ONE: FIRST STRIKE के 3 मुकाबले जो आपको जरूर देखने चाहिए

Enriko Kehl defeats Armen Petrosyan at ONE AGE OF DRAGONS JHW_9993

शुक्रवार, 15 अक्टूबर को ONE: FIRST STRIKE के कार्ड में 6 धमाकेदार किकबॉक्सिंग मुकाबले होने वाले हैं।

मेन इवेंट में जियोर्जियो “द डॉक्टर” पेट्रोसियन और सुपरबोन के बीच सबसे पहला ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच होगा और दोनों के अनोखे स्टाइल्स इस भिड़ंत को यादगार बना रहे होंगे।

इसी इवेंट में ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री की शुरुआत और एक हेवीवेट बाउट भी होगी और सभी में शुरू से लेकर अंत तक तगड़ा एक्शन देखे जाने की उम्मीद है।

यहां जानिए ONE: FIRST STRIKE के उन 3 मैचों के बारे में, जिन्हें आपको बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए।

#1 सिटीचाई सिटसोंगपीनोंग Vs. टायफुन ओज़्कान

Sitthichai Sitsongpeenong fights Tayfun Ozcan Samy Sana fights Chingiz Allazov at ONE: FIRST STRIKE on 15 October

सिटीचाई “किलर किड” सिटसोंगपीनोंग ने किकबॉक्सिंग में अपार सफलता हासिल की है और अब ONE Super Series वर्ल्ड टाइटल जीतना उनका लक्ष्य है।

उन्हें अपने डेब्यू मैच में सुपरबोन के खिलाफ हार मिली थी। इसलिए उस हार से प्रेरणा लेकर “किलर किड” रीमैच में अपने हमवतन एथलीट को हराने के लिए प्रतिबद्ध हैं, अगर सुपरबोन मेन इवेंट को जीतकर वर्ल्ड चैंपियन बन पाए।

उनके प्रतिद्वंदी टायफुन “टरबाइन” ओज़्कान अभी 13 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर चल रहे हैं, जो 2017 से चली आ रही है। चोट के कारण उन्हें डेब्यू के लिए इंतज़ार करना पड़ा। अब आखिरकार उनके डेब्यू का समय आ गया है, जहां सिटीचाई उनकी स्ट्राइकिंग स्किल्स की कड़ी परीक्षा लेने वाले हैं।

दोनों फाइटर्स जीत के लिए बेताब हैं, लेकिन दोनों मैच को अलग-अलग तरीके से जीतने की कोशिश करेंगे।

थाई एथलीट दूर रहकर अटैक करने में विश्वास रखते हैं और उनके लेफ्ट अटैक बहुत खतरनाक साबित होते आए हैं। दूसरी ओर, ओज़्कान को फ्रंट-फुट पर रहकर आक्रामक अंदाज में स्ट्राइक्स लगाना पसंद है।

क्या सिटीचाई का सब्र और काउंटर स्ट्राइकिंग “टरबाइन” के आक्रामक फाइटिंग स्टाइल को मात दे पाएगी या फिर ओज़्कान मैच के पेस को कंट्रोल करते हुए अपने हिसाब से फिनिश करेंगे।



#2 एनरिको केह्ल Vs. डेविट कीरिया

Enriko Kehl fights Davit Kiria at ONE: FIRST STRIKE on 15 October

2 एलीट लेवल के एथलीट्स ये साबित करने आमने-सामने आएंगे कि वो दुनिया के सबसे महान किकबॉक्सर्स में से एक हैं।

एनरिको “द हरिकेन” केह्ल और डेविट कीरिया ने इस खेल में कई महान उपलब्धियां हासिल की हैं। मगर बेहद कठिन चुनौतियों को पार करते हुए ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री में जीत उन्हें इस खेल के टॉप पर पहुंचा सकती है।

केह्ल आक्रामक स्टाइल की मदद से अपने विरोधियों की बुरी हालत करते आए हैं और अब 2019 ग्रां प्री के क्वार्टरफाइनल में मिली हार अगले मैच में उन्हें जीत के लिए प्रोत्साहित कर रही है।

