ONE: BIG BANG II की टॉप हाइलाइट्स

Nieky Holzken Elliot Compton ONE BIG BANG II 1920X1280 23

शुक्रवार, 11 दिसंबर को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में हुए ONE: BIG BANG II में सभी एथलीट्स ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

शो में कई यादगार फिनिश, कांटेदार मुकाबले और डेब्यू करने वाले एथलीट्स ने भी फैंस को अपने प्रभावित किया।

कुछ एथलीट्स ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं, इसलिए यहां आप ONE: BIG BANG II की टॉप हाइलाइट्स को देख सकते हैं।

#1 होल्ज़कन का खतरनाक नॉकआउट

नीकी “द नेचुरल” होल्ज़कन ने #5 रैंक के लाइटवेट किकबॉक्सिंग कंटेंडर इलियट “द ड्रैगन” कॉम्पटन को हराकर दिखा दिया है कि वो क्यों डिविजन में #1 रैंक के कंटेंडर हैं।

कॉम्पटन ने आक्रामक रुख अपनाते हुए मैच में शुरुआती बढ़त प्राप्त की, लेकिन जब जैसे-जैसे समय बीता, होल्ज़कन को अपने प्रतिद्वंदी के मूव्स का अंदाजा पहले से ही होने लगा था। इसलिए उनके मूव्स सटीकता के साथ लैंड होने लगे।

ऑस्ट्रेलियाई स्टार ने जब दोबारा बढ़त प्राप्त करने की कोशिश की, होल्ज़कन अटैक के लिए पहले से ही तैयार थे इसलिए उन्हें खतरनाक बॉडी शॉट लगाने में आसानी हुई।

होल्ज़कन के राइट अपरकट ने कॉम्पटन के डिफेंस को झकझोर कर रख दिया। कॉम्पटन खुद का बचाव करने की स्थिति में नहीं थे, इसी बात का फायदा उठाते हुए डच लैजेंड ने लीवर के हिस्से पर दमदार लेफ्ट हुक लगाया, जिसके बाद “द ड्रैगन” रेफरी के काउंट का भी जवाब नहीं दे पाए।

96 सेकंड में आया ये नॉकआउट फिनिश दर्शाता है कि होल्ज़कन प्रतिबद्धता के साथ ONE लाइटवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप की ओर आगे बढ़ रहे हैं।



#2 ओपाचिच का यादगार डेब्यू

सर्बियाई एथलीट राडे ओपाचिच ने अपने ONE Championship के सफर की शुरुआत एरोल “द बोनक्रशर” ज़िमरमैन के खिलाफ एक बड़ी जीत के साथ की है।

ज़िमरमैन ने मैच की शुरुआत प्रभावशाली लेग किक्स के साथ की, वहीं ओपाचिच ने जवाबी हमला करते हुए तेजी के साथ जैब्स लगाए।

23 वर्षीय सर्बियाई स्टार ने दूसरे राउंड में निरंतर जैब्स और लेग किक्स लगाते हुए ज़िमरमैन को क्षति पहुंचानी जारी रखी।

डच स्टार द्वारा राइट लेग किक के प्रहार के बाद ओपाचिच ने लेफ्ट जैब के बाद स्पिनिंग हील किक भी लगाई। ये किक सीधी ज़िमरमैन के जबड़े के हिस्से पर जाकर लैंड हुई।

“द बोनक्रशर” किसी तरह मैच में बने रहे, लेकिन रेफरी ने उन्हें लड़खड़ाते देख मैच को समाप्त करने का फैसला लिया और ओपाचिच को विजयी घोषित किया।

ओपाचिच के लिए ये एक यादगार डेब्यू रहा, जिन्होंने खुद को ONE Super Series हेवीवेट किकबॉक्सिंग डिविजन के सबसे तगड़े एथलीट्स में से एक के रूप में स्थापित किया है।

#3 किम का प्रभावशाली ग्राउंड एंड पाउंड अटैक

केवल 2 राउंड्स में “द फाइटिंग गॉड” किम जे वूंग ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए #4 रैंक के फेदरवेट कंटेंडर टेटसुया “MMA फैंटेसिस्टा” यमाडा को हराने में सफलता पाई।

मैच की शुरुआत में किम का टेकडाउन डिफेंस टॉप लेवल का रहा, लेकिन उस जीत का कोई मतलब नहीं जो आसानी से मिल जाए।

पहले राउंड के अंतिम क्षणों में यमाडा ने किमुरा लॉक लगाने का प्रयास किया और उसी के जरिए माउंट पोजिशन भी प्राप्त की। किम को स्टैंड-अप गेम में वापस आने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था। जापानी स्टार ने आर्मबार का प्रयास किया, लेकिन “द फाइटिंग गॉड” ने शानदार तरीके से खुद को डिफेंड किया और टॉप पोजिशन प्राप्त कर ग्राउंड एंड पाउंड अटैक किया।

दूसरे राउंड में भी कुछ वैसा ही देखने को मिला, लेकिन यमाडा इस बार तीसरे राउंड में प्रवेश नहीं करने वाले थे।

किम ने “MMA फैंटेसिस्टा” को खड़ा होने दिया और उन्हें सर्कल वॉल की तरफ धकेला। यमाडा ने मैच को ग्राउंड गेम में ले जाने की कोशिश की, मगर दक्षिण कोरियाई एथलीट की बॉडी का बेस बहुत मजबूत रहा।

कुछ दमदार पंचों के प्रभाव के बाद यमाडा को बैकफुट पर जाना पड़ा और उसके तुरंत बाद स्ट्रेट लेफ्ट का प्रभाव झेलना पड़ा। किम ने तब तक अटैक करना जारी रखा, जब तक रेफरी ने उन्हें रोक मैच समाप्ति की घोषणा नहीं कर दी।

#4 रैंक के कंटेंडर को हराकर किम को स्टार्स से भरे फेदरवेट डिविजन की रैंकिंग्स में फायदा पहुंच सकता है। जीत के बाद उन्होंने पूर्व चैंपियन मार्टिन “द सीटू-एशियन” गुयेन को भी चुनौती दी है।

ये भी पढ़ें: ONE: BIG BANG II की सबसे शानदार तस्वीरें

विशेष कहानियाँ में और

Regian Eersel Sinsamut Klinmee ONE Friday Fights 9 108
Martin Nguyen Ilya Freymanov ONE on Prime Video 2 1920X1280 48
DmitryMenshikov 1200X800
Regian Eersel Sinsamut Klinmee ONE Friday Fights 9 96
Martin Nguyen Ilya Freymanov ONE on Prime Video 2 1920X1280 57
Regian Eersel Sinsamut Klinmee ONE Friday Fights 9 56
RegianEersel Win Team 1920X1280
Shinya Aoki Kade Ruotolo ONE157 1920X1280 48
Marat Grigorian Tayfun Ozcan ONE on Prime Video 2 1920X1280 44
Yoshiki Nakahara Shinechagtga Zoltsetseg ONE on TNT II 1920X1280 3
Regian Eersel Sinsamut Klinmee ONE Friday Fights 9 105
Kade Ruotolo makes his way to the Circle at ONE on Prime Video 3