महान सबमिशन ग्रैपलर गॉर्डन रायन ने ONE Championship को जॉइन किया

एक और महान मार्शल आर्टिस्ट ने ONE Championship को जॉइन कर लिया है।
सोमवार, 22 मार्च को ONE Championship के चेयरमैन और CEO चाट्री सिटयोटोंग ने पुष्टि की कि महान सबमिशन ग्रैपलिंग स्टार गॉर्डन “द किंग” रायन ने ONE के साथ डील साइन कर ली है।
BREAKING NEWS: Gordon Ryan has signed with ONE Championship for both mixed martial arts and submission grappling! As the…
Posted by Chatri Sityodtong on Monday, March 22, 2021
रायन की गिनती दुनिया के सबसे महान सबमिशन ग्रैपलर्स में की जाती है।
25 वर्षीय अमेरिकी एथलीट ने अपने करियर में कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम की हैं। 3 बार ADCC वर्ल्ड चैंपियन, 3 बार IBJJF नो-गी वर्ल्ड चैंपियन और 4 बार एडी ब्रावो इन्विटेशनल चैंपियन रहे हैं।
अब रायन सर्कल में उतरने के लिए तैयार हैं, जहां वो सबमिशन ग्रैपलिंग में परफॉर्म करेंगे और अपना मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स डेब्यू भी करेंगे।
ऐसा करते हुए रायन Danaher Death Squad में अपने टीम मेंबर गैरी “द लॉयन किलर” टोनन की राह पर आगे बढ़ सकते हैं।
टोनन ने ONE में अपने पहले मैच यानी मई 2017 में पूर्व ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन शिन्या “टोबीकन जुडन” एओकी को प्रोमोशन के सबसे पहले ग्रैपलिंग सुपर-मैच में मात दी थी।
“द लॉयन किलर” ने मार्च 2018 में अपना मिक्स्ड मार्शल डेब्यू किया और अभी तक अपनी सभी 6 प्रोफेशनल बाउट्स को जीत चुके हैं, उनमें से 5 प्रतिद्वंदियों को फिनिश किया और फिलहाल #3 रैंक के फेदरवेट कंटेंडर हैं।
अभी रायन के डेब्यू की तारीख सामने नहीं आई है इसलिए ज्यादा जानकारी पाने के लिए ONEFC.com को फॉलो करते रहिए।
ये भी पढ़ें: “ONE on TNT II” में हुए बड़े बदलाव, आदिवांग, टॉड और ब्रूक्स को मिली जगह