5 डच फाइटर्स जिन्होंने आते ही ONE Championship में तहलका मचा दिया

Reinier de Ridder Andre Galvao ONE X 1920X1280 53

नीदरलैंड्स एक छोटा सा देश है, लेकिन इससे कॉम्बैट खेलों के कुछ सबसे महान एथलीट्स निकलकर आए हैं। इस बात में कोई संदेह नहीं कि इस देश का मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स, मॉय थाई और किकबॉक्सिंग को बढ़ावा देने में अहम योगदान रहा है।

मार्शल आर्ट कोई भी हो, डच फाइटर्स हमेशा अच्छा करते आए हैं।

इसलिए यहां हम नीदरलैंड्स के उन 5 फाइटर्स के बारे में आपको बताएंगे, जिन्होंने आते ही ONE Championship में तहलका मचा दिया।

#1 रीनियर डी रिडर 

मौजूदा 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन रीनियर “द डच नाइट” डी रिडर ने अभी तक कई बड़ी जीत दर्ज की हैं और उनका स्किल सेट हमेशा से फैंस को प्रभावित करता आया है।

2019 में उन्होंने ONE: HERO’S ASCENT में “किंग कोंग वॉरियर” फैन रोंग को 2 मिनट से भी कम समय में फिनिश कर दिया था।

उस सबमिशन फिनिश ने दिखाया कि डी रिडर का ग्राउंड गेम कितना शानदार है और साथ ही उन्होंने चीनी एथलीट की 13 मैचों की विनिंग स्ट्रीक का भी अंत किया।

उसके बाद से “द डच नाइट” का शानदार प्रदर्शन जारी है। मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में अपराजित रहने के दौरान उन्होंने आंग ला “द बर्मीज़ पाइथन” न संग को हराकर ONE मिडलवेट और ONE लाइट हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल पर भी कब्जा जमाया है।

अपनी पिछली फाइट में उन्होंने ONE X में सबमिशन ग्रैपलिंग में कदम रखा, जहां उनकी भिड़ंत BJJ लैजेंड आंद्रे “डेको” गल्वाओ से हुई।

अब शुक्रवार, 22 जुलाई को ONE 159 में डी रिडर को विटाली बिगडैश के खिलाफ अपने मिडलवेट टाइटल का बचाव करना होगा।

अब देखना दिलचस्प होगा कि वो दूसरी बार अपने ONE वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड कर पाते हैं या नहीं।

#2 रेगिअन इरसल

ONE लाइटवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन रेगिअन “द इम्मोर्टल” इरसल एक ऐसे फाइटर हैं, जिन्हें आक्रामक तरीके से फाइट करना पसंद है।

अप्रैल 2018 में ONE: HEROES OF HONOR में उन्होंने ब्रैड “क्वेक” रिडल के खिलाफ ONE डेब्यू किया था।

डच स्टार ने शुरुआत में “क्वेक” पर अपने लंबे हाथ और पैरों की मदद से अटैक करते हुए न्यूजीलैंड के एथलीट की मुश्किलें बढ़ाईं। उस फाइट को इरसल ने सर्वसम्मत निर्णय से जीता था, जो उनकी शानदार विनिंग स्ट्रीक की शुरुआत रही।

इस दौरान उन्होंने एक अन्य डच स्टार नीकी “द नेचुरल” होल्ज़कन पर 2 जीत हासिल की। पहली भिड़ंत में वो सबसे पहले ONE लाइटवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन बने और दूसरी भिड़ंत में उसे डिफेंड किया।

उनका रिकॉर्ड 58-4 का है और अभी 19 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर चल रहे हैं, जो 2016 से चली आ रही है।

#3 इलियास एनाहाचि 

इलियास एनाहाचि ने 2019 में ONE Championship में धमाकेदार जीत के साथ एंट्री ली थी।

डच-मोरक्कन स्ट्राइकर का सामना ONE: DREAMS OF GOLD में सबसे पहले ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल मैच में पेचडम “द बेबी शार्क” पेटयिंडी से हुआ था।

