इन 5 कारणों से 10 जून को ONE Fight Night 11: Eersel Vs. Menshikov देखना ना भूलें

Regian Eersel Sinsamut Klinmee ONE Friday Fights 9 56

इस शनिवार, 10 जून को बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम से ONE Fight Night 11: Eersel vs. Menshikov का लाइव प्रसारण किया जाएगा। इवेंट कार्ड में ONE के कई महान और उभरते हुए मार्शल आर्ट्स सुपरस्टार्स शामिल हैं।

शो को 2 खतरनाक नॉकआउट आर्टिस्ट्स के बीच मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच हेडलाइन करेगा और इसके अलावा 2 चिर-प्रतिद्वंदियों के बीच सबमिशन ग्रैपलिंग मैच होगा और अन्य 8 मुकाबलों में भी काफी कुछ दांव पर लगा होगा।

कार्ड को देखकर ऐसा लगता है जैसे इवेंट में नॉकआउट, सबमिशन और खतरनाक एक्शन की कोई कमी नहीं रहेगी। इसके अलावा शो में ऐसी कई कहानियां भी आगे बढ़ेंगी, जो इस इवेंट में रोमांच भर रही होंगी।

अब इस इवेंट से कुछ दिन पूर्व आइए जानते हैं उन 5 कारणों के बारे में, जिनसे आपको ONE Fight Night 11 को जरूर देखना चाहिए।

#1 वर्ल्ड चैंपियंस के सामने होगी कठिन परीक्षा

मेन इवेंट में 2-स्पोर्ट ONE वर्ल्ड चैंपियन रेगिअन इरसल को दिमित्री मेन्शिकोव के खिलाफ ना केवल अपनी 7 सालों से चली आ रही विनिंग स्ट्रीक का बचाव करना होगा बल्कि अपने लाइटवेट मॉय थाई टाइटल को भी डिफेंड करना होगा।

रूसी चैलेंजर भी लगातार 11 मैच जीत चुके हैं और इस डिविजन के सबसे खतरनाक पंच लगाने वाले एथलीट्स में से एक हैं। यही चीज़ें उन्हें इरसल की चैंपियनशिप बेल्ट के लिए बड़े खतरे के रूप में पेश कर रही होंगी।

इससे पहले दुनिया के टॉप पाउंड-फोर-पाउंड BJJ एथलीट कहे जाने वाले ONE लाइटवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन केड रुओटोलो नॉर्वे के स्टार टॉमी लेंगाकर से भिड़ेंगे। ये एक ऐसा मैच है, जिसने दुनिया भर के मार्शल आर्ट्स फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।

लेंगाकर ने खुद को यूरोप के टॉप BJJ ब्लैक बेल्ट होल्डर के रूप में स्थापित किया है। उनकी तकनीक शानदार है और उनकी स्किल्स केवल रुओटोलो को कड़ी टक्कर ही नहीं बल्कि बड़ा उलटफेर करने में भी मददगार रह सकती हैं।

वहीं पिछले साल सितंबर में ADCC टूर्नामेंट के बाद दोनों के बीच शब्दों का आदान-प्रदान हुआ था, जो दर्शाता है कि दोनों एथलीट्स एक-दूसरे से भिड़ने को उत्साहित हैं और बड़ी जीत दर्ज करना चाहते हैं।

#2 वर्ल्ड चैंपियनशिप हारने के बाद सुपरबोन का पहला मैच

जनवरी में चिंगिज़ अलाज़ोव के हाथों ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप हार जाने से पूर्व सुपरबोन सिंघा माविन को दुनिया का बेस्ट पाउंड-फोर-पाउंड स्ट्राइकर कहा जाता था।

अब चैंपियनशिप हारने के बाद अपने पहले मैच में थाई सुपरस्टार दोबारा चैंपियनशिप जीतने के सफर की शुरुआत करेंगे, मगर इस बीच टायफुन “टरबाइन” ओज़्कान उनके लिए चुनौती बनकर खड़े हैं।

हालांकि सुपरबोन फैंस को अपनी पावर और तकनीक से प्रभावित करने को बेताब हैं, लेकिन ओज़्कान जानते हैं कि उन्हें दोबारा वर्ल्ड चैंपियनशिप की रेस में शामिल होने के लिए #1 रैंक के कंटेंडर के खिलाफ जीत की सख्त जरूरत होगी।

#3 कई फाइटर्स बदला लेना चाहते हैं

सुपरबोन के अलावा कई अन्य बड़े स्टार्स भी पिछले मैचों में मिली हार के दौर से बाहर आना चाहेंगे।

महान डच स्ट्राइकर नीकी होल्ज़कन ONE X में सिंसामट क्लिनमी के खिलाफ नॉकआउट हार के बाद पहली बार फाइट कर रहे होंगे।

