किकबॉक्सिंग
ONE 157: Petchmorakot vs. Vienot – सभी फाइट्स के रिजल्ट्स और हाइलाइट्स
कई हफ्तों के इंतजार के बाद, आखिरकार अब ग्लोबल फैंस को दो धमाकेदार वर्ल्ड टाइटल फाइट्स, दो बेहतरीन सबमिशन ग्रैपलिंग मैच और ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री के सभी क्वार्टरफाइनल मुकाबले देखने को मिले।
आज दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा सिंगापुर इंडोर स्टेडियम से ONE 157: Petchmorakot vs. Vienot का लाइव प्रसारण किया गया, जिसमें फैंस का खूब मनोरंजन किया।
ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन पेटमोराकोट पेटयिंडी अपनी बेल्ट को मेन इवेंट में फ्रेंच स्टार जिमी विन्यो के खिलाफ डिफेंड करते हुए नजर आए। वहीं को-मेन इवेंट में प्राजनचाई पीके.साइन्चाई ONE स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल को #1 रैंक के कंटेंडर जोसेफ लसीरी के खिलाफ बचाते दिखे।
इसके अलावा इतिहास के सबसे बड़े मॉय थाई टूर्नामेंट की शुरुआत क्वार्टरफाइनल मुकाबलों के साथ हुई, जिसमें ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन, #2 रैंक के कंटेंडर सुपरलैक और अन्य 6 टॉप स्ट्राइकर्स शामिल हुए।
19 वर्षीय जुड़वा भाई टाय और केड रुओटोलो अपना-अपना प्रोमोशनल डेब्यू क्रमश: गैरी टोनन और शिन्या एओकी के खिलाफ किया।
आप मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।
मेन कार्ड
फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप
पेटमोराकोट पेटयिंडी ने जिमी “JV01” विन्यो को विभाजित निर्णय से हराया
स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप
जोसेफ “द हरिकेन” लसीरी ने प्राजनचाई पीके.साइन्चाई को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - तीसरे राउंड के 3:00 मिनट में
फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री क्वार्टर फाइनल
रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन ने जैकब स्मिथ को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
लाइटवेट सबमिशन ग्रैपलिंग
टाय रुओटोलो ने गैरी “द लॉयन किलर” टोनन को सबमिशन (डार्स चोक) से हराया - पहले राउंड के 1:37 मिनट में
लाइटवेट सबमिशन ग्रैपलिंग
केड रुओटोलो ने शिन्या “टोबीकन जुडन” एओकी को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री क्वार्टर फाइनल
वॉल्टर गोंसाल्वेस ने होसुए “तुज़ो” क्रूज़ को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 0:35 मिनट में
लीड कार्ड
फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री क्वार्टर फाइनल
“द किकिंग मशीन” सुपरलैक कियातमू9 ने टाईकी “साइलेंट स्नाइपर” नाइटो को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री क्वार्टर फाइनल
सवास “द बेबी फेस किलर” माइकल ने अमीर नासेरी को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
एटमवेट
अलीस “लिल सैवेज” एंडरसन ने आशा “नॉकआउट क्वीन” रोका को सबमिशन (ट्रायंगल चोक) से हराया - पहले राउंड के 2:04 मिनट में
फेदरवेट किकबॉक्सिंग
मोहम्मद “टू शार्प” बुटासा ने डेविट कीरिया को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
स्ट्रॉवेट
नट “वंडरगर्ल” जारूनसाक ने ज़ेबा “फाइटिंग क्वीन” बानो को सबमिशन (आर्मबार) से हराया - पहले राउंड के 1:22 मिनट में
फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री अल्टरनेट बाउट
शेरज़ोद “लॉयन” काबुतोव ने डेनिस “द बोस्नियन मेनेस” पुरिच को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
स्ट्रॉवेट
एलीपिटुआ “द मैजिशियन” सिरेगर ने रॉबिन “ द इलोंगो” कैटलन को सबमिशन (एनाकोंडा चोक) से हराया - पहले राउंड के 2:58 मिनट में