पेचडम को उनके होम क्राउड के सामने हराना आसान नहीं था, लेकिन केवल 23 साल की उम्र में एनाहाचि का प्रदर्शन वर्ल्ड-क्लास रहा। डच एथलीट ने 2 राउंड्स तक पंच और किक्स लगाकर थाई एथलीट को झकझोर दिया था और तीसरे राउंड में लेफ्ट हुक लगाकर उन्हें फिनिश किया।

उसके बाद एनाहाचि 2 बार ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड कर चुके हैं। उन्होंने अपनी स्ट्राइकिंग के दम पर KLF किकबॉक्सिंग चैंपियन “मेटल स्टॉर्म” वांग वेनफेंग और #2 रैंक के कंटेंडर सुपरलैक “द किकिंग मशीन” कियातमू9 को हराया।

अब उनका रिकॉर्ड 37-3 का हो गया है और किकबॉक्सिंग डिविजन के सबसे दिलचस्प एथलीट्स में से एक बन चुके हैं।

#4 नीकी होल्ज़कन 

होल्ज़कन डच किकबॉक्सिंग की ट्रेनिंग कर बड़े हुए हैं इसलिए “द नेचुरल” निकनेम उनपर पूरी तरह से फिट बैठता है।

वो महान कोच रमोन डैकर्स की निगरानी में ट्रेनिंग करते आए हैं और उन्हीं से सीखकर होल्ज़कन ने कई किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल्स जीतते हुए खुद को इस खेल के सबसे बेहतरीन एथलीट्स में से एक बनाया।

उन्होंने 2018 में ONE: WARRIOR’S DREAM में 7 बार के मॉय थाई और किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन कोस्मो “गुड बॉय” अलेक्सांद्रे के खिलाफ अपना ONE डेब्यू किया था।

पहले राउंड के शुरुआती क्षणों में होल्ज़कन ने हेड किक लगाकर अलेक्सांद्रे को नॉकडाउन किया। वहीं दूसरे राउंड में उन्होंने राइट अपरकट लगाकर “गुड बॉय” को फिनिश किया, जो ONE के इतिहास के सबसे शानदार नॉकआउट्स में से एक भी रहा।

उस शानदार जीत के बाद होल्ज़कन ने 2 अन्य मौकों पर जीत दर्ज की। एक तरफ उन्होंने 4 बार के मॉय थाई चैंपियन इलियट “द ड्रैगन” कॉम्पटन को पहले राउंड में नॉकआउट और मॉय थाई लैजेंड जॉन वेन “द गनस्लिंगर” पार को दूसरे राउंड में तकनीकी नॉकआउट से हराया।

#5 मोहम्मद बुटासा

मोहम्मद बुटासा इस लिस्ट में सबसे युवा एथलीट हैं, लेकिन उन्होंने अपनी खतरनाक स्किल्स से सबको सावधान कर दिया है।

ONE में आने से पहले बुटासा Enfusion चैंपियन थे और एमस्टर्डम किकबॉक्सिंग सीन में काफी लोकप्रिय हुआ करते थे। केवल 22 साल की उम्र में उन्होंने इसी साल अपना प्रोमोशनल डेब्यू किया था।

डच-मोरक्कन स्टार ने ONE 157 में डेविट कीरिया का सामना किया और पूर्व ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री के सेमीफाइनलिस्ट को कड़ी टक्कर देते हुए सर्वसम्मत निर्णय से जीत दर्ज की।

इस जीत के साथ उनका रिकॉर्ड 15-0 का हो गया है और साथ ही उन्होंने ये भी साबित किया कि डिविजन में एक नया और खतरनाक कंटेंडर आ गया है।

किकबॉक्सिंग में और

Yodlekpet AnarMammadov 1920X1280 scaled
kanaNadaka
Takeru Segawa Denis Puric ONE 173 41 scaled
Superbon Masaaki Noiri ONE 173 26 scaled
Yuki Yoza Superlek ONE 173 18 scaled
Nadaka Numsurin Chor Ketwina ONE 173 33 scaled
Superbon Masaaki Noiri ONE 173 22 scaled
Superbon MasaakiNoiri Faceoff 1920X1280 scaled
ONE 173 Press conference September 2025 21 scaled
1435 scaled
ONE173 0328 scaled
Rodtang Jitmuangnon Takeru Segawa ONE 172 127 scaled