रीनियर डी रिडर ने डैनेहर और गॉर्डन रायन के साथ ट्रेनिंग की – ‘मैं जिउ-जित्सु के स्वर्ग में होकर आया’

Reinier de Ridder Andre Galvao ONE X 1920X1280 53

रीनियर डी रिडर की टॉप लेवल की ग्रैपलिंग स्किल्स ने उन्हें मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन बनाया है और हाल ही में उन्होंने उत्तर अमेरिका जाकर 2 लैजेंड्स के साथ ट्रेनिंग करते हुए अपनी स्किल्स को बेहतर करने पर फोकस किया।

पिछले कुछ हफ्तों में उन्होंने अमेरिका के कई टॉप ट्रेनिंग सेंटर्स में ट्रेनिंग की है। इस बीच उन्होंने ऑस्टिन, टैक्सस में जाकर फेमस BJJ कोच जॉन डैनेहर की निगरानी में भी ट्रेनिंग की।

Combat Brothers टीम के स्टार ने जॉन की निगरानी में साथी ONE एथलीट गैरी टोनन और सबमिशन ग्रैपलिंग लैजेंड गॉर्डन रायन के साथ अपने ग्राउंड गेम को बेहतर बनाने की कोशिश की।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा:

“मैं अब टैक्सस से जा रहा हूं। मैं किसी को अपना आदर्श नहीं मानता, लेकिन मैं जॉन डैनेहर और गॉर्डन रायन के ग्रैपलिंग सफर को करीब से फॉलो करता आया हूं और अब उन्होंने मुझे निराश नहीं किया। उनकी तकनीक और उन तकनीकों का इस्तेमाल करने का तरीका ऐसा है, जिसे दुनिया के हर एक मार्शल आर्टिस्ट को सीखना चाहिए।”

डी रिडर खुद BJJ ब्लैक बेल्ट होल्डर हैं और अपनी वर्ल्ड-क्लास ग्रैपलिंग स्किल्स की मदद से MMA में 15-0 का रिकॉर्ड कायम किया और 10 मैचों को सबमिशन से जीता है।

उन्होंने MMA से ब्रेक लेकर पिछले महीने ONE X में BJJ लैजेंड आंद्रे गल्वाओ को सबमिशन ग्रैपलिंग मैच में चैलेंज किया था। इससे उन्होंने दिखाया कि वो दुनिया के बेस्ट ग्राउंड स्पेशलिस्ट्स को कड़ी टक्कर देने में सक्षम हैं।

BJJ के प्रति प्यार और दृढ़ता ही “द डच नाइट” को डैनेहर और रायन के पास खींच ले गई थी, जिनसे उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला।

एक अन्य इंस्टाग्राम पोस्ट करते हुए डी रिडर ने लिखा: 

“मैं मरकर जिउ-जित्सु के स्वर्ग में होकर आया हूं या फिर जिउ-जित्सु के स्वर्ग में जाकर मर गया हूं। मैं वाकई में इस तरह की चीज़ें महसूस कर रहा हूं। ये जीवन बहुत अच्छा है, सभी को धन्यवाद”

डी रिडर अमेरिका में बुशेशा, मोरेस से भी मिले

अपने अमेरिकी टूर के दौरान रीनियर डी रिडर, फ्लोरिडा स्थित American Top Team में भी गए।

इस फेमस जिम में दुनिया के कई नामी फाइटर्स ट्रेनिंग करते हैं, जिनमें BJJ लैजेंड और अब MMA के उभरते हुए स्टार मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा और मौजूदा ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन एड्रियानो “मिकीन्यो” मोरेस भी शामिल हैं।

अल्मेडा और मोरेस ने अपने वर्ल्ड-क्लास ग्रैपलिंग गेम के दम पर MMA में सफलता पाई है। वहीं अपनी पहली 2 MMA फाइट्स को “बुशेशा” ने सबमिशन से जीता है और “मिकीन्यो” ने ONE X में युया वाकामत्सु को गिलोटीन चोक से फिनिश कर अपने टाइटल को डिफेंड किया है।

डी रिडर ने इस टूर का इस्तेमाल अपनी BJJ स्किल्स को बेहतर करने के लिए किया।

असल में उनके इस अमेरिकी टूर की शुरुआत Sanford MMA में आंग ला न संग के साथ ट्रेनिंग से हुई थी।

“द बर्मीज़ पाइथन” को हराकर ही डी रिडर नए मिडलवेट और लाइट हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन बने, लेकिन दोनों सुपरस्टार्स ने अपनी प्रतिद्वंदिता को दूर रखते हुए एकसाथ स्पारिंग की।

हालांकि, अभी के लिए कुछ कह पाना मुश्किल है कि डी रिडर के आगे के प्लान क्या होंगे। उन्हें अपने वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करना होगा या उन्हें हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल शॉट मिलेगा, मगर इतना जरूर है कि वो अपने स्किल सेट को बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Dmitry Menshikov Mouhcine Chafi ONE Fight Night 17 37 scaled
Duangsompong Jitmuangnon Petsukumvit Boi Bangna ONE Friday Fights 61 17
SmillaSundell NataliaDiachkova Faceoff 1920X1280
Petsukumvit Duangsompong
Oh Ho Taek Akbar Abdullaev ONE Fight Night 8 34
Kairat Akhmetov Reece McLaren ONE Fight Night 10 67
Halil Amir Ahmed Mujtaba ONE Fight Night 16 32 scaled
Thongpoon PK Saenchai Timur Chuikov ONE Fight Night 19 61 scaled
Smilla Sundell Allycia Hellen Rodrigues ONE Fight Night 14 29 scaled
Nong O Hama Nico Carrillo ONE Friday Fights 46 24 scaled
Smilla Sundell Allycia Hellen Rodrigues ONE Fight Night 14 55 scaled
Halil Amir Maurice Abevi ONE Fight Night 9 45