स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन
- जोसेफ
- लसीरी
"द हरिकेन"
About
मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन जोसेफ लसीरी इटली के उत्तरी भाग में स्थित मिलान में पले-बढ़े हैं और अभी भी वहीं रहते हैं। 17 साल की उम्र में मॉय थाई की ट्रेनिंग लेनी शुरू की और इस खेल से वो बहुत प्रभावित हुए। उन्होंने तभी लक्ष्य तैयार कर लिया था कि उन्हें मॉय थाई में ही अपना करियर बनाना है।
उन्हें शायद शुरू में इससे बेहतर कोच नहीं मिल सकता था, क्योंकि उनके हेड कोच वर्ल्ड-फेमस Rajadamnern Stadium में जीत दर्ज करने वाले इटली के पहले एथलीट थे। थाईलैंड में ट्रेनिंग ना करने के बाद भी लसीरी मिलान में कई वर्ल्ड चैंपियंस के साथ ट्रेनिंग करते हैं और अपनी स्किल्स में सुधार करने के लिए हर रोज कई घंटों तक कड़ी ट्रेनिंग करते हैं।
लसीरी अपने पंच और नी स्ट्राइक्स को अपना सबसे बड़ा हथियार मानते हैं और इसी ताकत की मदद से WBC सुपर बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन भी बने। ONE Super Series में अभी तक दुनिया के कई बेस्ट स्ट्राइकर्स का सामना कर चुके हैं और अभी तक उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।