Meng_Bo hero 1200x1165 1
रिलीज़ किए गए

मेंग बो

भार सीमा
124.3 LBS / 56.4 KG
हाइट
5'4" FT / 164 CM
देश
आयु
29 Y
टीम
Tiger Wang Gym

मेंग बो के बारे में

2 बार की चीनी मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स चैंपियन मेंग बो की उम्र भले ही ज्यादा ना हो, लेकिन उन्हें मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में करीब एक दशक का अनुभव हो चला है। उनकी शुरुआत 13 साल की उम्र में टायक्वोंडो के साथ हुई थी, बाद में उन्होंने सांडा भी सीखा और जल्द ही अपने क्षेत्र की चैंपियन बनीं।

जब मेंग 18 साल की थीं, तो उन्होंने शियान मार्शल आर्ट्स यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया, जहां बो की साथियों ने उन्हें प्रोफेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट बनने की सलाह दी। अगले 5 सालों तक उन्होंने टूर्नामेंट्स में हिस्सा लिया और 13-5 का रिकॉर्ड बनाया, जिसमें 8 जीत रीजनल चीनी प्रोमोशंस में टॉप फाइटर्स के खिलाफ रही।

मेंग के जबरदस्त रिकॉर्ड और तगड़े फिनिशिंग रेट की वजह से ONE Championship की नजरें उन पर पड़ीं। उनके पास ग्लोबल स्टेज पर अपनी धाक जमाने का मौका है और शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड टाइटल जीतना चाहती हैं।

ONE Championship रिकॉर्ड्स

इवेंट के रिजल्ट्स

रिजल्ट खेल तरीका राउंड तरीका और राउंड प्रतिद्वंद्वी प्रतिद्वंद्वी और इवेंट देश तारीख इवेंट
हार
MMA
सर्वसम्मत निर्णय UD
राउंड 3 (5:00)
MMA सर्वसम्मत निर्णय
राउंड 3 (5:00)
राउंड 3 (5:00) Xiong_Jing_Nan avatar 500x345 1
जिओंग जिंग नान
चीन
चीन
ONE Friday Fights 100
जीत
MMA
सर्वसम्मत निर्णय UD
राउंड 3 (5:00)
MMA सर्वसम्मत निर्णय
राउंड 3 (5:00)
राउंड 3 (5:00) Chihiro_Sawada avatar 500x345 3
चिहीरो सवाडा
जापान
जापान
ONE Fight Night 27
हार
MMA
सबमिशन SUB
राउंड 1 (2:09)
MMA सबमिशन
राउंड 1 (2:09)
राउंड 1 (2:09) Ayaka_Miura avatar 500x345 1
अयाका मियूरा
जापान
जापान
ONE Fight Night 16: Haggerty vs. Andrade
जीत
MMA
सर्वसम्मत निर्णय UD
राउंड 3 (5:00)
MMA सर्वसम्मत निर्णय
राउंड 3 (5:00)
राउंड 3 (5:00) Dayane_Cardoso avatar 500x345 1
डयाने कार्डोसो
ब्राजील
ब्राजील
ONE FIGHT NIGHT 9: NONG-O VS. HAGGERTY
जीत
MMA
नॉकआउट (KO) KO
राउंड 1 (0:24)
MMA नॉकआउट (KO)
राउंड 1 (0:24)
राउंड 1 (0:24) Jenelyn_Olsim avatar 500x345 2
जेनेलिन ओलसिम
फिलीपींस
फिलीपींस
ONE 164: PACIO VS. BROOKS
हार
MMA
सबमिशन SUB
राउंड 2 (3:45)
MMA सबमिशन
राउंड 2 (3:45)
राउंड 2 (3:45) Tiffany_Teo avatar 500x345 1
टिफनी टियो
सिंगापुर
सिंगापुर
HEAVY HITTERS

विश्लेषण

जीत - 6
हार - 4
2
नॉकआउट (KO) KO
0
1
तकनीकी नॉकआउट (TKO) TKO
0
0
सबमिशन SUB
2
3
सर्वसम्मत निर्णय UD
2

फिनिश रेट

फिनिश
3
फिनिश रेट
50%
जीत
6
टोटल बाउट्स
10

बाउट का समय

बाउट का औसत समय
06m : 48s
कुल समय
1h : 08m : 02s