग काफी बेहतर हुई है।

ONE: आपका सामना बी गुयेन से होने जा रहा है, जो कि आपकी अच्छी दोस्त हैं। इस फाइट को लेकर आपकी राय क्या है?

ऋतु: बी मुझसे कहीं ज़्यादा अनुभवी खिलाड़ी हैं, उनका स्टैंडिंग गेम भी मुझसे बेहतर है। लेकिन मुझे अपनी ट्रेनिंग पर पूरा भरोसा है। आप सब लोग मैच में देखेंगे कि कैसे रेसलिंग, स्ट्राइकिंग पर भारी पड़ती है और मैं अपने मजबूत पक्ष रेसलिंग का फायदा उठाऊंगी।

एटमवेट डिविज़न में मुझे नहीं लगता किसी के पास मेरी रेसलिंग का तोड़ है, लेकिन मैं चाहूंगी कि इस मैच में मैं रेसलिंग और स्ट्राइकिंग के कॉम्बिनेशन के साथ मुकाबले को जीतूंगी।

ONE: ऐसे कौन से फाइटर्स हैं जो आपको प्रेरित करते हैं?

ऋतु: मुझे UFC के खबीब नर्मागोमेडोव, ONE के डिमिट्रियस जॉनसन, आंग ला न संग और जिओंग जिंग नान काफी अच्छे लगते हैं।



ONE: मैट पर गिरे हुए प्रतिद्वंदी पर घुटने से वार करना वैध होना चाहिए या नहीं?

ऋतु: हम इस खेल में हर तरह की चीजें कर रहे है और कई चीजों में माहिर हो जाते हैं तो मुझे नहीं लगता इसमें कुछ भी गलत है।

ONE: इस इवेंट में अधिकतर भारतीय एथलीट हिस्सा ले रहे हैं और MMA के भारत में विस्तार के बारे में आपकी राय?

ऋतु: मुझे इस बात से काफी खुशी है कि कई भारतीय एथलीट्स इस इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं। मैं देख रही हूं कि MMA अब एक अलग ही लेवल पर जा रहा है और कुछ ही समय में ये भारत के टॉप खेलों में गिना जाएगा। मैं चाहती हूं कि ज्यादा से ज्यादा इंडियन फ़ाइटर्स MMA में आएं और भारत का प्रतिनिधित्व करें।

ONE: “दंगल” फिल्म की सफलता के बाद आपको भारत में रेसलिंग को आप किस मुकाम पर देखती हैं और कितना विकास हुआ है?

ऋतु: जैसा कि आप देख ही रहे हैं कि टोक्यो ओलंपिक के लिए भारत से रेसलिंग में 8 खिलाड़ियों का चुनाव हुआ है तो आप ये अंदाज़ा लगा सकते हैं कि रेसलिंग एक अलग लेवल पर जा रही है। इसमें सरकार काफी सहायता कर रही है और खिलाड़ियों को स्पॉन्सरशिप भी मिल रही है। ये चीजें सबको प्रेरित करती हैं और मुझे विश्वास है कि इस बार ओलंपिक में भारत को कई मेडल आएंगे।

ONE: DANGAL के कार्ड में सबसे प्रतिभाशाली भारतीय फाइटर कौन है?

ऋतु: हम सब कड़ी मेहनत कर इस इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं, हम सब जीतना चाहते हैं तो हम सब अपना बेस्ट देंगे। सभी दर्शक और फैंस इसका आनंद ले पाएंगे। मुझे पूरी उम्मीद है कि अर्जन सिंह भुल्लर वर्ल्ड टाइटल के लिए लड़ रहे हैं, मुझे पूरा भरोसा है कि वो जरुर जीतेंगे।

profile RituPhogat.jpg

ONE: आपने अपने पहले रियलिटी शो “The Apprentice: ONE Championship Edition” में हिस्सा लिया, उसके अनुभव के बारे में बताएं और आपको चाट्री सिटयोटोंग से क्या सीखने को मिला।

ऋतु: ONE Championship के चेयरमैन और CEO चाट्री बेहद अच्छे इंसान हैं, वो दिल के बहुत अच्छे हैं। वो हर फाइटर की अच्छे से देखभाल करते हैं, उनके लिए हमारी सेहत पहली प्राथमिकता है।

मेरे लिए किसी भी रियलिटी शो का पहला अनुभव था, काफी अच्छा लगा कि किसी बिज़नेस शो में भी फिटनेस के टास्क थे। बिज़नेस में भी फिजिकल हेल्थ बहुत ज़रूरी होती है, हम अगर सेहतमंद नहीं होंगे तो लम्बे समय तक उसको नहीं कर पाएंगे।

ONE: आप इंडिया कब आ रही हैं?

ऋतु: अभी ऐसा कोई प्लान नहीं है, मुझे नहीं लगता मैं इस साल भारत आ पाऊंगी। अभी आगे मुझे ONE एटमवेट ग्रां प्री में भी भाग लेना है तो मेरा फोकस अभी उसपर है।

ये भी पढ़ें: भारतीय स्टार्स ने गुरदर्शन मंगत Vs. रोशन मैनम के मैच की भविष्यवाणी की

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Yamin PK Saenchai Joachim Ouraghi ONE Friday Fights 59 8
Yamin JoachimOuraghi 1920X1280
Adrian Lee
Kairat Akhmetov Reece McLaren ONE Fight Night 10 12
Superlek Kiatmoo9 Rodtang Jitmuangnon ONE Friday Fights 34 55
Victoria Souza Noelle Grandjean ONE Fight Night 20 9
Hu Yong Woo Sung Hoon ONE Fight Night 11 50
Yamin PK Saenchai Zhang Jinhu ONE Friday Fights 33 29
Smilla Sundell Allycia Hellen Rodrigues ONE Fight Night 14 20 scaled
Halil Amir Ahmed Mujtaba ONE Fight Night 16 38 scaled
Hiroki Akimoto Petchtanong Petchfergus ONE163 1920X1280 4
Ben Tynan Duke Didier ONE Fight Night 21 7