ONE: UNBREAKABLE II के 3 मुकाबले जो आपको जरूर देखने चाहिए

Alain Ngalani IMG_0717

तगड़े एक्शन से भरपूर ONE: UNBREAKABLE के साथ सीजन 2021 की शुरुआत के बाद UNBREAKABLE सीरीज का दूसरा इवेंट फैंस का मनोरंजन करने के लिए तैयार है।

ONE: UNBREAKABLE II को मॉरो “द हैमर” सेरिली और अब्दुलबसीर “दागेस्तान मशीन” वागाबोव के बीच हेवीवेट बाउट हेडलाइन करेगी, लेकिन अन्य मुकाबलों में भी जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है।

शुक्रवार, 29 जनवरी को होने वाले प्री-रिकॉर्डेड इवेंट से पहले हम ऐसे 3 मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स और किकबॉक्सिंग मैचों के बारे में आपको बताएंगे जो आपको जरूर देखने चाहिए।

#1 क्वोन वोन इल Vs. चेन रुई

MMA fighters Chen Rui and Kwon Won Il are set for action at ONE: UNBREAKABLE II

“प्रीटी बॉय” क्वोन वोन इल और “द घोस्ट” चेन रुई का सामना बेंटमवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स बाउट में होगा, जिसमें तगड़े मार्शल आर्ट्स का देखा जाना तय है।

दक्षिण कोरियाई “प्रीटी बॉय” ने ONE में 4 जीत दर्ज की हैं और चारों में पहले राउंड में अपने प्रतिद्वंदियों को नॉकआउट किया है। उनके पास अपने प्रतिद्वंदी को एक ही स्ट्राइक में फिनिश करने की काबिलियत है।

दूसरी ओर, चेन ने ONE में 5 जीत दर्ज की हैं, जिनमें से 3 में उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को फिनिश किया है। उन्हें क्वोन के खिलाफ स्टैंड-अप गेम में टक्कर देने में भी कोई परेशानी नहीं है।

साल 2020 के अंत में दोनों ने जीत दर्ज की थीं। क्वोन ने ब्रूनो पुची को नॉकआउट किया, वहीं चेन ने अली मोटामेड पर स्टॉपेज से जीत दर्ज की। अब दोनों ही अपने अच्छे मोमेंटम को जारी रखते हुए डिविजन के टॉप कंटेंडर्स में शामिल होना चाहेंगे।

दोनों के स्टाइल्स को देखा जाए तो इस मैच का फिनिश होना भी लगभग तय है। “प्रीटी बॉय” और “द घोस्ट” में से जिसकी स्ट्राइक पहले क्लीन तरीके से लैंड होगी, उसकी जीत की संभावनाएं ज्यादा होंगी।



#2 मिहायलो केकोयविच Vs. बेबुलट इसाएव

Light Heavyweight kickboxers Mihajlo Kecojevic takes on Beybulat Isaev at ONE: UNBREAKABLE II

राडे ओपाचिच के ONE Super Series सफर की शुरुआत शानदार तरीके से हुई, अब उनके स्पारिंग पार्टनर मिहायलो केकोयविच भी बेबुलट इसाएव के खिलाफ जीत दर्ज कर अच्छी शुरुआत करना चाहेंगे।

सर्बियाई एथलीट ने अपनी सभी 13 जीत नॉकआउट से दर्ज की हैं इसलिए ONE Championship में वो अपने इस शानदार सफर को जारी रखने को बेताब हैं।

पूर्व बॉक्सर एक ही पंच में मैच को फिनिश कर सकते हैं। उनकी चिन (ठोड़ी) भी काफी मजबूत है, जो दर्शाता है कि वो हार मानने वालों में से नहीं हैं।

इसाएव बॉडी साइज़ के मामले में केकोयविच के सामने कमजोर पड़ जाते हैं, लेकिन उन्हें खुद से ताकतवर और एथलीट्स को हराना भी काफी पसंद है।

अपने भार वर्ग के अन्य एथलीट्स की तुलना में रूसी स्टार बहुत तेजी से मूव करते हैं। वो सर्बियाई स्टार को एक ही पंच में फिनिश करने की काबिलियत रखते हैं। इसलिए मैच में ताकत और तेजी की ये भिड़ंत बेहद दिलचस्प रहेगी।

#3 एलन गलानी Vs. ओमार केन

MMA fighters Alain Ngalani and "Reug Reug" Oumar Kane will fight at ONE: UNBREAKABLE II

एलन “द पैंथर” गलानी को ONE के हेवीवेट डिविजन के सबसे अच्छी फ़िजिक वाले एथलीट्स में से एक माना जाता है, लेकिन इस बार उनका सामना “रग रग” ओमार केन से हो रहा है।

सेनेगली स्टार का बॉडी साइज़ गलानी के समान है और स्किल्स भी बेहतरीन हैं। “रग रग” सेनेगल में बड़े रेसलिंग स्टार रहे हैं और अब उन्होंने ब्राजीलियन जिउ-जित्सु को भी अपने गेम से जोड़ लिया है।

“द पैंथर” को केन के खिलाफ ताकत का प्रदर्शन करने की जरूरत नहीं है। हांगकांग निवासी एथलीट के मूव्स में तेजी है, शारीरिक क्षमता में उन्हें मात दे पाना मुश्किल है और शरीर में लचीलापन उन्हें एक बेहतरीन एथलीट बनाता है।

वर्ल्ड-क्लास किकबॉक्सिंग की वजह से गलानी, केन के ग्लोबल स्टेज पर डेब्यू मैच में उनकी कड़ी परीक्षा लेने वाले हैं।

“द पैंथर” टॉप लेवल के एथलीट्स का सामना कर चुके हैं, वहीं केन टॉप पर पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसलिए आपको इस मैच को जरूर देखना चाहिए।

ये भी पढ़ें: 5 कारणों से आपको ONE: UNBREAKABLE II को मिस नहीं करना चाहिए

किकबॉक्सिंग में और

Yodlekpet AnarMammadov 1920X1280 scaled
kanaNadaka
Takeru Segawa Denis Puric ONE 173 41 scaled
Superbon Masaaki Noiri ONE 173 26 scaled
Yuki Yoza Superlek ONE 173 18 scaled
Nadaka Numsurin Chor Ketwina ONE 173 33 scaled
Superbon Masaaki Noiri ONE 173 22 scaled
Superbon MasaakiNoiri Faceoff 1920X1280 scaled
ONE 173 Press conference September 2025 21 scaled
1435 scaled
ONE173 0328 scaled
Rodtang Jitmuangnon Takeru Segawa ONE 172 127 scaled