39 वर्षीय दिग्गज का सामना लाइटवेट किकबॉक्सिंग मुकाबले में आरियन सादिकोविच से होगा। वो ये दिखाने को बेताब हैं कि उन्हें अब भी दुनिया के सबसे खतरनाक स्टैंड-अप फाइटर्स में गिना जाना चाहिए।

इसके अलावा एम्बर किचन ONE में अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेंगी, लेकिन ऐसा करने के लिए स्ट्रॉवेट मॉय थाई बाइट में उन्हें अपना प्रोमोशनल डेब्यू कर रहीं 4 बार की ISKA किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन मार्तीन मिकीलेतो की चुनौती से पार पाना होगा।

इवेंट की शुरुआत एक जबरदस्त हेवीवेट किकबॉक्सिंग मुकाबले से होगी, जिसमें राडे ओपाचिच, ONE में अपनी एकमात्र हार का बदला पूरा करना चाहेंगे।

सर्बियाई नॉकआउट आर्टिस्ट का ग्युटो इनोसेंटे से रीमैच होगा। आपको बता दें कि मौजूदा ONE लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन रोमन क्रीकलिआ इन दोनों एथलीट्स को हरा चुके हैं। इसलिए इस मैच का विजेता जरूर उस हार का बदला पूरा करना चाहेगा।

#4 टॉप रैंक के MMA कंटेंडर्स अपनी छाप छोड़ने को बेताब हैं

इवेंट में अहम मुकाबले यहीं समाप्त नहीं हो जाते।

फेदरवेट MMA रैंकिंग्स में तीसरे स्थान पर मौजूद इल्या फ्रेमानोव अपने शानदार प्रोमोशनल डेब्यू के बाद एक और बड़ी जीत दर्ज करना चाहेंगे, लेकिन ऐसा करने के लिए उन्हें अपरंपरागत मंगोलियाई स्टार शिनीचग्टा जोल्टसेट्सेग की चुनौती से पार पाना होगा।

एक और बड़ी जीत दर्ज कर उभरते हुए रूसी स्टार खुद को ONE फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने की रेस में खड़ा हुआ पा सकते हैं।

बेंटमवेट रैंकिंग्स में क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर मौजूद क्वोन वोन इल और आर्टेम बेलाख के बीच क्लासिक स्ट्राइकर vs ग्रैपलर मैच में शुरू से लेकर अंत तक बहुत खतरनाक एक्शन देखे जाने की उम्मीद होगी।

#5 अपराजित स्ट्रॉवेट स्टार करेगा अपना डेब्यू

अपराजित स्ट्रॉवेट MMA फाइटर मंसूर मलाचिएव ONE द्वारा साइन किए गए सबसे दिलचस्प फाइटर्स में से एक हैं। 2-डिविजन Eagle FC चैंपियन भी अब टॉप पर पहुंचने की होड़ में फिलीपीनो नॉकआउट आर्टिस्ट जेरेमी मिआडो से भिड़ने जा रहे हैं।

मलाचिएव का रेसलिंग गेम शानदार, खतरनाक ग्राउंड स्ट्राइक्स लगाते हैं और 80 प्रतिशत फिनिशिंग रेट उन्हें स्ट्रॉवेट डिविजन का बड़ा सुपरस्टार बनाने के लिए काफी प्रतीत होता है। वो अगर मिआडो के रूप में एक दिग्गज को हरा पाए तो रैंकिंग्स के टॉप-5 में प्रवेश पा सकते हैं।

फैंस ये भी उम्मीद रख सकते हैं कि ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन जैरेड ब्रूक्स भी इस मैच पर करीब से नजर बनाए रखेंगे

किकबॉक्सिंग में और

Zhang Peimian Jonathan Di Bella ONE162 1920X1280 57
StampFairtex HamSeoHee 1920X1280
Kongsuk Dedduanglek 1920X1280
Tawanchai PK Saenchai Davit Kiria ONE Fight Night 13 90
Superlek Kiatmoo9 Rodtang Jitmuangnon ONE Friday Fights 34 84
Superlek Kiatmoo9 Rodtang Jitmuangnon ONE Friday Fights 34 73
Seksan Or Kwanmuang Amir Naseri ONE Friday Fights 34 3
RodtangJitmuangnon SuperlekKiatmoo9 ONEFridayFights34
Rodtang Jitmuangnon Jiduo Yibu ONE Fight Night 6 1920X1280 36
Prajanchai PK.Saenchai Kompetch Sitsarawatsuer ONE Friday Fights 1 1920X1280 6
Rodtang Jitmuangnon Edgar Tabares ONE Fight Night 10 36
Rodtang Jitmuangnon Joseph Lasiri ONE on Prime Video 4 1920X1280 76