ONE Friday Fights 22 की सबसे शानदार तस्वीरें

Prajanchai PK Saenchai Sam A Gaiyanghadao ONE Friday Fights 22 36

23 जून को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के प्रतिष्ठित लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में संगठन के सबसे बड़े सितारों से सुसज्जित ONE Friday Fights 22 से जिस तरह की उम्मीद की जा रही थी, वो उस पर पूरी तरह से खरा उतरा।

एनातोली मालिकिन ने जब ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप यूनिफाई बाउट में अर्जन भुल्लर का सामना किया तो हेवीवेट MMA डिविज़न में एक नए युग की शुरुआत हुई।

मालिकिन ने शुरुआती घंटी के साथ ही दबाव डालना शुरू कर दिया था और लगातार सिर और शरीर पर कॉम्बिनेशंस लगाए। तीसरा राउंड आते-आते वो भुल्लर को मैट पर ले गए और टॉप पोजिशन से हमलों की झड़ी लगाते हुए तकनीकी नॉकआउट स्कोर कर अनडिस्प्यूटेड हेवीवेट किंग बन गए।

रात के दूसरे को-मेन इवेंट में प्राजनचाई पीके साइन्चाई ने सैम-ए गैयानघादाओ जैसे पुराने प्रतिद्वंदी के खिलाफ ONE अंतरिम स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के लिए मुकाबला किया।

इस जोड़ी का पिछला मुकाबला काफी कांटे का रहा था, जब प्राजनचाई ने बहुमत निर्णय के जरिए सैम-ए का डिविजनल खिताब छीन लिया था। इस बार थाई सुपरस्टार ने हमवतन एथलीट को दूसरे राउंड में नॉकआउट कर दिया और ONE स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन जोसेफ लासिरी के साथ यूनिफिकेशन बाउट के लिए अपनी कमर कस ली।

वहीं, अन्य मुकाबलों में सुपरलैक कियातमू9, सेकसन ओर क्वानमुआंग, निको कैरिलो सहित अन्य फाइटर्स की रोमांचक जीत भी शामिल हैं।

आइए रिंग के किनारे मौजूद हमारे फोटोग्राफर्स द्वारा खींची गईं ONE Friday Fights 22 की कुछ सबसे बेहतरीन तस्वीरों पर एक नज़र डाल लेते हैं।

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Ayaka Miura Juliana Otalora ONE Friday Fights 116 1 scaled
AdamSorDechapan NahyaMohammed OFF117 Faceoff 1920X1280 scaled
Adam Sor Dechapan Nahyan Mohammed ONE Friday Fights 107 19 scaled
Allycia Hellen Rodrigues Johanna Persson ONE Fight Night 33 20 scaled
Allycia Hellen Rodrigues Johanna Persson ONE Fight Night 33 17 scaled
Allycia Hellen Rodrigues Cristina Morales ONE Fight Night 20 3
Ibragim Dauev Magomed Akaev ONE Fight Night 32 41 scaled
tyeadrian
Ibragim Dauev Magomed Akaev ONE Fight Night 32 24 scaled
Allycia Hellen Rodrigues Marie McManamon ONE Fight Night 29 39
Rambong Suriyanlek Faceoff ONEFridayFights115 scaled
Shinechagtga Zoltsetseg Chen Rui ONE Friday Fights 34 55