क्वोन वोन इल को हराकर बेंटमवेट MMA डिविजन पर छाप छोड़ना चाहते हैं आर्टेम बेलाख

Leandro Issa Artem Belakh ONE162 1920X1280 36

बेंटमवेट MMA रैंकिंग्स में पांचवें स्थान पर मौजूद आर्टेम बेलाख ONE Fight Night 11: Eersel vs. Menshikov में #4 रैंक के कंटेंडर “प्रीटी बॉय” क्वोन वोन इल को हराकर पूरे डिविजन को सावधान करना चाहते हैं।

ये मैच 10 जून को बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में होगा और इस मुकाबले का ONE बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप की रेस पर गहरा असर पड़ सकता है।

दोनों फाइटर्स रैंकिंग्स के टॉप-5 में मौजूद हैं और इस मैच का विजेता फैब्रिसियो “वंडर बॉय” एंड्राडे को चैलेंज करने के एक कदम करीब पहुंच जाएगा।

वर्ल्ड चैंपियनशिप की रेस के बजाय बेलाख का ध्यान इस मैच को देख रहे लाखों लोगों के लिए इसे यादगार बनाना है।

जब उनसे पूछा गया कि क्वोन के साथ उनकी परफेक्ट फाइट कैसी होगी, इस पर उन्होंने साधारण जवाब दिया।

बेलाख ने कहा:

“परफेक्ट फाइट वो होगी, जो फैंस के अंदर उत्साह भरे, इससे ज्यादा भला और क्या बात मायने रख सकती है? मुझे अपनी जीत का पूरा भरोसा है और ये शानदार फाइट होगी।”

रूसी स्टार ने ONE 162 में अपना प्रोमोशनल डेब्यू किया था, जहां उन्होंने दिग्गज ब्राजीलियाई एथलीट लिएंड्रो ईसा पर बड़ी जीत दर्ज की थी।

ONE डेब्यू और उससे पहले किए गए शानदार प्रदर्शन ने रूसी एथलीट को डिविजन के सबसे खतरनाक फाइटर्स में से एक बना दिया था।

27 वर्षीय स्टार का अभी रुकने का कोई मन नहीं है। वो आने वाले कई सालों तक ONE फैंस को उत्साहित करते रहना चाहते हैं। उनका लक्ष्य वर्ल्ड चैंपियन बनने के सफर में ज्यादा लोगों को MMA से जोड़ना है।

बेलाख ने कहा:

“मैं ONE का हिस्सा बनकर खुश हूं और हर एक फाइट में ONE का प्रतिनिधित्व करने को लेकर गौरवान्वित महसूस करता हूं। मुझे मनोरंजक और यादगार फाइट्स का हिस्सा बनना पसंद है। मैं फाइट करते हुए अधिक लोगों को इस खेल से जोड़ना चाहता हूं। मैं भविष्य में चैंपियन बनकर लोगों के लिए फाइट्स को यादगार बनाना चाहता हूं क्योंकि ये फाइट्स ज्यादा लोगों तक इस खेल को पहुंचाएंगी और यही मेरा लक्ष्य है।”

https://www.instagram.com/p/CkIDSnwPeEE/

आर्टेम बेलाख ने क्वोन वोन इल के खिलाफ रणनीति के बारे में बात की

ONE वर्ल्ड चैंपियनशिप की रेस में शामिल होने से पहले आर्टेम बेलाख को 10 जून को क्वोन वोन इल की चुनौती से पार पाना होगा।

वो और उनकी टीम “प्रीटी बॉय” और उनकी खतरनाक स्ट्राइकिंग से अवगत हैं। दक्षिण कोरियाई स्टार ने अभी तक ONE में अपनी सभी जीत नॉकआउट से दर्ज की हैं।

बेलाख अपने प्रतिद्वंदी के स्टैंड-अप गेम से वाकिफ हैं और कहते हैं कि ये मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स है और यहां कई क्षेत्रों में अच्छा होना उन्हें बड़ी जीत दिलाएगा।

उन्होंने कहा:

“मुझे ये बाद दूसरों से अलग साबित करती है कि मैं एक यूनिवर्सल फाइटर हूं। मैं स्टैंड-अप और ग्राउंड गेम में भी फाइट कर सकता हूं। मैं एल्बो और नी स्ट्राइक्स का इस्तेमाल करना जानता हूं। वो एक अच्छे फाइटर हैं और इस डिविजन में एक कठिन प्रतिद्वंदी हैं, लेकिन मैं उन्हें इस डिविजन पर अपनी छाप छोड़ने के सुनहरे अवसर के रूप में देख रहा हूं।”

https://www.instagram.com/p/CkDg5IZJc8b/

बेलाख और Tiger Muay Thai में उनके कोच ने ONE Fight Night 11 के लिए तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

कड़ी मेहनत और वर्ल्ड-क्लास ग्रैपलिंग के कारण उनका इस अहम मुकाबले से पूर्व आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है।

उन्होंने कहा:

“मैंने कई प्लान तैयार किए हैं, जो इस बात पर निर्भर करेंगे कि फाइट किस दिशा में जा रही है और मैं हर स्थिति के लिए 110 प्रतिशत तैयार रहूंगा। मैंने अगर ग्रैपलिंग की तो मेरे कोच को भरोसा है कि मुझे सबमिशन से जीत मिलेगी। मेरे विरोधी का स्ट्राइकिंग गेम अच्छा है, लेकिन MMA के बारे में हम सभी जानते हैं कि ये खेल स्ट्राइकिंग और ग्राउंड गेम के मिश्रण से बना है। मैं जानने को उत्साहित हूं कि उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर मेरे लिए क्या प्लान तैयार किया है। मैं और मेरी टीम जीत दर्ज करने के लिए तैयार है।”

न्यूज़ में और

Oumar Kane Marcus Almeida ONE Fight Night 13 63
Kiamran Nabati Nong O Hama ONE Friday Fights 81 13
Luke Lessei Eddie Abasolo ONE Fight Night 19 12 scaled
AnissaMeksen JackieBuntan 1200X800
Johan Estupinan Zakaria El Jamari ONE Fight Night 25 2
Rodtang Jitmuangnon Denis Puric ONE 167 151
John Lineker Alexey Balyko ONE Fight Night 25 41
Alexis Nicolas Regian Eersel ONE Fight Night 25 82
Alexis Nicolas Regian Eersel ONE Fight Night 25 41
John Lineker Alexey Balyko ONE Fight Night 25 23
Yod IQ Or Pimolsri Abdulla Dayakaev ONE Friday Fights 82 42
AlexisNicolas RegianEersel ONEFightNight25 Faceoffs 1920X1280