लाइटवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर आरियन सादिकोविच से जुड़ी 5 रोचक बातें

MustaphaHaida ArianSadikovic 1920X1280 WINTERWARRIORSII 1114

शुक्रवार, 22 अप्रैल को ONE: Eersel vs. Sadikovic के मेन इवेंट में जब आरियन सादिकोविच का सामना रेगिअन इरसल से होगा तो वो किकबॉक्सिंग का सबसे बड़ा सम्मान जीत सकते हैं।

यूरोप में खुद को सबसे बेहतरीन स्ट्राइकर के रूप में स्थापित करने के बाद “गेम ओवर” ने अपने प्रोमोशनल डेब्यू में मुस्तफा हैडा पर शानदार जीत हासिल करते हुए ONE लाइटवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल शॉट हासिल किया।

ऐसे में सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में सादिकोविच के जीवन के सबसे बड़े मुकाबले से पहले हम आपके लिए उनसे जुड़ीं 5 दिलचस्प जानकारियां लेकर आए हैं।

#1 जर्मनी के शरणार्थी परिवार में हुआ जन्म

सादिकोविच का जन्म और पालन-पोषण भले ही जर्मनी के हैनोवर में हुआ हो, लेकिन उनके पुरखों का मूल निवास बाल्कंस है।

साल 1990 की शुरुआत में यूगोस्लाविया में छिड़े युद्ध के बाद उनके माता-पिता और बड़े भाई वहां से निकल गए थे और जब देश का बंटवारा किया गया तो उनके बोस्नियाई गृहनगर को अलग कर दिया गया था। आखिरकार वो जर्मनी चले गए, जहां अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करने में कामयाब रहे। 

अब 27 साल के एथलीट जब मुकाबला करते हैं तो अपनी विरासत और देश दोनों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

#2 ‘गेम ओवर’ किस तरह बने

सादिकोविच जब किशोरावस्था में थे, तब किकबॉक्सिंग में आए थे और जल्द ही उनकी प्रतिभा को पहचान लिया गया था।

उन्होंने जब मुकाबला करना शुरू किया, तब उभरते हुए सितारे को अपने ताकतवर पंचिंग स्टाइल के लिए “गेम ओवर” का उपनाम दिया गया।

जर्मन एथलीट की बॉक्सिंग स्किल्स को अपने विरोधी की योजना को धराशाई करने वाला कहा जाता था और जैसे ही मुकाबला शुरू होता, तभी से वो इस पर अमल करना शुरू कर देते थे।

भले ही ये बड़ी बात लगे, लेकिन सादिकोविच को उम्मीद है कि वो काफी समय से डिविजन के किंग बने बैठे इरसल को वर्ल्ड टाइटल मुकाबले में हरा सकते हैं।

#3 उनके किकबॉक्सिंग आदर्श बद्र हरि हैं

सादिकोविच का किकबॉक्सिंग स्टाइल तब अच्छी तरह से समझ में आएगा, जब आपको ये पता चल जाएगा कि वो कौन से दिग्गज के साथ जुड़े हुए हैं।

बद्र हरि एक पूर्व K-1 हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन हैं, जो अपनी गजब की आक्रामकता के लिए पहचाने जाते थे और “गेम ओवर” ने इस मानसिकता को अपने खेल में बखूबी उतारा है।

अब उन्हें उम्मीद है कि वो अपने आदर्श की बराबरी कर सकते हैं या उनसे आगे भी निकल सकते हैं।

#4 Sanford MMA में ली है ट्रेनिंग

सादिकोविच कई सारे दिग्गज कोचों के साथ ट्रेनिंग कर चुके हैं, लेकिन ONE Championship के फैंस Sanford MMA ट्रेनिंग सेंटर के जाने-पहचाने हेनरी हूफ्ट से वाकिफ हैं।

“गेम ओवर” ने इस साल की शुरुआत में उत्तर अमेरिका की यात्रा करके हूफ्ट और उन गजब के एथलीट्स को जॉइन किया, जो फ्लोरिडा के इस जिम का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसमें पूर्व ONE वर्ल्ड चैंपियन आंग ला न संग, ब्रेंडन वेरा और मार्टिन गुयेन जैसे नामी एथलीट शामिल हैं।

#5 बुद्धि और बल दोनों में हैं गजब

मार्शल आर्ट्स की दुनिया में 27 साल के एथलीट का भविष्य बेहद उज्ज्वल दिखाई दे रहा है, लेकिन वो कॉम्बैट की दुनिया के बाहर भी अपनी पूरी तैयारी रखते हैं।

सादिकोविच वर्तमान में सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री पाने के लिए पढ़ाई कर रहे हैं, जिससे ये साबित होता है कि वो मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से बहुत मजबूत हैं।

किकबॉक्सिंग में और

Martin Nguyen Thanh Le inside the matrix 1920X1278 7
Zhang Peimian Jonathan Di Bella ONE162 1920X1280 57
StampFairtex HamSeoHee 1920X1280
Kongsuk Dedduanglek 1920X1280
Tawanchai PK Saenchai Davit Kiria ONE Fight Night 13 90
Superlek Kiatmoo9 Rodtang Jitmuangnon ONE Friday Fights 34 84
Superlek Kiatmoo9 Rodtang Jitmuangnon ONE Friday Fights 34 73
Seksan Or Kwanmuang Amir Naseri ONE Friday Fights 34 3
RodtangJitmuangnon SuperlekKiatmoo9 ONEFridayFights34
Rodtang Jitmuangnon Jiduo Yibu ONE Fight Night 6 1920X1280 36
Prajanchai PK.Saenchai Kompetch Sitsarawatsuer ONE Friday Fights 1 1920X1280 6
Rodtang Jitmuangnon Edgar Tabares ONE Fight Night 10 36