ONE: WARRIOR’S CODE के स्टार्स के टॉप-5 नॉकआउट

Jamal Yusupov defeats Yodsanklai IWE Fairtex

शुक्रवार, 7 फरवरी को इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के इस्तोरा सेनयन स्टेडियम में एक से बढ़कर एक हेवी हिटर्स भाग ले रहे हैं।

ONE: WARRIOR’S CODE के साथ ही ONE की इंडोनेशिया में वापसी हो रही है और इस आगामी इवेंट में होने वाले मॉय थाई और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मुकाबलों में कई बेहतरीन नॉकआउट आर्टिस्ट भी देखने को मिलेंगे।

धमाकेदार इवेंट से पहले इस आर्टिकल में आप देख सकते हैं ONE: WARRIOR’S CODE के स्टार्स द्वारा किए गए टॉप-5 नॉकआउट।

#1 पेटमोराकोट की खतरनाक एल्बो

दिसंबर 2018 में हुए ONE: DESTINY OF CHAMPIONS में लियाम “हिटमैन” हैरिसन के खिलाफ मुकाबले के पहले राउंड में कड़ी टक्कर देखने को मिली और दूसरे राउंड में पेटमोराकोट पेटयिंडी एकेडमी मैच को समाप्त करने की रणनीति अपनाए हुए थे।

25 वर्षीय स्टार लगातार आगे बढ़ते रहे और अपने प्रतिद्वंदी को बैकफुट पर धकेलते हुए उन्हें जैब लगा रहे थे। दूसरे राउंड में ही उन्होंने जीत हासिल की थी।

उनके ब्रिटिश प्रतिद्वंदी सर्कल की वॉल से सटे हुए थे तभी Petchyindee Academy का प्रतिनिधित्व कर रहे पेटमोराकोट ने शानदार जैब लगाया। उसके बाद उन्होंने हैरिसन के दाएं हाथ को नीचे लाकर जबरदस्त एल्बो लगाई जो एकदम सटीक निशाने पर जाकर लगी।

ये उनका विनिंग शॉट साबित हुआ क्योंकि “हिटमैन” काफी संघर्ष करते हुए नजर आए और रेफरी के काउंट का जवाब देने में नाकाम रहे।

7 फरवरी को पेटमोराकोट एक और यादगार जीत की तलाश में जमाल युसुपोव को हराकर पहले ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल को अपने नाम करने की कोशिश करेंगे।

#2 युसुपोव ने “द बॉक्सिंग कंप्यूटर” को झकझोरा

😱 WHAT AN UPSET 😱

😱 WHAT AN UPSET 😱 Jamal Yusupov makes a STATEMENT in his ONE Super Series debut, knocking out Thai legend Yodsanklai IWE Fairtex in Round 2!📺: How to watch 👉 http://bit.ly/ONEAODHOTW🏨: Book your hotel 👉 bit.ly/ONEhotelplanner📱: Watch on the ONE Super App 👉 bit.ly/ONESuperApp🏷: Shop official merchandise 👉 bit.ly/ONECShop

Posted by ONE Championship on Saturday, November 16, 2019

जमाल “खेरौ” युसुपोव ने पिछले साल नवंबर में चीन में हुए ONE: AGE OF DRAGONS में “द बॉक्सिंग कंप्यूटर” योडसंकलाई IWE फेयरटेक्स को दूसरे राउंड में नॉकआउट कर इतिहास रच दिया था।

3 बार के रूसी किकबॉक्सिंग चैंपियन ने दूसरे राउंड में क्रॉस-पॉवर जैब कॉम्बिनेशन लगाते हुए अपने प्रतिद्वंदी को चौंका दिया था लेकिन थाई एथलीट किसी तरह अपना बैलेंस कायम करने में सफल रहे। उसके बाद योडसंकलाई ने 36 वर्षीय स्टार पर अटैक करने की कोशिश की तो रूसी स्टार ने तुरंत क्रॉस से काउंटर करते हुए अपने प्रतिद्वंदी को एक बार फिर नीचे गिराया।

हालांकि “द बॉक्सिंग कंप्यूटर” रेफरी के 10-काउंट का जवाब देने में सफल रहे लेकिन वो ज्यादा समय तक अपने पैरों पर खड़े नहीं रह सके।

चंद सेकेंडों के बाद युसुपोव ने योडसंकलाई को लेफ्ट हुक लगाते हुए झकझोर कर रख दिया और उसके बाद जैब-क्रॉस लगाया जिससे थाई एथलीट एक बार फिर नीचे गिर पड़े। रेफरी ने तुरंत मुकाबले को समाप्त कर दिया और इसी के साथ युसुपोव, योडसंकलाई को मॉय थाई में साल 2005 के बाद नॉकआउट करने वाले पहले एथलीट बने।

ONE: WARRIOR’S CODE के मेन इवेंट में वो अब पेटमोराकोट के खिलाफ जीत हासिल कर पहले फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन बनने की कोशिश करेंगे।

#3 अटाईडिस की खतरनाक स्ट्राइकिंग

Leandro Ataides picks up a thrilling TKO victory, securing a shot at the ONE Middleweight World Championship!

