ऋतु फोगाट ने जबरदस्त वापसी कर मेंग बो पर बड़ी जीत हासिल की

Ritu Phogat Meng Bo 1920X1280 EMPOWER 18

ऋतु “द इंडियन टाइग्रेस” फोगाट ने ONE: EMPOWER के ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री के क्वार्टरफाइनल मैच में मेंग बो को हराकर दिखा दिया है कि वो एलीट लेवल की एथलीट्स को हराने की काबिलियत रखती हैं।

पहला राउंड भारतीय सुपरस्टार के लिए मुश्किल भरा रहा, लेकिन उन्होंने जबरदस्त वापसी करते हुए इस मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मुकाबले के आखिरी दोनों राउंड्स में अपना दबदबा बनाकर रखा।

पहले राउंड में फोगाट अपनी विरोधी का आसान शिकार नहीं बनना चाहती थीं इसलिए उन्होंने मेंग से दूरी बनाए रखने पर जोर दिया। इसके बावजूद चीनी एथलीट खतरनाक तरीके से राइट हैंड को लैंड करवाने में सफल रहीं।

मेंग का टेकडाउन डिफेंस शानदार रहा और इस बीच उनका राइट हैंड उनकी विरोधी के जबड़े पर जाकर लैंड हुआ, जिससे फोगाट लड़खड़ाने लगी थीं।

उन्होंने कई और स्ट्राइक्स लगाकर मैच को फिनिश करने की कोशिश की, लेकिन जब ग्राउंड गेम में उन्होंने आर्मबार लगाने की कोशिश की तो फोगाट को बच निकलने का मौका मिल गया।

दूसरे राउंड में “द इंडियन टाइग्रेस” ने अपनी विरोधी को मैट पर गिराकर बढ़त बनाई। मेंग के आर्मबार से बचते हुए फोगाट ने दमदार ग्राउंड-एंड-पाउंड अटैक किया। उन्होंने कई नी और एल्बो स्ट्राइक्स के साथ पंच भी लगाए।

मेंग अभी भी मैच में डटी हुई थीं, लेकिन उनकी स्टैंड-अप गेम में वापसी के बाद स्पष्ट नजर आने लगा था कि फोगाट के पंचों ने उनकी बॉडी पर गहरा प्रभाव छोड़ा है।

Ritu Phogat Meng Bo 1920X1280 EMPOWER 12.jpg

अंतिम राउंड में भी फोगाट का शानदार मोमेंटम जारी रहा। Tiger Wang जिम की स्टार ने शुरुआत में सटीक टाइमिंग के साथ फ्रंट किक को लैंड कराया, लेकिन उसके बाद राउंड में केवल भारतीय एथलीट की ओर से अटैक होते देखा गया।

“द इंडियन टाइग्रेस” ने मेंग को सर्कल वॉल से सटे रहने के दौरान मैट पर गिराया, साइड कंट्रोल हासिल किया और उसके बाद निरंतर नी और एल्बो स्ट्राइक्स लगानी जारी रखीं।

Ritu Phogat Meng Bo 1920X1280 EMPOWER 4.jpg

इससे पहले फोगाट को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था, लेकिन अब भारतीय स्टार ने टूर्नामेंट में जीत की प्रबल दावेदारों में से एक को हरा दिया है। Evolve टीम की स्टार का रिकॉर्ड अब 6-1 का हो गया है और अब उन्होंने खुद को डिविजन की टॉप कंटेंडर्स में से एक के रूप में साबित किया है।

ये भी पढ़ें: ONE: EMPOWER – सभी फाइट्स के लाइव रिजल्ट्स और हाइलाइट्स

न्यूज़ में और

Rodtang Jitmuangnon Danial Williams ONE on TNT I
Ryogo Takahashi Oh Ho Taek ONE on Prime Video 2
Zhang Peimian Jonathan Di Bella ONE162 1920X1280 14
Jimmy Vienot Niclas Larsen ONE 162
Zebaztian Kadestam Iuri Lapicus ONE on Prime Video 1 1920X1280 1
Martin Nguyen Ilya Freymanov ONE on Prime Video 2
Alex Silva Gustavo Balart ONE 162
ONE Bantamweight Muay Thai World Champion Nong-O Hama
Regian Eersel Sinsamut Klinmee
Seksan Or Kwanmuang Silviu Vitez ONE Friday Fights 9
Regian Eersel Sinsamut Klinmee faceoff
Itsuki Hirata Lin Heqin ONE on Prime Video 1 1920X1280 15