4 बड़ी बातें जो हमें ONE Fight Night 12 से पता चलीं

Superlek Kiatmoo9 Tagir Khalilov ONE Fight Night 12 3

ONE Championship के कुछ सबसे मजबूत डिविजन का गणित बिगाड़ने के अपने वादे को ONE Fight Night 12: Superlek vs. Khalilov ने पूरा कर दिया।

शनिवार, 15 जुलाई को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में अपने-अपने डिविजन को सावधान करने के इरादे से दोनों दिग्गज और उभरते फाइटर्स उतरे और इवेंट खत्म होने तक कुछ संभावित ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर्स सामने आ गए।

जैसा माना जा रहा था कि प्रतिष्ठित बॉक्सिंग स्टेडियम से कुछ बड़ी बातें पता चलेंगी, वैसा ही हुआ।

सुपरलैक का अद्भुत प्रदर्शन जारी

अपनी आखिरी जीत के ठीक तीन हफ्ते बाद थाई दिग्गज सुपरलैक कियातमू9 ने खतरनाक फाइटर “सामिंगप्री” तगीर खलीलोव के खिलाफ 135.25-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में वापसी की।

ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन और #1 रैंक के मॉय थाई कंटेंडर ने अपने रूसी प्रतिद्वंदी को बुरी तरह पराजित कर दिया।

शुरुआती बैल के साथ ही सुपरलैक ने खलीलोव को सांस लेने भर का मौका नहीं दिया और विरोधी पर कई सारे घातक हमले करके उनके हौसलों को पस्त कर दिया।

अपने जज्बे को जरा भी कम ना करते हुए “द किकिंग मशीन” ने दूसरे राउंड में अपना काम पूरा कर दिया। खलीलोव के पास उनके द्वारा चलाई गई खतरनाक एल्बो का कोई जवाब नहीं था और मजबूरन रेफरी ओलिवियर कोस्ट को मुकाबला बीच में ही रोकना पड़ा।

गत एक वर्ष में 27 साल के फाइटर 4 नॉकआउट के साथ 6-0 से अपराजित चल रहे हैं। सीधे शब्दों में कहा जाए तो लगता है जैसे वो किसी दूसरी दुनिया से आए हैं।

फेदरवेट कंटेंडर ने अपनी पहचान बनाई

गैरी “द लॉयन किलर” टोनन और अकबर “बाकल” अब्दुलेव ने लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में शानदार प्रदर्शन करके फेदरवेट MMA कंटेंडर बनने के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है।

#2 रैंक के टोनन के लिए अपराजित शामिल “द कोबरा” गासानोव पर शुरुआत से ही काबू पाना जरूरी था। दूसरे राउंड में नीबार सबमिशन के साथ आगे बढ़ने से पहले अमेरिकी फाइटर विरोधी के घुटनों के कई हमलों से उबरे थे।

इससे पहले इवेंट में अब्दुलेव ने ग्लोबल स्टेज पर डेब्यू करने वाले अपने पहले मैच से भी कम समय में ऐरन “टॉमी गन” कनार्टे को फिनिश कर दिया था। ONE में 2 मुकाबले जीतने के लिए 25 साल के एथलीट ने रिंग के अंदर 90 सेकंड से भी कम का वक्त लिया है।

अपनी जीत के लिए ONE के चेयरमैन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग से 50,000 अमेरिकी डॉलर का परफॉर्मेंस बोनस हासिल करने के अलावा टोनन और अब्दुलेव की नजर अब डिविजन के टॉप रैंक एथलीट्स पर हैं। हालांकि, ONE फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियन टांग काई से मैच की चुनौती हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे सभी कंटेंडर्स में से किसे मैच हासिल होगा, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।

अलीअकबरी की जीत ने फिर से मालिकिन से प्रतिद्वंदिता को जिंदा किया

डस्टिन जॉयनसन के खिलाफ अमीर अलीअकबरी का मकसद एनातोली मालिकिन को संदेश भेजना था और ONE हेवीवेट और लाइट हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन के पास ये संदेश पहुंचने में महज 108 सेकंड ही लगे।

ईरानी फाइटर ने ONE में खराब शुरुआत के बावजूद वापसी करते हुए लगातार तीसरी बार तकनीकी नॉकआउट से फिनिश हासिल किया और खुद को टाइटल बाउट की दौड़ में आगे कर दिया। हालांकि, अपने प्रदर्शन के लिए 50,000 यूएस डॉलर्स का परफॉर्मेंस बोनस हासिल करने से पहले ऐसा नहीं लग रहा था।

अलीअकबरी के लिए ये चुनौती सिर्फ खिताब के लिए नहीं है। वो सितंबर 2021 में एनातोली के हाथों मिली हार का बदला लेना चाहते हैं। दोनों फाइटर्स के बीच गहमा-गहमी तब बढ़ गई थी, जब ONE कमेंटेटर मिच चिल्सन फाइट के बाद अलीअकबरी से बात कर रहे थे और बीच में रूसी फाइटर आ गए थे।

अलीअकबरी और मालिकिन एक-दूसरे के बीच पनपी प्रतिद्वंदिता को समाप्त करने के लिए उत्साहित हैं। अब जब दोनों के बीच रीमैच की संभावना पनपी है तो ऐसा अलीअकबरी के ग्लोबल स्टेज पर जबरदस्त वापसी के बिना ये संभव नहीं हो पाता।

फेटजीजा वर्ल्ड टाइटल बाउट की दौड़ में

एक के बाद एक लगातार तकनीकी नॉकआउट दर्ज करने और ONE के मेन रोस्टर में करार हासिल करने के बाद फेटजीजा ने ONE Fight Night 12 में पूर्व ONE अंतरिम एटमवेट वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर लारा फर्नांडीज़ को पराजित करके सुर्खियां बटोर लीं।

पहला पंच लैंड करते ही उनकी जबरदस्त ताकत जगजाहिर हो गई। उसके बाद सब कुछ तय होता चला गया क्योंकि “द क्वीन” ने मौका हाथ से जाने नहीं दिया और हमलों की झड़ी लगा दी, जिसके चलते रेफरी को मैच 26 सेकंड में ही रोकना पड़ गया।

थाई फाइटर का जबरदस्त तकनीकी नॉकआउट फिनिश उन्हें स्टार एथलीट्स की कतार में पहुंचाने वाला प्रदर्शन था। असलियत में, इसके दम पर उन्हें 50,000 यूएस डॉलर्स का परफॉर्मेंस बोनस मिला और वो विमेंस एटमवेट मॉय थाई डिविजन में टॉप पर पहुंचने के करीब आ गई हैं।

मुकाबले के बाद उन्होंने ONE एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ को ललकारा है। ऐसे में ये हैरानी की बात नहीं होगी अगर साल के अंत तक दोनों के बीच मुकाबला देखने को मिल जाए।

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Yodlekpet Or Atchariya Donking Yotharakmuaythai ONE Friday Fights 113 12
5897 scaled
Jaosuayai vs Nakrob 1200X800
0293 scaled
Dzhabir Dzhabrailov Eduardo Freitas ONE Friday Fights 79 3 scaled
Johan Ghazali Johan Estupinan ONE 170 72
Worapon Lukjaoporongtom Ilyas Musaev ONE Friday Fights 110 17 scaled
2139 1 scaled
Maurice Abevi Samat Mamedov ONE 170 55 scaled
Allycia Hellen Rodrigues Marie McManamon ONE Fight Night 29 39
Christian Lee Alibeg Rasulov ONE Fight Night 26 33 scaled
Yod IQ Or Pimolsri Brice Delval ONE Friday Fights 109 28 scaled