Leandro Ataides picks up a thrilling TKO victory, securing a shot at the ONE Middleweight World Championship!Watch the full event LIVE & FREE on the ONE Super App 👉 http://bit.ly/ONESuperApp | TV: Check local listings for global broadcast

Posted by ONE Championship on Saturday, May 12, 2018

मई 2018 में हुए ONE: GRIT & GLORY में लिएंड्रो अटाईडिस ने पूर्व ONE मिडलवेट वर्ल्ड चैंपियन विटाली बिगडैश को इस मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मैच के शुरुआती राउंड्स में खूब क्षति पहुंचाई थी। 5 बार के ब्राजीलियन जिउ-जित्सु वर्ल्ड चैंपियन ने धमाकेदार प्रदर्शन कर अनोखे अंदाज में जीत दर्ज की।

आखिरी राउंड में करीब ढ़ाई मिनट बचे हुए थे, 33 वर्षीय स्टार ने शानदार सुपरमैन पंच लगाया जिससे रूसी एथलीट चौंक उठे। उसके बाद लेफ्ट हुक मिस होने के बाद अटाईडिस ने अपने प्रतिद्वंदी को राइट अपरकट लगाया जिससे पूर्व चैंपियन पर उन्हें अच्छी बढ़त मिल चुकी थी।

बिगडैश ने डिफेंस में सर्कल वॉल की ओर जाना शुरू कर दिया लेकिन ब्राजीलियन स्टार ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। उन्होंने जल्द ही रूसी स्टार को नीचे गिराने में सफलता पाई, उसके तुरंत बाद ग्राउंड एंड पाउंड से अटैक करना शुरू कर दिया जिससे रेफरी को मैच रोकना पड़ा।

जकार्ता में अटाईडिस का सामना रीनियर डी रिडर से होने वाला है और खास बात ये है कि इस मुकाबले के विजेता को ONE मिडलवेट वर्ल्ड टाइटल शॉट मिलेगा।

#4 डी रिडर का नी अटैक

रीनियर “द डच नाइट” डी रिडर ने पिछले साल जून में हुए ONE: LEGENDARY QUEST में जिल्बर्टो गल्वाओ को नॉकआउट कर अपने धैर्य और प्रदर्शन से अवगत करवाया था।

दूसरे राउंड में दोनों ओर से स्ट्राइक्स के बाद “द डच नाइट” ने टेकडाउन किया। उन्होंने आसानी से साइड कंट्रोल हासिल किया, फ्रंट हेड लॉक की स्थिति में आकर उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी के सिर पर एक दमदार नी से प्रहार किया।

ब्राजील के एथलीट ने खड़े होने की कोशिश की लेकिन दूसरी नी ने उन्हें काफी चोट पहुंचाई और उन्हें एक बार फिर घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। इसके कुछ सेकेंड बाद ही 29 वर्षीय डच एथलीट ने गल्वाओ के सिर पर तीसरी नी लगाई जिससे दूसरे राउंड में 57 सेकेंड बीतने के बाद ही गल्वाओ मुकाबला गंवा बैठे।

अब डी रिडर का सामना जकार्ता में अटाईडिस से होगा। इस मैच में जीत के साथ ही उन्हें 2-स्पोर्ट ONE वर्ल्ड चैंपियन आंग ला “द बर्मीज़ पाइथन” न संग के खिलाफ मिडलवेट वर्ल्ड टाइटल शॉट मिल जाएगा।

#5 मात्सुशीमा का परफेक्ट काउंटर

सितंबर 2018 में हुए ONE: CONQUEST OF HEROES में कोयोमी मात्सुशीमा का डेब्यू मुकाबला उनके लिए यादगार साबित हुआ था।

27 वर्षीय जापानी एथलीट ने पूर्व ONE फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियन मरात “कोबरा” गफूरोव को पहले ही राउंड में नॉकआउट करते हुए इंडोनेशिया के क्राउड़ समेत दुनिया भर के फैंस को चौंका दिया था।

गफूरोव ने आगे बढ़ते हुए लॉन्ग जैब लगाया, उसके बाद लेग किक लगाई और उसके बाद अपने प्रतिद्वंदी को अधिक क्षति पहुंचाने के लिए अपने लीड हैंड से प्रहार किया। वहीं जब तक दागिस्तानी एथलीट अपने हाथों को सिर के करीब ला पाते तब तक मात्सुशीमा जबरदस्त अंदाज में क्लीन राइट हुक लगा चुके थे जिससे गफूरोव नीचे गिर पड़े।

चौंक उठे गफूरोव ने मैट पर रहते हुए अपने प्रतिद्वंदी के लेग को जकड़ कर टेकडाउन करने की कोशिश की लेकिन मात्सुशीमा ने बड़ी चतुराई से उनके प्रयासों का डिफेंस किया। उन्होंने पूर्व चैंपियन पर पंच लगाया, सिर पर नी लगाई और उसके बाद तब तक पंच बरसाने जारी रखे जब तक रेफरी ने मुकाबला समाप्त नहीं कर दिया।

7 फरवरी को मात्सुशीमा का सामना “द फाइटिंग गॉड” किम जे वूंग से होने वाला है।

ये भी पढ़ें: जकार्ता में पेटमोराकोट और युसुपोव के बीच मुकाबला हुआ तय

मनीला | 31 जनवरी | ONE: FIRE & FURY | टिकेट्सयहां क्लिक करें  

*ONE Championship की ऑफिशियल मर्चेंडाइज़ के लिए यहां हमारी शॉप पर आएं

विशेष कहानियाँ में और

Avazbek Kholmirzaev Robson de Oliveira ONE Friday Fights 107 29 scaled
fabatar
Marcelo Garcia Masakazu Imanari ONE 170 24 scaled
Yuki Yoza Superlek ONE 173 18 scaled
Nadaka Numsurin Chor Ketwina ONE 173 33 scaled
ONE173 0328 scaled
Rodtang Jitmuangnon Takeru Segawa ONE 172 127 scaled
Rodtang Jitmuangnon Takeru Segawa ONE 172 32 scaled
ONE173 0451 scaled
Numsurin Chor Ketwina Paeyim Sor Boonmeerit ONE Friday Fights 113 33 scaled
Roman Kryklia Lyndon Knowles ONE Fight Night 30 52 scaled
Abdulla Dayakaev Nontachai Jitmuangnon ONE Fight Night 33 3 scaled