लेकिन कीरिया को हराना उनके लिए आसान नहीं होगा क्योंकि वो भी आक्रामक स्टाइल में फाइट करते हैं और कभी बैकफुट पर नहीं जाते। ये भी गौर करने वाली बात होगी कि क्या वो इस साल डेब्यू मैच में पेट्रोसियन के खिलाफ हार के बाद जीत की लय वापस प्राप्त कर पाएंगे।

जर्मन स्ट्राइकर का बॉडी साइज़ अपने प्रतिद्वंदी से बड़ा है और पंचों में गज़ब की ताकत है। मगर उनके विरोधी के पास खतरनाक किक्स हैं, जिनकी मदद से वो केह्ल को शुरू से लेकर अंत तक खूब क्षति पहुंचाना चाहेंगे।

#3 राडे ओपाचिच Vs. पैट्रिक श्मिड

Rade Opacic fights Patrick Schmid at ONE: FIRST STRIKE on 15 October

कॉम्बैट खेलों में हेवीवेट बाउट्स हमेशा बड़े आकर्षण का केंद्र बनी रही हैं। अब ONE: FIRST STRIKE की शुरुआत भी हेवीवेट मुकाबले के साथ होगी, जिसमें राडे ओपाचिच और पैट्रिक “बिग स्विस” श्मिड आमने-सामने होंगे।

सर्बियाई स्टार ओपाचिच ONE Super Series में लगातार 2 मैचों को नॉकआउट से फिनिश कर चुके हैं और फिलहाल उन्हें डिविजन के टॉप कटेंडर्स में से एक माना जा रहा है।

श्मिड इस फाइट के लिए अप्रैल से इंतज़ार कर रहे हैं क्योंकि “बिग स्विस” के खिलाफ उनका मैच पहले रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद श्मिड ने “रग रग” ओमार केन के खिलाफ मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स बाउट की चुनौती को स्वीकार किया।

उन्हें केन के खिलाफ अपनी वर्ल्ड-क्लास स्ट्राइकिंग का ज्यादा इस्तेमाल करने का मौका नहीं मिला। इसलिए अब ओपाचिच के खिलाफ दमदार स्ट्राइक्स लगाने के लिए बेताब होंगे।

दोनों फाइटर्स मैच को किसी भी क्षण फिनिश कर सकते हैं। यहां ओपाचिच के शानदार मोमेंटम और श्मिड के अनुभव की टक्कर इस मुकाबले को दिलचस्प बना रही होगी।

इस मैच में खतरनाक पंचों से लेकर स्पिनिंग अटैक भी देखे जाएंगे और इस मुकाबले का विजेता पहले वर्ल्ड टाइटल शॉट के एक कदम करीब पहुंच जाएगा।

ये भी पढ़ें: 5 कारणों से आपको 15 अक्टूबर को ONE: FIRST STRIKE को जरूर देखना चाहिए

किकबॉक्सिंग में और

Regian Eersel Sinsamut Klinmee ONE Friday Fights 9 56
RegianEersel Win Team 1920X1280
Marat Grigorian Tayfun Ozcan ONE on Prime Video 2 1920X1280 86
Kulabdam Sor Jor Piek Uthai Ilyas Musaev ONE Friday Fights 19 50
Kulabdam IlyasMusaev 1920X1280
Superbon Singha Mawynn Marat Grigorian ONE X 1920X1280 22
Roman Kryklia Guto Inocente ONE161 1920X1280 7
KrykliaXhaja 1200X800
Sangmanee PK Saenchai Kulabdam Sor Jor Piek Uthai ONE Friday Fights 2 1920X1280 37
Marat Grigorian Tayfun Ozcan ONE on Prime Video 2 1920X1280 44
Smilla Sundell Milana Bjelogrlic ONE Friday Fights 18 23
TysonHarrison Pongsiri 1920X1280