‘ONE On TNT I’ में ‘रग रग’ को मिला नया प्रतिद्वंदी, अलाज़ोव Vs. केह्ल मैच कार्ड में शामिल

Alain Ngalani Oumar Kane ONE UNBREAKABLE III 1920X1280 24

ONE Championship की उत्तर अमेरिकी प्राइम-टाइम टेलीविजन पर वापसी में 24 घंटे से भी कम समय बचा है। लेकिन उससे पहले “ONE on TNT I” के लीड कार्ड में आखिरी समय पर बड़ा बदलाव किया गया है।

MMA heavyweight stars “Reug Reug” Oumar Kane and Alain Ngalani fight at ONE: UNBREAKABLE II

सेनेगली रेसलिंग स्टार “रग रग” ओमार केन का सामना अब हेवीवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मुकाबले में यूरोपियन किकबॉक्सिंग स्टार पैट्रिक “बिग स्विस” श्मिड से होगा।

केन का सामना इससे पहले ईरानी रेसलिंग चैंपियन मेहदी बार्घी से होने वाला था, वहीं श्मिड की भिड़ंत ONE Super Series किकबॉक्सिंग बाउट में सर्बियाई नॉकआउट आर्टिस्ट राडे ओपाचिच से होनी थी।

बार्घी और ओपाचिच को स्वास्थ्य संबंधी कारणों के चलते अपना नाम कार्ड से वापस लेना पड़ा है।

इसी कारण “ONE on TNT I” के लीड कार्ड के शुरुआती मुकाबले में श्मिड अब “रग रग” के मोमेंटम को बिगाड़ने का प्रयास करेंगे।

Two-time K-1 World Champion Chingiz Allazov joins ONE Championship

किकबॉक्सिंग फैंस ओपाचिच vs. श्मिड मैच को मिस नहीं करना चाहते थे, लेकिन अब उन्हें उसकी जगह पर 2 बेहतरीन फेदरवेट एथलीट्स की भिड़ंत देखने को मिलेगी।

जनवरी में ONE को जॉइन करने वाले 2 बार के K-1 वर्ल्ड चैंपियन चिंगिज़ अलाज़ोव अपने ONE डेब्यू में एनरिको “द हरिकेन” केह्ल का सामना करेंगे।

अलाज़ोव का रिकॉर्ड 56-4-1 का है और अपने करियर की 35वीं नॉकआउट जीत दर्ज करने और ONE Super Series फेदरवेट किकबॉक्सिंग रैंकिंग्स में जगह बनाने को बेताब हैं।

ऐसा करने के लिए उन्हें K-1 World Max टूर्नामेंट चैंपियन केह्ल को मात देनी होगी। जर्मन स्टार का रिकॉर्ड 50-15-2 का है, एक तरफ उन्हें एक मजनोरंजक एथलीट तो दूसरी तरफ खतरनाक फाइटर भी माना जाता है।

यहां देखिए “ONE on TNT I” में किस एथलीट का सामना किससे होने वाला है।

German kickboxer Enriko Kehl flexes hard following his win over Armen Petrosyan

 “ONE on TNT I” का मेन कार्ड

  • (c) एड्रियानो मोरेस vs. डिमिट्रियस जॉनसन (ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड टाइटल)
  • एडी अल्वारेज़ vs. यूरी लापिकुस (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – लाइटवेट)
  • रोडटंग जित्मुआंगनोन vs. डेनियल विलियम्स (मॉय थाई – कैच वेट 61.5 किलोग्राम)

 “ONE on TNT I” का लीड कार्ड

  • टायलर मैकग्वायर vs. रेमंड मागोमेडालिएव (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – वेल्टरवेट)
  • चिंगिज़ अलाज़ोव vs. एनरिको केह्ल (किकबॉक्सिंग – फेदरवेट)
  • ओमार केन vs. पैट्रिक श्मिड (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – हेवीवेट)

ये भी पढ़ें: अल्वारेज़ vs लापिकुस मुकाबले पर ONE Championship सुपरस्टार्स की राय

किकबॉक्सिंग में और

Yodlekpet AnarMammadov 1920X1280 scaled
kanaNadaka
Takeru Segawa Denis Puric ONE 173 41 scaled
Superbon Masaaki Noiri ONE 173 26 scaled
Yuki Yoza Superlek ONE 173 18 scaled
Nadaka Numsurin Chor Ketwina ONE 173 33 scaled
Superbon Masaaki Noiri ONE 173 22 scaled
Superbon MasaakiNoiri Faceoff 1920X1280 scaled
ONE 173 Press conference September 2025 21 scaled
1435 scaled
ONE173 0328 scaled
Rodtang Jitmuangnon Takeru Segawa ONE 172 127 scaled